Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिल जाओ तुम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिल जाओ तुम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिल जाओ तुम.

    LatestPopularVideo

KUMAR SHIVAM

मिल जाओ तुम मिल जाएं दुनिया #Photos #Life

read more
जिन्दगी मे, हर दौर देखें है हमने। आज। वो दौर भी देख लिया जिसकी जिंदगी से उम्मीद नहीं थी.............

©KUMAR SHIVAM मिल जाओ तुम मिल जाएं दुनिया 

#Photos

raksha yadav

कभी जो रास्ते में मिल जाओ तुम..... 28/09/2021

read more
कभी जो रास्ते में टकरा जाओ तो ,तुम दूसरी ओर मत मुड़ जाना |
तुम हमारी अधूरी कहानी के किस्से कभी सरेआम न सुनाना  |
  मुझपे क्या बीती तुम मेरी आँखों को देख के समझ जाना |
प्यार जो आये मुझपे तो अपनी आँखों को थोड़ा भिगोकर,मुझे नहीं ,अपनी अर्धांगिनी को ही गले लगाना |
 कुछ बदल चुकी होंगीं मैं, तुम मेरी आँखों को देख के मुझे पहचान जाना |
और हाँ नजरें जो झुका लू मैं, तब भी तुम मुझे ही देखते 
रह जाना |
 हो सकता हैं,जल्दी हो तुम्हे लेकिन बीते लम्हों की खातिर थोड़ी देर  को रूक जाना |
तुम्हारी खुशी के लिए जमाने से लड़ी थी मैं, तो एक आखिरी बार मेरी खातिर तुम बेवजह ही ,मेरे लिए मुस्कुराना |
एक आखरी विनती हैं तुमसे, मुझसे तो न निभा सके लेकिन इस बार पूरी ईमानदारी से  रस्में-वफ़ा निभाना |
अपने बच्चों को सुनाओ जो परियों की कहानी तुम, तो वो परी बस मुझे ही बनाना |
कभी जो रास्ते मे टकरा जाओ तो, तुम दूसरी ओर मत मुड़ जाना |
                                                                        RY

©raksha yadav कभी जो रास्ते में मिल जाओ तुम..... 
28/09/2021

Raushan Raj

बस एक बार मिल जाओ तुम इंतजार तुम्हारा आज भी है।। #कविता

read more

इकराश़

बस मिल जाओ तुम, और जानां सब ठीक हो जाएगा। © इकराश़ #yqbaba #yqdidi #इकराश़नामा #शेर #गिरहें

read more
उलझने  लगा  है  जो, गिरहों में जीवन,
मिलो तुम मुझे और सुलझा ही अब दो। बस मिल जाओ तुम, और जानां सब ठीक हो जाएगा।

© इकराश़


#YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #शेर #गिरहें

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

चौकड़िया छन्द सावन आता मन को भाता , सबका मन बहलाता । साथी होता साथ नहाता , मन मेरा हर्षाता ।। आँगन में ये गिरती बूदें , तन की प्यास बुझाता । #कविता

read more
चौकड़िया छन्द
सावन आता मन को भाता , सबका मन बहलाता ।
साथी होता साथ नहाता ,  मन मेरा हर्षाता ।।
आँगन में ये गिरती बूदें , तन की प्यास बुझाता ।
साजन बिन ये दिल मेरा  , रह रह कर घबराता ।।

जबसे दूर गये है साजन , सूना लगता आँगन ।
साजन बिन सब लगता सूना , कैसे देखूँ दरपन ।।
भूली बैठी हूँ मैं सब कुछ , किसको कहते जीवन ।
आओ आकर अब मिल जाओ , तुमको कैसी अड़चन ।।

०५/०७/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR चौकड़िया छन्द
सावन आता मन को भाता , सबका मन बहलाता ।
साथी होता साथ नहाता ,  मन मेरा हर्षाता ।।
आँगन में ये गिरती बूदें , तन की प्यास बुझाता ।

Poetry Of SJT

हो गया तू कहा गुम मेरी नजरों से तेरे बिन मेरा दिल भी ये लगता नहीं । यादों की तकिये में अपना रखकर के सर , सो गया जो कभी फ़िर मैं जगता नहीं #nojotophoto

read more
 हो गया तू कहा गुम मेरी नजरों से 
तेरे बिन मेरा दिल भी ये लगता नहीं ।

यादों की तकिये में अपना रखकर के सर ,
सो गया जो कभी फ़िर मैं जगता नहीं

विवेक त्रिवेदी

👉( नैनों की व्यथा) दूर हुए जब से अंतर्मन निचोड़ रहा है खुद को चैन नही विश्राम नहीं शांति नही नैनो को यूं दूर जाना तुम्हारा स्तंभित करता है #Passion #Artist #Heart #Inspiration #lifelessons

read more
             👉( नैनों की व्यथा)

दूर हुए जब से अंतर्मन निचोड़ रहा है खुद को 
चैन नही विश्राम नहीं शांति नही नैनो को 
यूं दूर जाना तुम्हारा स्तंभित करता है मुझे
एक अहसास व  स्पर्श तुम्हारा कुरेदता है मुझे
                🔴🟠🟡🟢
मिल जाओ कहीं तुम एक बार जी भर देख तुम्हे लूं मैं
नैनो में तुम्हे बसा ,नैनो को बंद कर लूं मैं
जब किसी दिवस ,किसी पहर,फुरसत में मैं बैठू 
नैनो से निकाल तेरी स्मृतियों को बार बार मैं देखू 
                🔴🟠🟡🟢
देखू मैं तुम्हारे मृग नयन, देखू मैं तुम्हारी देह मृदुल
देखू मैं तुम्हारे पुष्प अधर ,देखू मैं तुम्हारे गौर कपोल
देखू मैं तुम्हारी वेणु नासिका,देखू मैं तुम्हारे ददिम दसन
देखू मैं तुम्हारी सर्प लटे ,देखू मैं तुम्हारा मंद चलन 
देखू मैं तुम्हारा मुस्काना,,हाथो से केश को सहलाना ,,
आंखो की झपकी बीच बीच ,सच्ची बातों को झुठलाना
                 🔴🟠🟡🟢
बस मिल जाओ तुम एक बार,तरसाओ न मेरे नैनो को 
चैन मिले,विश्राम मिले ,शांति मिले मेरे चित्त को ।। 👉( नैनों की व्यथा)
दूर हुए जब से अंतर्मन निचोड़ रहा है खुद को 
चैन नही विश्राम नहीं शांति नही नैनो को 
यूं दूर जाना तुम्हारा स्तंभित करता है

Ranu

#तुम मिल जाओ... #R

read more
️भटकने की आरज़ू किसको हैं,

जो तुम मिल जाओ तो ठहर जाऊ मैं..❤️


#R....anu #तुम मिल जाओ...

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

तुम मिल जाओ..........!

read more
ऐ हुस्न के मालिक मुझे इतना तो बता दे,
हम किस राह चले कि तुम मिल जाओ.....! तुम मिल जाओ..........!

Surender Kumar

"तुम मिल जाओ ना"

read more
बहुत हुई खामोशी... अब तुम मिल जाओ ना,
दबे पड़े है जो जज्बात... उन्हें फिर जगाओ ना,
ढूंढ रहे है जिस मंजिल को... रास्ता उसका तुम बन जाओ ना,
रूह से ना सही... परछाई से मिल जाओ ना,
अधूरी ना रह जाये ये दिल की ख्वाहिश... 
बस अब तुम मिल जाओ ना।। "तुम मिल जाओ ना"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile