Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिम्मेदारी का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिम्मेदारी का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिम्मेदारी का पर्यायवाची.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

Urvashi Kapoor

जिम्मेदारी का अहसास

read more

Anita Subhash Deshmukh

*जिम्मेदारी का बोझ*

read more
*जिम्मेदारी का बोझ.....*

चैन की नींद भी न वो सोते हैं,
कल की सोच में कई फसल उम्मीद की बोते हैं।
 पल पल मरकर भी जीतें हैं  वो रोज,
*जिन पर होता है जिम्मेदारी का बोझ,*

धूप की तपन में चेहरा झुलस जाता है,
काम के दबाव में  दिमाग पूरा उलझ जाता है। 
शरीर के कई हिस्से में भी आ जाती  है मोच,
ठोकर खाकर भी सम्हलता है वो,
*जिन पर होता है जिम्मेदारी का बोझ।*

 अपनों के चेहरे पर लाने को मुस्कुराहट,
अपनी कई इच्छाओं का दमन कर जाते है,
सुबह जल्दी निकलने की फिक्र में,
 कभी खाली पेट ही निकल जाते हैं,
रहती हमेशा उन्हें कामयाबी के राह की खोज,
एक पल को आराम न करता,
*जिन पर होता है जिम्मेदारी का बोझ*

 
चाहे दुख के बादल भी छा जाये,
हरपल ही हँसते है वो,
परिवार के दिलों में ताउम्र,
बसते है वो। 
लाख गाली खाते बॉस से फिर भी,
न रखते कभी गलत सोच,
वजन की बेड़ियाँ  बांधकर चलते,
* जिन पर  होता है जिम्मेदारी का बोझ।*

*....✍️अनिता सुभाष देशमुख* *जिम्मेदारी का बोझ*

PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'

जब तक जिम्मेदारी का #जिम्मेदारी #एहसास #इसां #खास #शायरी

read more

Sarita Kumari Ravidas

#achievement जिम्मेदारी का बोझ #कविता

read more

Jogendra Singh writer

nojoto ka पर्यायवाची #Light

read more
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची  क्या है
Answer in comment section

©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची

#Light

Sumit Kumar

जवाबदारी और जिम्मेदारी का बोझ..

read more
जब जवाबदारी और जिम्मेदारी का

बोझ कंधों पर आता है,

तब रूठने और थकने का 

अधिकार ख़त्म हो जाता है..

©Sumit Kumar जवाबदारी और जिम्मेदारी का बोझ..

अल्फाज़

पुरुष का दूसरा नाम जिम्मेदारी #Poetry

read more
अगर पुरुष को कोई दूसरा नाम देना हो तो दे सकते हैं जिम्मेदारी, 
 आखिर यही तो है जिसे उसे जिंदगी भर निभानी हैll

और सच कहूं तो वह जब तक इसे निभाएगा, तब तक सम्मान पाएगा, 
और जिस दिन मुंह से निकली ना उस दिन पिछला सारा भुला दिया जाएगा!! 

 उसकी जिम्मेदारियों को समझो ऐसे, घर में अकेली मां का संतान है कोई, 
घर के कर्जे का भुगतान है कोई, किसी को बाजार ने मिलकर गिराया, 
 और कोई बन कर रह गया बस दुकान का किराया ll

किसी को लोगों के तानों ने मारा, और किसी को महंगे दिल ने नकारा ll
कोई शहर में जाकर थोड़ा कमा रहा, तरक्की कम उम्र ज्यादा गंवा रहा!! 

जब कहना हो पुरुष को बुरा तो न जाने क्या क्या बोला जाता है, 
उसकी खूबियों को तो बस अंको में तोला जाता है !! 

और वह चाहता क्या है, और सोचता है क्या, यह पूछने उससे कौन आता है, 
 पहला प्रश्न तो आखिर सबका एक ही है

"आखिर लड़का कितना कमाता है"

©विनोद जोशी पुरुष का दूसरा नाम जिम्मेदारी

mangalviras

#rush सफर जिम्मेदारी यों का #प्रेरक

read more

Narendra Vyas

जिम्मेदारी #जिम्मेदारी #ज़िन्दगी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile