Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शक्तियों से Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शक्तियों से from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शक्तियों से.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#डिजिटल शक्तियों से कटेगा कानून का फंदा #patience #Society

read more
किसी भी देश और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की सर्वाधिक आवश्यकता सर्दी है कि अपराधों पर अंकुश लगाया जाए जिससे कानून का सहारा लिया जाता है कानून तोड़ने वालों को असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए दंड दिया जाना चाहिए से संबंध में सामान्य कानून तोड़ने वाले कानून बनाने वाले दो कदम आगे ही रहे थे इतना ही नहीं है जब भी कोई कानून व्यवस्था बनाई जाती है तो वह कानून बन जाए उसका कोई ना कोई तो उसे निकाल लेते हैं

©Ek villain #डिजिटल शक्तियों से कटेगा कानून का फंदा

#patience

Ek villain

# अस्पताल की शक्तियों से झांकता जीवन दृश्य #hills #Society

read more
तीसरी लहर सामने थी और दूसरी राज्य जाना था अर्जेंट rt-pcr निकलवाने के लिए जैसे ही शहर के बड़े वीआईपी अस्पताल पहुंचा पता लगाने वाला पास के कस्बे से अप डाउन करता है और उसी आने में एक घंटा लगेगा जिंदा क्या ना करता सोचा था अब तक अस्पताल का ही एक परिक्रमा कर ले बड़े दिनों बाद एक सुंदर से अस्पताल और राष्ट्रीय भाषा में सुंदर-सुंदर बोर्ड पढ़ने को मिले बड़ी सी लंबी में दो बड़े लड़के थे एक में डॉक्टर की सूची थी जिसमें लिखा था कि किसी रोग के लिए किस प्रकार डॉक्टर से हफ्ते के किस दिन किस समय मिलना है दूसरे बोर्ड में भाव सूची 3 डायमीटर ₹500 सादा कमरा दे दो हजार एसीटोन सिंह के 3000 एसी सिंगल के 5000 क्लास रूम के 7000 और सुपर डिक्लेयर्स के ₹10000 पूरी फ्लोर पर टांगे संदेश में स्वच्छता और नैतिकता के दर्शन हुए तभी चाय की तलब हुई काउंटर नंबर 371 करने पर पता चला कि ऊपरी मंजिल में घुसने से पहले लिस्ट केवल मरीजों और डॉक्टरों के लिए है पर चढ़ते हुए देखने पर ही खाना मिलेगा विजिट के लिए ₹20 रुपए स्पेशल थाली ₹200 के अलावा कृपा करें और झूठा ना जाए नाली में वहां कुल्ला करें चालू संदेश के साथ जिंदगी प्यार की दो चार घड़ी होती है टाइप कविता संदेश भी था घंटा भर भी चुका था अपन बोर्ड पढ़ते-पढ़ते इधर-उधर हो चुके थे फिर वही पहुंचे जहां था तभी एक लड़का उस पर लिखा लगा आज बंद रहेगी तमाम बोर्ड के बाद यह एक और बोर्ड पढ़कर गुस्सा तो बहुत आया लेकिन उस बालक के सुंदर अक्षर देखकर दिल फिदा हो गया महामारी के समय ना होता तो तपाक से हाथ मिलाकर बधाई दे देता

©Ek villain # अस्पताल की शक्तियों से झांकता जीवन दृश्य

#hills

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 " प्रेम " स्नेह " वात्सल्य " श्रध्दा ", निष्ठा " आस्था " का स्थान मनुष्य जीवन में ",मानसिक शक्तियों से अधिक है "!.i. j #विचार

read more
जीवन दर्शन 🌹
" प्रेम " स्नेह " वात्सल्य " श्रध्दा ", निष्ठा " आस्था " का स्थान मनुष्य जीवन में ",मानसिक शक्तियों से अधिक है "!.i. j

©Motivational indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
" प्रेम " स्नेह " वात्सल्य " श्रध्दा ", निष्ठा " आस्था " का स्थान मनुष्य जीवन में ",मानसिक शक्तियों से अधिक है "!.i. j

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 तुम्हारे अंदर जो " दिव्य " शक्ति है ,वह बाहर की सभी शक्तियों से बड़ी है । इसलिए किसी भी बात से ड़रो मत । अपनी अंतरात्मा पर विश #विचार

read more
जीवन दर्शन 🌹
तुम्हारे अंदर जो " दिव्य " शक्ति है ,वह बाहर की सभी शक्तियों से बड़ी है । इसलिए किसी भी बात से ड़रो मत । अपनी अंतरात्मा पर विश्वास रखो !.i. j

©Motivational indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
तुम्हारे अंदर जो " दिव्य " शक्ति है ,वह बाहर की सभी शक्तियों से बड़ी है । इसलिए किसी भी बात से ड़रो मत । अपनी अंतरात्मा पर विश

Anamika

#प्रभु_की_लीलाएं वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं इन मुश्किलो

read more
कभी बन राम, तो बन कभी श्याम,
हर क्षण संग खड़े, पूर्ण करते सब काम..

     #प्रभु_की_लीलाएं
वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलो

snowy

अब के सन्नाटा एसा पहरा।। यें राहें हर कदम भूल गये।। कल डरते थे जो इंसानी शक्तियों से।। वो डर आज अदृश्य विषाणु ले गए।। मौत ने दस्तक ऐसी दी

read more
अब के सन्नाटा एसा पहरा।।
यें राहें हर कदम भूल गये।।

कल डरते थे जो इंसानी शक्तियों से।।
वो डर आज अदृश्य विषाणु ले गए।।

मौत ने  ऎसी दस्तक दी रीत।।
आज सभी मुस्कुराना भूल गए। । अब के सन्नाटा एसा पहरा।।
यें राहें हर कदम भूल गये।।

कल डरते थे जो इंसानी शक्तियों से।।
वो डर आज अदृश्य विषाणु ले गए।।

मौत ने दस्तक ऐसी दी

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

स्वरचित एवं अप्रकाशित कार्यरत महिला की पीड़ा बहुत गहरे काले अंधेरे हैं इन रास्तों पर, मगर चल पड़ी हूं, कुछ टोकते हैं, कुछ रोकते हैं, #Thoughts #womenempowe

read more
स्वरचित एवं अप्रकाशित कार्यरत महिला की पीड़ा


बहुत गहरे काले अंधेरे हैं
इन रास्तों पर,
मगर चल पड़ी हूं,
कुछ टोकते हैं,
कुछ रोकते हैं,
मगर दिल है कि मानता नहीं।

बेबस सी हूं,
इन अंधेरों में भी,
जो उजाले हैं,
उनकी ओर,
खिंची हुई बरबस ही हूं,
चाहे कितना भी खुद को रोकूं,
मगर दिल है कि मानता नहीं।

डरती हूं,
सहम जाती हूं,
कभी डूबती हूं,
तो कभी उबर जाती हूं,
कभी कमजोरी सी लगती है,
क्योंकि अंधेरों में कुछ दिखता नहीं,
फिर भी, भयभीत भी हूं,
मगर दिल है कि मानता नहीं।

सोचती हूं,
आगे बढ़ने से रोक लूं खुद को,
क्योंकि घने अंधेरे में उजाले तो हैं मगर,
उनको पाने के लिए अंधेरों से जूझना होगा,
खुद को बनाना होगा ताकतवर,
लड़ने के लिए उन अंधेरी शक्तियों से,
जो हावी होना चाहती हैं जीवात्माओं पर,
पर कुछ भी हो, अगर जीत लिया मैंने इनको तो शायद,
पा जाऊंगी उस परम शक्ति परमानंद सहोदर परमात्मा को,
बस यही कारण है, कि दिल है कि मानता नहीं।।
मगर दिल है कि मानता नहीं।।

©Ankur Raaz स्वरचित एवं अप्रकाशित कार्यरत महिला की पीड़ा


बहुत गहरे काले अंधेरे हैं
इन रास्तों पर,
मगर चल पड़ी हूं,
कुछ टोकते हैं,
कुछ रोकते हैं,

Vedantika

एक बार अंकल स्क्रूज को इक्कीसवीं सदी में भ्रमण करने की इच्छा हुई। समय यात्रा करते हुए पहुंच गए बेन टेनिसन के नगर। बैन टेनिसन- “हैलो अंकल स्

read more
When Uncle Scrooge
Met
Ben 10 एक बार अंकल स्क्रूज को इक्कीसवीं सदी में भ्रमण करने की इच्छा हुई। समय यात्रा करते हुए पहुंच गए बेन टेनिसन के नगर।

बैन टेनिसन- “हैलो अंकल स्

कवि राहुल पाल 🔵

#FitIndiaMovement सूर्योदय से पूर्व उठकर करे धरा जननी को प्रणाम , सुबह स्वच्छ वायु में कर लीजिए थोड़ा प्राणायाम ! मातृ-पितृ को नमन कर ,वृक् #Nojotochallenge #nojotopoetry #nojotohindi #शायरी #nojotoquotes #nojotoapp #nojotonews #nojotohindishayari

read more
Fit India Movement सूर्योदय से पूर्व उठकर  करे धरा जननी को प्रणाम ,
सुबह स्वच्छ वायु में कर लीजिए थोड़ा प्राणायाम !
मातृ-पितृ को नमन कर ,वृक्ष को अर्पित जल करें ,
कर आलस्य को वश में ,खुद योग के समर्पित करें !
करे भ्रामरी और भस्त्रिका ,कर शुचि अनुलोम विलोम ,
सुन्दर जैसी कपाल की भांति ,पुलकित हो हर रोम !
सुबह सुबह गुड़ दाल और जल से करिये थोड़ा आहार
निरोग्य सा तन चमक उठे ,रोग पर करे अंकुश प्रहार !!
जो खाये हैं हरी सब्जियां ,दाल ,फल, दूध और दही ,
उनका स्वास्थ्य कभी न बिगड़े ,काया सदैव रहे सही !
शाम समय मे घूमना टहलना , सबके मन को भाता है ,
यदि व्यायाम करें थोड़ा भी ,तो मन हर्षित हो जाता है ! 
सभी शक्तियों से भरी शरीर, सुंदर यह एक खजाना है ,
समायोजित के क्रिया कलापों से सक्रिय इसे बनाना है !
साफ सफाई का महत्व क्या है ये सबको यही बताना है ,
हो जागरूक सभी अब जन जन तक यह  पहुँचाना है 
ज्ञानवान अरस्तू ने मनोविज्ञान में,कही बड़ी एक बात ,
स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का होता है साथ !
स्वास्थ्य ही जीवन स्वास्थ्य ही धन "राहुल" कहते है ,
वेद ,पुराण , शास्त्र सारे ही , यही हमको बतलाते है !! #FitIndiaMovement 
सूर्योदय से पूर्व उठकर  करे धरा जननी को प्रणाम ,
सुबह स्वच्छ वायु में कर लीजिए थोड़ा प्राणायाम !
मातृ-पितृ को नमन कर ,वृक्

Divyanshu Pathak

💕💞🐇🐇🌹🍵🍵💕🐇 आज तो सूचना तकनीक ने बच्चों के सामने जानकारियों का पहाड़ खड़ा कर दिया। बच्चा उनमें पूरी तरह खो जाता है। हाथ में हम जैसे ही कोई खिल

read more
चोट दर चोट सहता है ये घायल का मुक़द्दर है
लिपट कर पांव में बजती ये पायल का मुक़द्दर है !
अकिंचन नीद को कोई उमर सारी तरसता है
नैन में चैन से सोता ये काजल का मुक़द्दर है ! 💕💞🐇🐇🌹🍵🍵💕🐇
आज तो सूचना तकनीक ने बच्चों के सामने जानकारियों का पहाड़ खड़ा कर दिया। बच्चा उनमें पूरी तरह खो जाता है। हाथ में हम जैसे ही कोई खिल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile