Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चाहता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चाहता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चाहता.

    LatestPopularVideo

Prashant Katiyar

दरिया-ऐ-इश्क में सीधा बह नही पाता
चाहता हुँ ,चाहता हुँ मगर कह नही पता। #चाहता_हुँ

Anvesh Mishra Mukul

कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ,
पर कुछ समझ नही आता है।
जाना तो तुझसे बहुत दूर चाहता हूँ,
पर हर रास्ता तुम तक ले जाता है।

माना न रहेंगे हम जैसे है आज अभी
माना न तू वैसा है जैसा मेरे आगे बनना चाहता है,
माना ये बात महज़ बात बन दफ़न हो जाएगी सीने में कहीं
माना हर रात तेरे रुख्सार का दीदार कहाँ हो पाता है। #चाहताहूँ

Vikas Sahni

#चाहता_हूँ
वादा कभी किया नहीं परंतु निभाना चाहता हूँ,
देर न हो इसलिए इससे पहले पाना चाहता हूँ।

होने से सिर्फ़ सहचरी संचार नहीं हो सकता है
जीवनभर,तुझे  अत: अपना बनाना चाहता हूँ।।
                                   ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #चाहता_हूँ____विकास_साहनी

#SongOfLove

ManPreet SingH

चाहता_hu_bs_teRa_satH😍

read more
चाहूँगा मै तेरा साथ बस वहा तक..
हीर भी न गई हो रांझे के साथ..जहाँ तक.. #चाहता_hu_bs_teRa_satH😍

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मैं होके नदी,
डूब जाना चाहता हूं,
 समुंदर कि गहराई में,
जहां मैं खुद को मिटा भी दूं और
नया वजूद पा भी लूं। #feather #सांझ_शैलेश #चाहताहूँ

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मैं होके नदी,
डूब जाना चाहता हूं,
 समुंदर कि गहराई में,
जहां मैं खुद को मिटा भी दूं और
नया वजूद पा भी लूं।
 #वजूद #चाहता_हूं #yqbesthindiquotes #yqhindi

prayag raj

तेरा हाट कभी नही छोड़ना चाहताहूँ

read more
Love and Courage  ये हाट कभी नही छोड़ना चाहता हूँ
तू तो है ही मेरी मगर मैतो गेरो को भो अपना बताता हूँ
तू खुश रहे इसलिए में भी मुस्कराता हूँ
सब कहते हैं कितना खुस नशीब हैं
मगर उन्हे कहा पता कि में अपने गमो के आशु भी न समेटे पता हूँ तेरा  हाट कभी नही छोड़ना चाहताहूँ

Gumnam Shayar Mahboob

किसी को लौट आने का मत वास्ता दीजिए
जो जाना चाहता है उसे रास्ता दीजिए #लौटने #वास्ता #जाना #चाहता_है 
#रास्ता #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

kumaarkikalamse

रख हाथ दिल पर तेरे इजाज़त  माँगना चाहता  हूँ,
मिल कर तुझसे, तुझे  तुझसे मिलवाना चाहता  हूँ! 

तू  भूल  जाए  सब  मैं  बस  इतना  सा  चाहता  हूँ, 
तुझे याद रहूँ एक मैं, मैं उम्र भर बस यह चाहता हूँ! 

                                               #kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #उम्र #याद #चाहता_हूँ

Gumnam Shayar Mahboob

मैं थोडा़ सुकून पाना चाहता हूं
सच कहूं तो गांव जाना चाहता हूं  #थोड़ा #सुकून #गांव #जाना #चाहता_हूँ 
#गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile