Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पोस्टपार्टम डिप्रेशन मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पोस्टपार्टम डिप्रेशन मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पोस्टपार्टम डिप्रेशन मीनिंग.

    LatestPopularVideo

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more

Shahab

अगर आपको कभी लगे कि 

आप डिप्रेशन में हो तो 

आप मुझे कभी भी मैसेज कर सकते हैं 

हम हमेशा फ्री हैं परेशान लोगों के लिए !

©Shahab #डिप्रेशन

Rj mann

डिप्रेशन

read more

Jyoti Thakur

डिप्रेशन😓••• #न्यूज़

read more

Dr Jayanti Pandey

कहां जान पाते हैं                     अपनों में भी अपना
सच में किसी को                      नज़र जब न आए
परतें ही परतें हैं                        गाठें फिर दिल की
हर आदमी के।                         कहां खोल पाए।
अनजाने डरों की                      रिश्तों में हैं छिपी 
है फेहरिस्त लंबी।                      जाने कितनी दीवारें
जो धीरे ही धीरे                         गिराना जो चाहे 
उसे जीत लेती।                         गिरा भी न पाए।
चेतना पर होता जो                    असुरक्षाओं की है
चिंता का कब्जा़                        एक लंबी कहानी
गहराता ही जाता                       सुनाते भी कैसे 
मन का अंधेरा।                          छवि है बचानी।
कितना एकांगिक 
एकाकी सा जीवन 
दिल खोलने में इतनी 
भारी है उलझन।

#जयन्ती #डियर_जिंदगी #डिप्रेशन

katara vijay khemabhai

डिप्रेशन #alone #ज़िन्दगी

read more
शायद आपको न पता हो लेकिन सबसे ज्यादा बच्चे डिप्रेशन में होतें है....कयुं.?
आपको पता है...?
because no success result

©katara vijay khemabhai डिप्रेशन

#alone

"Vibharshi" Ranjesh Singh

अकेले हो , थक गए हो , परेशान हो ? 
क्या अकेले  छोड़ गए हैं तुम्हें सभी ? 
क्या रोने का दिल करता है हर कभी ? 
मन में कोई अनजाना सा भय है क्या ? 
 जाहिर ना हो, कोई ऐसी विषय है क्या ?
सच में ये सब तुम्हें लग रहा है क्या ? 
तो मेरे दोस्त  कुछ लिखो,  कुछ कहो ।  
जैसे भी हो बयां इसे तुम हरगिज करो।
ये अवसाद है, इसे नजरंदाज ना करो।  
ये अंदर से खा जाएगा तुम्हें एक दिन, 
 हाल ए दिल कहने से ना तुम अब डरो। 
कोई समझे ना समझे तुम बस कहो ।
 कोई साथी हो जो समझे तुम्हें तो ठीक है ,
ना हो कोई तो बेझिझक मुझसे कहो ।
मन अपना हल्का करो,और आगे बढ़ो ।।

©Ranjesh Singh #डिप्रेशन 

#alone

Vikash Mehra KD

Expression Depression  एक बात बताऊं ......,

इज्जतदार इंसान नै सफाई देण की जरूरत ना होंदी
क्योंकि मेरे हिसाब तै वो खुद का लॉयर होवै सै

एक सरीफ़ इंसान कै पलै सच्चाई आर शर्म सै जनाब,
जिस खातिर वो अपणी जान भी देदे सै.......,

आर मै नी मांदा के आत्महत्या करण आला कोए कायर होवै सै..!

विकास मेहरा केडी #expression #डिप्रेशन

Suraj Trivedi (रघुनन्दन)

कोई तो हो पूछ लें जो सिर्फ़ ये कैसे हो तुम
ये नही कहता कहे कि अच्छे हो जैसे हो तुम
अम्मा बाबा से भी उतनी बात हो पाती नही
काम इतना ज़्यादा है कि रात हो पाती नही
पल दो पल को जो मिले उससे क्या हाले दिल कहें
बस रटा सा एक उत्तर कहते हैं हां ठीक हैं
शाम तक थक जाते हो तो क्यों नहीं सोते हो तुम
कोई तो हो पूछ लें जो सिर्फ़ ये कैसे हो तुम

Kavi Suraj Trivedi #SushantSinghRajput 
#डिप्रेशन

जीtendra

लगता है सोकर ही काटनी होगी तन्हाई,
नहीं तो डिप्रेशन आ जाएगा...
😔😔😔 #डिप्रेशन #तन्हाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile