Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिकायती पत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिकायती पत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिकायती पत्र.

    PopularLatestVideo

राजा पत्रकार

दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास #पीड़िता ने लगाया आरोप अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल #न्यूज़

read more
दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास पीड़िता ने लगाया आरोप

अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल भेजने के बजाय बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़िता और उसके परिवार ने बताया कि हमें न्याय दिलाने के बजाय पुलिस उल्टा हमें ही बहला-फुसलाकर सुलह कराने का प्रयास कर रही। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर यह बताया कि विपक्षी परमात्मा पुत्र कन्नू निवासी ग्राम बिहलोलपुर चंदनपुर द्वारा फोन करके गांव के बाहर झाड़ियों में पीड़िता को बुलाया और जबरदस्ती इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने थाने में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक  को  प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती बताई तब जाकर एफआईआर दर्ज हुआ। पीड़िता की डाक्टरी और 164 का बयान होने के बाद भी विपक्षी परमात्मा चार दिनों से थाने में है और विपक्षी की तरफ से कोतवाली अकबरपुर द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया कि अब न्याय से भरोसा उठता जा रहा है अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगी।

©राजा पत्रकार दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास #पीड़िता ने लगाया आरोप

#अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल

राजा पत्रकार

#दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता #अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की #न्यूज़

read more
दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता

अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की पुलिस तत्काल करवाई करती है । वही यहाँ ग्राम प्रधान ने रास्ते पर ही करवा दिया  बाउंड्री वाल का निर्माण। इसके पहले भी पीड़ित ने की कई बार शिकायत किया था। लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई ।अब पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार।
जियाउल्लाह पुत्र गरीबुल्लाह निवासी सिकरोहर ने बताया कि मेरे घर का रास्ता प्राइमरी स्कूल के बगल से बना हुआ था। जो कि  कई सालों का पुराना रास्ता है और उसी रास्ते से हमारा आना जाना रहता है  ।वही रास्ता  मेरे घर का मुख्य मार्ग है लेकिन प्रधान ने  अपनी मनमानी तरीके से उस रास्ते पर बाउंड्री वॉल करवा दी। जिससे प्रार्थी का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। प्रार्थी ने तहसील दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देखकर रास्ते से बाउंड्री वॉल हटाने की मांग की है।

©राजा पत्रकार #दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता

#अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की

Vedantika

डियर पिम्पल तुम कहाँ चले गए मेरे चेहरे का मुलायम गद्दा छोड़कर? मेरी ज़िंदगी में तुम अपनी एहमियत जानते भी हो या नहीं। लोगों ने तुम्हारी वजह से

read more
शिकायती पत्र
पिम्पल के लिए डियर पिम्पल

तुम कहाँ चले गए मेरे चेहरे का मुलायम गद्दा छोड़कर? मेरी ज़िंदगी में तुम अपनी एहमियत जानते भी हो या नहीं। लोगों ने तुम्हारी वजह से

Ilyas Gazi

कुछ शिकायती गुफ़्तगू

read more
हम अक़्सर कुछ लोगों के पास से ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं, उन्हें लगता है कि हम उनसे बात करने के क़ाविल नहीं हूँ,और हमें लगता है कि वो हमारी बात सुनने के क़ाविल नहीं है, क्योंकि हम जब भी बहां से गुज़रते हैं, तब वो किसी और से बात कर रहे होते हैं, किसी की बात रोक कर अपनी बात कहने की हमारी फ़ितरत नहीं है।।। कुछ शिकायती गुफ़्तगू

Srk writes

#पत्र,, प्रेम पत्र

read more
mute video

निशब्द देव

#पत्र

read more
mute video

Shubhada

पत्र

read more
पुन्हा एकदा भग्न तळ्याशी 
पाऊल हे अवघडते 
एकांतीचा सूर गवसण्या 
शब्द विणावे म्हणते 

मर्मसुखाचे लेवून अत्तर 
उत्तर का गहिवरते 
अभिलाषेच्या ओंजळीतली 
शब्द प्रभा थरथरते 

चांदणंवाटा शोधत जेव्हा 
प्रतिमेत कला बावरते 
ती प्रतिमा घेऊन ऊराशी 
निनावी पत्र लिहावे म्हणते 

शुभदा© पत्र

पूर्वार्थ

पत्र प्रेम भरा जब मैने उसे लिखा,
उस कागज में उनका ही चेहरा दिखा,
फिर याद आया उनका फंसाना,
वो भूल गए हमें याद है वो मौसम सुहाना,
लिखा की तुम बिन अधूरे है हम,
तुम्हारी ही याद हमें हर रोज है आती,
कभी तो जागते रहते है रातों को करवटें बदलकर,
कभी आंखों में ही कट जाती है रातें,
कभी दिल बहुत उदास होता है,
जब तुम्हारा ही अहसास होता है,
लाख रहें मेरे पास हरदम खोए रहते है,
ये दिल तो सिर्फ़ तुम्हारे ही पास होता है,
फूल खिलते है रोज बिन तेरे क्या सुगंध,
तुम्हारे लिए ही शायद है उनमें सुगंध,
ऋतु बदली मौसम बदला हम खुद न बदलपाएं,
ये प्रेम की रीत है चलो हम ही इसे निभाएं,
खुश तो हो तुम भी हमारा है क्या,
रहना नित हंसते हुए इससे अच्छा क्या,
हंसी तुम्हारी रोते को हंसा देती है,
दुखियों के सब दर्द मिटा देती है,
आंखे तो सच में बहुत ही प्यारी है,
ये सिर्फ़ प्रेम बरसाने बाली है,
चेहरा दिल को बहुत शुकून देता है,
शून्य को भी शिखर कर देता है,
पत्र नही ये दिल के जज्बात है,
इस दिल के सबसे ख़ास ही आप है,,

©पूर्वार्थ #पत्र

arvind bhanwra

पत्र ।

read more
हे परमार्थ, 
ये पत्र नही, गुजारिश है, 
आज आपसे करनी एक गुजारिश है, 
ज्यों द्वेता,त्रेता युग मे आए थे, 
पाप, जुल्म को किया था खत्म, 
कलयुग पुकारे इक बार फिर आओ, 
धरा पर पाप बढ़ गया, 
ईंसानो पर करो रहम।
arvind bhanwra पत्र ।

DKJINDIA JAIN

पत्र #जानकारी

read more
मतदान आमंत्रण पत्र
  बड़े हर्ष के साथ मैं रीना  संजय कासल आप   सभी  को  मतदान के लिए   इस पत्र  के  द्वारा आमंत्रित  कर रही हूं ।  वारासिवनी  नगर  वार्ड       क्रमांक  14 आजाद वार्ड  के  संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित, स्वच्छता हमारा संकल्प, उन्नति पर  हमारी दृष्टि, लोगो को  हर  समस्या के लिए त्वरित  समाधान,  हमने  है   ठाना  वारासिवनी  को   स्वर्ण  बनाना,  आपसे है  अनुरोध  अपने मतदान अधिकार का उपयोग  अवश्य करे,हमे कर्तव्य का अवसर दे ।
                        निवेदक *रीना संजय कासल

©DKJINDIA JAIN पत्र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile