Find the Latest Status about gudhal ka phool kaise banaye from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, gudhal ka phool kaise banaye.
puja udeshi
प्यारी सी बगिया हो मेरी घर मे लटकी बेले हो फूलो की हरियाली हो, पक्षी हो उड़ते फिरते, मीठा गाना गाते, फूलो की खुशबू से घर आँगन महकाते ये सुन्दर फूल कालियां, यही तो स्वर्ग हैं.... और कही नहीं हैं यही हैं... ©puja udeshi #phool #pujaudeshi
Creative Sarita
jai shri krishna ©Creative Sarita #phool #jaishreekrishna
I M SID
फूल गवाह है कि अक्सर, तोड़े वही जाते हैं जो अच्छे होते हैं !! ©I M SID #phool
ख्वाहिश _writes
तेरे बिन कहीं मन नहीं लगता, किसी से बात करने का मन नहीं करता, खुशबू तेरी आती रहती है मुझे, कोई काम करने का मन नहीं करता, जैसे तैसे दिन तो कट जाता है, लेकिन हर रात सूनी लगती है मुझे, सोचती तो हूं कि नींद आ जाए, पर हर करवट पर तेरी याद आती है मुझे, तु बेखबर नहीं है मेरे हाल से, बिल्कुल सच है ये कि मिलते हैं, तेरे ख्याल मेरे ख्याल से, प्रेम ये ऐसा है जो समझाया न जाए, जो समझ जाओ तो, रूह की गहराइयों में उतर जाए..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #phool
Anil gupta
फूल मुरझा जाएंगे, लेकिन उनकी यादें हमेशा दिलों में महकती रहेंगी। हर मुरझाया फूल यह याद दिलाता है कि जीवन का हर पल अनमोल है। फूलों का मुरझाना हमें यह सिखाता है कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। मुरझाते फूल भी अपने होने की कहानी हवा में छोड़ जाते हैं। खुशबू बनकर फूल भले ही मुरझा जाएं, पर उनकी महक हमेशा अमर रहती है। ©Anil gupta #phool #NojotoPromptWriting
#phool PromptWriting
read more