Find the Latest Status about हक़ीक़त रमैया जिंदाबाद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हक़ीक़त रमैया जिंदाबाद.
Harishchandra King
White मारुति सुजुकी अस्थाई व स्थाई मजदूर संघ – संगठित संघर्ष की नई इबारत 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 नमस्कार साथियों, मारुति सुजुकी अस्थाई यूनियन संघ, आप सभी को संघर्ष के इस निर्णायक मोड़ पर लाल सलाम! 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 30 तारीख – एकजुटता का दिन 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 साथियों, 30 तारीख को मानेसर IMT में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने आंदोलन को मजबूती देनी है। यह हमारी एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई का महत्वपूर्ण दिन है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 संगठन के निर्देश – तैयारी और अनुशासन आवश्यक 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 ✔ कंपनी की यूनिफॉर्म – यदि आपके पास है, तो साथ लेकर आएं। ✔ कंबल अवश्य लाएं – ठंड को ध्यान में रखते हुए, क्योंकि आंदोलन एक या दो दिन तक भी जारी रह सकता है। ✔ अनुशासन और संयम – हमें अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से आगे बढ़ाना है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 आपका सहयोग – हमारी ताकत 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 जो साथी दूर से आ रहे हैं, उनके लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। आप निश्चिंत होकर भाग लें, लेकिन कंबल अवश्य साथ लाएं। भ्रम से बचें – संगठित रहें कुछ असमाजिक तत्व आपको भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह आंदोलन हम सभी के हक और सम्मान की लड़ाई है। हम एकजुट रहेंगे, संगठित रहेंगे और अपने अधिकार लेकर रहेंगे। हमारा संकल्प जब तक मारुति के प्लांट में अस्थाई मजदूरों को प्राथमिकता नहीं मिलती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे। मजदूर एकता जिंदाबाद! संघर्ष का हर कदम – जीत की ओर! लाल सलाम! 🚩 Harishchandra paswan 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ©Harishchandra King #Sad_Status 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
#Sad_Status 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White ये कच्ची उम्र के लड़के, इश्क़ मुझे सिखाते हैं, हर गली में भंवरे बनकर, फूलों पर मंडराते हैं। साहिबा को मानकर मूरत, ख़ुद को मिर्ज़ा बताते हैं, हीर-रांझा की क़िस्सागोई में, अपने दिल बहलाते हैं। इश्क़ की हक़ीक़त से, ये नादान अनजान हैं, सिर्फ़ कलियों की ख़ुशबू तक, इनके अरमान हैं। हमने सदियों इश्क़ के हरम में, वक़्त गुज़ारे हैं, सब्र-ए-इश्क़ का मतलब, इनसे बेहतर समझे हैं। ये कच्ची उम्र के लड़के, इश्क़ को खेल समझते हैं, हर दर्द-ए-दिल को, बस अफ़साना कहते हैं। इश्क़ की राहों में, सब्र का इम्तिहान होता है, हर आशिक़ का दिल, सच्चे इश्क़ का मक़ाम होता है। इनकी मोहब्बत में, गहराई की कमी है, सिर्फ़ बाहरी चमक-धमक, दिलों में नर्मी है। इश्क़ की असलियत, तजुर्बे से समझ आती है, हर दिल में मोहब्बत की, अलग ही कहानी बसी है। ये कच्ची उम्र के लड़के, इश्क़ मुझे सिखाते हैं, पर इश्क़ की गहराई को, कहां ये समझ पाते हैं। हमने इश्क़ में सब्र और वफ़ा के क़िस्से लिखे हैं, इनकी मोहब्बत में, बस ख़्वाबों के सिलसिले हैं। ©theABHAYSINGH_BIPIN #moon_day ये कच्ची उम्र के लड़के, इश्क़ मुझे सिखाते हैं, हर गली में भंवरे बनकर, फूलों पर मंडराते हैं। साहिबा को मानकर मूरत, ख़ुद को मिर्ज़
#moon_day ये कच्ची उम्र के लड़के, इश्क़ मुझे सिखाते हैं, हर गली में भंवरे बनकर, फूलों पर मंडराते हैं। साहिबा को मानकर मूरत, ख़ुद को मिर्ज़
read moreNikhil Kumar Singh
Unsplash इंकलाब जिंदाबाद ©Nikhil Kumar Singh #camping इंकलाब जिंदाबाद कंपनी इमोजी, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#camping इंकलाब जिंदाबाद कंपनी इमोजी, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
read moreअदनासा-
बापू की बोझिल सांसें शायरी में कहती है...... ज़मीन जहान से मैं हो चुका हूं फ़ना अब नही रहा वह ज़माना भला कैसे कह दूं हक़ से हक़ीक़त है क्या और क्या है फ़साना सुना है मैंने हुकूमत हांसील है चंद सफ़ेद लिबासी मुजरिमों को जो सीखाते है वतन परस्ती और सीखाते किसे कब है फँसाना ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳Nojoto App #हिंदी #सियासत #हक़ीक़त #फ़साना #ज़माना #फँसाना #राजनीति #Instagram #Facebook #अदनासा शायर
नवनीत ठाकुर
इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक, दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला। जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता, जैसे काग़ज़ पर गिरा, पानी का असर निकला। अरमान सजे थे जिनसे रोशन मेरी दुनिया, वो चिराग़ जला लेकिन हवा का असर निकला। मिलन की घड़ी आई तो जुदाई के साए थे, जिसे चाहा था अपना, वो भी बेख़बर निकला। ख़्वाबों की हक़ीक़त में जो देखा था कभी हमने, आईना दिखाया तो हर शक्ल बदल निकला। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक, दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला। जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता, जैसे का
#नवनीतठाकुर इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक, दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला। जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता, जैसे का
read moreHarshvardhan असरार जौनपुरी
मुनीर नियाज़ी हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा'दा निभाना हो उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो हमेशा द
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White यूहीं बात क्यों ना करते तुम, जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम। रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो, हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम। जब दिलरुबा तुम मेरी ही हो, नज़रों से क्यों ना इशारे करते तुम। मेरी हर खुशी से जुड़े हो जो, फिर मुलाक़ात क्यों ना करते तुम। तुम्हें पता है, तुमसे मोहब्बत है, फिर मुझपर ऐतबार क्यों ना करते तुम। माना कि दुनिया साथ नहीं देती, लेकिन खुद को क्यों हार मानते तुम। दिल की बातें जो तुम समझते हो, अपने जज़्बात क्यों छुपाते तुम। तुम मेरे जहां का हिस्सा हो, फिर करीब आकर क्यों ना रहते तुम। बंदिशें तोड़ने का हौसला रखो, इस दिल के अरमान क्यों रोकते तुम। जिंदगी संग गुजारने का ख्वाब है, फिर साथ में क्यों ना चलते तुम। दुनिया के डर को भूलो ज़रा, अपने सपनों को उड़ान क्यों ना देते तुम। सिर्फ तुम्हारा ही नाम है लबों पर, फिर मेरा हिस्सा क्यों ना बनते तुम। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes यूहीं बात क्यों ना करते तुम, जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम। रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो, हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।
#sad_quotes यूहीं बात क्यों ना करते तुम, जज़्बात जाहिर क्यों ना करते तुम। रोज़ सपनों में आकर मुस्काते हो, हक़ीक़त में पास क्यों ना आते तुम।
read more