Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नारियल विरोध की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नारियल विरोध की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नारियल विरोध की कहानी.

    PopularLatestVideo

facto ak47

नारियल से नारियल निकालने की सबसे आसान तरीका। #viral #Education Knowledge

read more
mute video

Ashwaniji

नारियल #nojotophoto

read more
 नारियल

Ek villain

# विरोध की आदत horror

read more
विरोध के लिए विरोध की राजनीति किसी तरह बेलगाम होती जा रही है इसका ताजा उदाहरण विपक्ष की ओर से मतदान पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने पर आपत्ति यह अच्छा हुआ कि विपक्ष के विरोध के बाद भी इससे संबंधित संशोधन विधायक पर संसद की मुहर लगाई गई है लेकिन इससे अनदेखी नहीं की जानी चाहिए कि किस तरह वह विपक्षी दल इसके विरोध में आ खड़े हुए जिन्होंने कुछ समय पहले यह मांग की थी कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जाए बेहतर हो कि संशोधन विधायक के खिलाफ खड़े हुए विपक्षी दल अगस्त 2018 में निर्वाचन आयोग के साथ हुई अपनी उस सर्वदलीय बैठक का स्मरण करें जिनसे उन्हें मतदाता पहचान पत्रों में गड़बड़ी को रोकने के लिए आधार कार्ड से जोड़ने की मांग की गई थी और वह भी एक स्वर से ऐसे दलों में कांग्रेसी भी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी है तब इन दलों की ओर से यह दलील हुई गई थी कि मतदाता पहचान पत्रों को आधार से जोड़ने से ना केवल मतदाता सूची में बदलाव करने में आसानी होगी बल्कि फर्जी मतदाताओं पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि वह इसके विरोध में आ खड़े हुए विपक्षी दल इसकी अनदेखी कर रहे हैं फिलहाल मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की परी के इच्छुक है समझना कठिन है कि इसके बाद वह किसके विरोध में क्यों है उनकी और इस तरह से जो तर्क दिए जा रहे हैं इससे लोगों की निजात का हनन होगा कुर्ते की अधिक है क्योंकि कई बार यह समझ पर का रहना मुश्किल होता है कि क्या उनके पैन कार्ड आधार राशन कार्ड से जुड़े हैं उनकी निजात का हनन हो रहा है एडिशन दे निजात का अधिकार मौलिक अधिकारों के दायरे में आता है

©Ek villain # विरोध की आदत

#horror

SUPER FUNNY

नारियल पानी #कॉमेडी

read more
mute video

Ek villain

#ईवीएम विरोध की आदत #Moon #Society

read more
इससे पहले हैरानी नहीं है कि ईवीएम को लेकर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं हालांकि से देखते हैं निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों को सतर्क रहने और निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के मामले में तय प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया है लेकिन लगता नहीं है कि ईवीएम को निशाना बनाने की आदत हमें भी इसकी पूरी असंगत से वंचित न तीरे हासिल करने वाले दल चुनाव परिषद बाद भी सारे से ईवीएम को कोसने के साथ ही निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाएंगे ध्यान रहे कि कभी-कभी तो चुनाव की घोषणा होते ही मत पत्रों के जरिए चुनाव करने की मांग होने लगती है और यह कुछ नहीं देश को बैलगाड़ी युग में ले जाने वाली मानसिकता है ऐसे मांग करने वालों को दल भी शामिल रहते हैं जो चुनाव में जीते हासिल कर लेते ईवीएम के विरोध में कैसे-कैसे कुर्ते के दिए जाते हैं इसका उदाहरण यह है कि जब झारखंड भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा तो कहा गया कि ईवीएम का कथित दुरुपयोग इसलिए किया गया ताकि लोगों को उस पर भरोसा कायम रहे जब बंगाल में जीत हासिल कर लिया गया ऐसे दिल्ली पंजाब के चुनाव के बाद भी किया गया था और कुछ इसके बारे में निर्वाचन आयोग को साबित करने के लिए खुली चुनौती दे सकें लेकिन उसके प्रतिनिधि वह साबित नहीं रह सकते ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है या फिर उसे है किया जा सकता

©Ek villain #ईवीएम विरोध की आदत

#Moon

DR. LAVKESH GANDHI

anokha # # अनोखा नारियल #

read more
नारियल

 कटोरे पे कटोरा है बिल्कुल अनोखा 
कटोरा के अंदर है बिल्कुल गोल कटोरा
 पानी पीकर हो गया है कटोरा गोल-मटोल
 कभी-कभी ही देखने को मिलता है ऐसा
 नसीब वालों को ही हो पाता है दर्शन
यह ला रहा शुभ सन्देश खुशहाली का

©DR. LAVKESH GANDHI #anokha #
# अनोखा नारियल #

gmr motivation

वो नारियल की महक साथ लेकर आती थी! #Health #शायरी

read more
जिस्म गुलाब था और इस्म था शबा उसका
तभी हमें हवा ने फराहम किया पता उसका!
वो नारियल की महक साथ लेकर आती थी!
मकां साहिली जंगल के पार था उसका.....
तितलियां रुक कर उसके होठो को तकती थी
कुछ इस तरह खूबसूरत था जलजला उसका!
गूंज खुद ठहरी रहती थी कई पहरों तलक...
सुनने के लिए बातें उसकी कहकहा उसका!!
आज तक भटक रहा हूँ उसे फिर से पाने को
कई कई बार काट देता था मै कहा उसका!!!

©GM Rahmati वो नारियल की महक साथ लेकर आती थी!

#Health

Dr. Pradeep Kumar

गुर्दे की खराबी में नारियल पानी पी सकते हैं । #Knowledge

read more
mute video

Shilpi Krishna

गलत बातों का विरोध करने पर , अपने लोग ही आपके विरोध मे खड़े हो जातें हैं । 

                         - शिल्पी कृष्णा #विरोध

anushka dhaka

कैसे संभालू।।
उलझे रिश्तों के ताने बाने को।।
इन बिखरते टूटते अल्फाजो को।।
या दिल में ही दबा लू विरोध की इन आवाजों को।
कैसे संभालू।।
जवाब दूं या चुप रहूं।।
  या समेट लूं,टूटते धागों को।।
अपने ही अंदर दबा लू या खुला छोड़ दू कटे परो की परवाज को।।
कैसे संभालू उलझे रिश्तों के ताने बाने को।।
कैसे संभालू हर दिन टूटते ख़्वाबों को।।
या मान लू इन हिदायतों को।।
या छोड़ दू गलत को गलत कहना ।।
कैसे संभालू अपनों को।।
अनुष्का ढाका।। #विरोध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile