Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भगवान जी के गाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भगवान जी के गाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भगवान जी के गाना.

Stories related to भगवान जी के गाना

    LatestPopularVideo

Rajesh Paswan Rajesh Paswan

कोरोना का गाना भगवान के नाम का #nojotovideo

read more

Ashish kant

भगवान जी #विचार

read more
भगवान कहते हैं की तू करता वही है  जो तू चाहता है पर होता वही है जो मैं चाहता हूं तो तू कर वही जो मैं चाहता हूं  फिर होगा वही जो तू चाहता है...

©Ashish kant भगवान जी

Anil Rameshwar

#Heart भगवान जी....

read more
तेरे बारे में क्या लिखूँ इतने मेरे पास शब्द नही है
तू सबसे खूबसूरत सबसे जुदा तेरे जैसा कोई और नही है
हर वक़्त तेरे साथ रहने का मन करता है
क्युकी तेरे जैसा दोस्त कोई और नहीं है

दोस्तों की फ़िक्र करना तुझे अच्छा लगता है
जो भी बोले प्यार से तुझे हर वो शख्स सच्चा लगता है 
और करती है नादानी वाली हरकते सबके साथ
सच्ची में तू सबको इक प्यारा सा बच्चा लगता है

पढ़ने लिखने के साथ साथ हर इक काम में आगे रहती है
सबसे प्यारे मेरे दोस्त मेरे लिए ये सबको कहती है
और मम्मी पापा के सपने को पूरा करना है
इसलिये महेनत भी पूरी ज़ोरदार  करती है

बस तेरा जो हसना बोलना तुझे सबसे अलग करता है
तुझे हर इक तेरा साथी बहुत प्यार करता है
बस यूहीं आगे बढ़ती रहे डॉ प्रियंका 
ये अनिल सच्चे दिल से बस ये ही दुआ करता है........ #Heart भगवान जी....

Abhishek tripathi#chgr@c

#"भगवान वेदव्यास जी"... #मोटिवेशनल

read more
शांत चित बैठा एक बालक चारों ओर से
 काम क्रोध मद लोभ जैसी 
चल रही थी उसके इर्द-गिर्द आंधी।

मुख पर उनके अविरल तेज था हवाओं में मंद मंद
 सुगंध इससे भी बढ़कर 
सर पर चढ़कर बोल रही थी उनकी समाधि।।

©Abhishek tripathi#chgr@c #"भगवान वेदव्यास जी"...

_लेखिका:सोनिका नेगी

🙏 भगवान जी

read more
मेरे प्यारे भगवान जी मिला है जो मेरा हमदर्द उसे मेरे पास ही रहने दो ना
उम्र हो चली है जवां मुझे मेरा बचपन लौटा दो ना
दुनिया की चालाकियों से दूर हमें नादान ही रहने दो ना
गुजर रहे है पल बिछड़ने वाले है हम
ये पल यहीं ठहर जाएं कुछ ऐसा ही कर दो ना
वो है मेरा जानती हूं में
में हूं उसकी ये अहसास उसे भी करा दो ना



✍️soni negi ✍️ 🙏 भगवान जी

सतीश मिश्र "अचूक"

भगवान परशुराम जी #समाज

read more
भगवान परशुराम जी


देते रहते जगत को, शस्त्र-शास्त्र का ज्ञान।
अभिनंदन है आपका, परशुराम भगवान।
परशुराम भगवान, आपसे डरते दानव।
बल बुधि पाते सदा, ध्यान करते जो मानव।
कह 'अचूक' कविराय, कष्ट सब के हर लेते।
सुनते प्रभु का नाम, अनाचारी चल देते।।
-----

©सतीश मिश्र "अचूक" भगवान परशुराम जी

smita@ishu

#पापा जी मेरे भगवान जीमिठ्ठू

read more
पापा की परी उनकी बाहों में महफूज रहा करती थी
दिल में छुपी हर एक बात बस उनसे कहा करती थी

अपनी हर शैतानी में साथ उन्हें लिया करती थी
मम्मी की डांट से बचने उन्हें सामने कर दिया करती थी

 अपने हर जन्म दिन पर माथे को चूमने उन्हें दिया करती थी
पीठ पर उनकी चढ़ कर पूरा घर घुमा करती थी

मानो पूरे साल बस उनसे हजारों डिमांड किया करती थी 
डिमांड पूरी होने पर पापा यू आर द बेस्ट कहा करती थी

जिंदगी में आने वाले दर्द से अनजान रहा करती थी
आखरी पलों में पापा के परी गुमसुम रहा करती थी

बिना पापा के परी जिंदा लाश की तरह जिया करती थी #पापा जी मेरे भगवान जी#मिठ्ठू

kk k

मोदी जी पर एक गाना। #विचार

read more

CpA.the.silent.feeling

भगवान जी से प्रार्थना

read more
संसार में करोना फैल गया है
सांसे ये सब की छीन रहा है
इसके डर से काँपे दुनिया 
अब भगवान बस तेरा सहारा है 
अब तू जल्दी से सब को बचाले अपना सबको  चमत्कार दिखादे 
हमतो ना मांगे कुछ  और रे 
तू बचाले  बचाले  बचाले रे रब्बा
अपने संसार को तू  बचाले 
बचना काम है तेरा 
बहक्ती काम है मेरा 
गालियां सुमशन है तेरी 
मार्केट वीरान है तेरी
मंदिर भी बंद है अब तेरे
 अगर अब भी ना आया तो 
संसार खत्म हो जाएगा ये तेरा 
तू  बचाले  बचाले  बचाले रे रब्बा
अपने संसार को तू  बचाले 
 (the.chandar.agrawal.writer.)

©CpA.the.silent_feelings भगवान जी से  प्रार्थना

mayur bhatiya

मेरे प्यारे भगवान जी

read more
मेरे प्यारे भगवान जी में आपही का बनाया हुआ एक छोटासा इंसान हूं।।में आज आप से कुछ भी नहीं मांगता क्यू की  पूरे साल आप हम इंसानों की हर दुआ और प्रार्थना सुनते हो ।।आज में ये कहुगा की आप भी अपना ख्याल रखना और आप भी 31 th की पार्टी करना 
।
।
मेरे प्यारे भगवान जी।। मेरे प्यारे भगवान जी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile