Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आंखे बंद करके Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आंखे बंद करके from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आंखे बंद करके.

    PopularLatestVideo

paritosh@run

आंखे बंद करके... #Shayari

read more
My dear poem वो जिनके सामने हो तुम,
तुमको ढूंढते होंगे...
मैं अक्सर आंखे बंद करके,
तुमसे मिल आता हूँ... आंखे बंद करके...

Yogenddra Nath Yogi

Streaks#आंखे बंद करकेयकिनजख्मwww.yogendranathyogi.com #Poetry #nojotostreaks

read more
mute video

Buddhist Mona Singh

इसलिए तो कहते हैं #विश्वास कीजिए #अंधविश्वास नहीं। #यकीन कीजिए मगर #आंखे बंद करके नहीं, आंखे खोलकर।

read more
हम उन पर विश्वास करते रहे
और वो हमारे साथ विश्वासघात करते रहे।

©Mona Singh इसलिए तो कहते हैं
#विश्वास कीजिए
#अंधविश्वास नहीं।
#यकीन कीजिए मगर #आंखे बंद करके नहीं, आंखे खोलकर।

Devang shukla

तो आंखे बंद करके ये मत सोचिए जो होगा देखा जायेगा, बल्कि आज से मेहनत करना शुरू करिए, अपने भविष्य को लेकर थोड़ा गंभीर हो जाइए। तनाव मत रखिए, ल #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #yqmythoughts #yqrealityoflife

read more
भविष्य की चिंता करने से आपका वर्तमान खराब नहीं होता है।
बल्कि आपका भविष्य अच्छा होता है।

 तो आंखे बंद करके ये मत सोचिए जो होगा देखा जायेगा, बल्कि आज से मेहनत करना शुरू करिए, अपने भविष्य को लेकर थोड़ा गंभीर हो जाइए। तनाव मत रखिए, ल

yogesh atmaram ambawale

चारों तरफ़ से आँखों ने घेरा डाला है, लेकिन वो है कि नज़र नहीं आता। #नज़रनहींआता #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote #yqhindi #नजरनहीआता

read more
हकीकत जानने की कोई कोशीश नही कर रहा है,
सामने जो दिख रहा है उसे ही सच मान रहा है.
सोशल मीडिया का दौर है जो दिखा रहा है,
उसी पे आंखे बंद करके भरोसा किया जा रहा है.
नजर नही आता किसीं को क्या सच क्या झूठ है,
कॅमेरा और मोबाईल जैसी बेजान चीज जो सबुत है. चारों तरफ़ से आँखों ने घेरा डाला है,
लेकिन वो है कि नज़र नहीं आता।
#नज़रनहींआता #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote

Harshita Dawar

#propose day #Relationships #zindagikasafar #PARENTS #yqbaba #yqdidi #yqtales बहुत दर्द भरी आंखो से छलकते ज़ख्मों के निशान उफ आज आंखे बंद

read more
 बहुत दर्द भरी आंखो से छलकते ज़ख्मों के निशान 
उफ आज आंखे बंद करके भी वाही चहरे सामने आते रहे है
उफ प्रपोज डे पर सवाल उठाते रीस रहे हैं
रिश्तों की मर्यादा जो आंखों से दिल तक की डोरी टूटू रही हैं

आंखो से निकल कर दिल से कोसती नज़र आती हैं
कभी ख़ुद को कभी कर्मों को अक्षित होने की लाचारी दिखा रही हैं

ओल्ड एज होम का रिवाज़ जो शुरू हुआ हैं
जिम्मेदारियों का मोल भाव शुरू हुआ हैं

मेरे नाम क्या तेरे नाम क्या कौन करेगे
कितना करेगा अंतिम श्वास तक कौन देखेगा
ये गाटिया ढकोसले खोखले रिश्ते साबित होते नज़र आते रहेंगे
जब तक जिस तन लगे वो तन जाने की कहानी दोहराई नही जाएगी
जब यहीं सलूक ख़ुद पर होगा जिस दर्द का आभास होगा
गंगा में भी वो पाप धुल का पाएंगे, 
वक्त रहते ही ये प्रपोज डे
मदर्स डे ,फादर्स डे ,ब्रॉथ्स डे ,सिस्टर्स डे , 
जीतने है रिश्ते कमाई दौलत 
रिश्तों की माला एहसासों की किसी 
डे पर निर्भर नहीं होते हैं, 
वहीं दिन ख़ास बन जाता हैं जहां  
झलकियां प्रेम भाव स्पष्ट होता हैं 
©️ जज़्बात ए हर्षिता
खुश रहो ❤️🙏 #propose day #relationships #zindagikasafar #parents #yqbaba #yqdidi #yqtales 
बहुत दर्द भरी आंखो से छलकते ज़ख्मों के निशान 
उफ आज आंखे बंद

रिंकी✍️

उसके बालो से खुसबू आती थी जब हवा बहकर उसके बालो से निकलने वाले सुंगन्ध को मेरी और खिंचती थी और मैं आंखे बंद करके उसे महसूस करता था । सच बताऊ #YourQuoteAndMine #आख़िरीचाय #yostowrim

read more
उसके बालो से खुसबू आती थी जब हवा बहकर उसके बालो से निकलने वाले सुंगन्ध को मेरी और खिंचती थी
और मैं आंखे बंद करके उसे महसूस करता था । सच बताऊ तो पल भर के लिये किसी अलग दुनिया मे ही पहुँच जाता था जैसे कलियों के बगीचों में आह कितनी सुंगंधित !
      कई बार उसकी जुल्फें हवा के झोको के साथ उसके चेहरों को ढक लेती थी और फिर उसका चिढ़ जाना । वो परेशान भी होती थी तो कितनी खूबसूरत लगती थी । वो बार बार बालो को समेट कर जुड़ा बनाती और उसके केशो को उसको फिर से छेड़ना ।
रह रह कर  खुल जाते थे और वो फिर चिढ़ जाया करती बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह ।
वो हमेसा मुस्कुराती रहती थी  बिना किसी बजह के।  र उसके चेहरे की रौनक थी उसके चेहरे की  मुस्कुराट जो दूसरों के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान ला देती थी
       वो आज भी मुस्कुरा रही थी आज भी वो वही नीली साड़ी पहनी थी उसने , जब वो मुझसे पहली बार मिली थी । उसी ढावे में उसने जाने की जिद्द भी की जहाँ पहली बार उसके साथ बैठकर चाय पी थी । और मैं उसकी जिद्द के सामने हार गया हमेशा की तरह।
उस दिन कुछ  बोला नही उसने  बस मुझे देखती रही 
ये नही पता था मुझे की ये शाम और ये चाय की कप  उसके साथ आखरी होगी .......।

 उसके बालो से खुसबू आती थी जब हवा बहकर उसके बालो से निकलने वाले सुंगन्ध को मेरी और खिंचती थी
और मैं आंखे बंद करके उसे महसूस करता था । सच बताऊ

अशेष_शून्य

छत के कोने पर खड़ी थी अचानक पक्षियों के झुंड की चहचहाट ने ध्यान खींचा अपनी ओर; उनकी आवाज में एक सुकून का आभास हुआ ठीक वहीं भाव जो स्कूल से

read more
Music 🎶 is the ultimate Magic of this universe.— % & छत के कोने पर खड़ी थी अचानक पक्षियों के झुंड की चहचहाट ने ध्यान खींचा अपनी ओर;  उनकी आवाज में एक सुकून का आभास हुआ ठीक वहीं भाव जो स्कूल से

lalitha sai

#goodwalimorning #lalithasai #myworld इस धरती पर.. जहाँ सकरात्मक है तो.. वहाँ नकारात्मक भी है.. कभी कभी गोर से परखे तो.. बात 12बजे या उसके ब

read more
एक सपनों की नगरी में..
खूब सारे खिलोने है..
मगर उस खिलोने में..
कुछ खिलौना सबके काम आते है..
तो कुछ खिलौने व्यर्थ है..
मगर हर खिलोने में..
कुछ खास बात जरूर है..
मगर..हर खिलौना..
बस यहीं चाहता है..की..
इस सपनों के राज्य पर बस..
मेरा राज़ चले..!

     #goodwalimorning
#lalithasai
#myworld
इस धरती पर.. जहाँ सकरात्मक है तो..
वहाँ नकारात्मक भी है..
कभी कभी गोर से परखे तो..
बात 12बजे या उसके ब

विष्णुप्रिया

हिमालय....यह....नाम सुनते ही तीव्र अद्यात्मिक ऊर्जा का संचार सा होने लगता है मेरे भीतर । फिर भी आज तक हिमालय दर्शन का सौभाग्य, प्राप्त ना हो #yqdidi #hindistory #ydbaba #आत्मबोध

read more
गृहस्थ और वैराग्य के मध्य
उलझे कुछ विचार,
कुछ भाव,
कुछ मान्यताएं,
और,
उनका उत्तर खोजती मैं...
इसी उधेड़बुन में यह कहनी रच गई...

' हिमाद्रि '

कैप्शन में पढ़े...
 हिमालय....यह....नाम सुनते ही तीव्र अद्यात्मिक ऊर्जा का संचार सा होने लगता है मेरे भीतर । फिर भी आज तक हिमालय दर्शन का सौभाग्य, प्राप्त ना हो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile