Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एकली खड़ी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एकली खड़ी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकली खड़ी.

Stories related to एकली खड़ी

shayariwaladoctor

#love_shayari life quotes in life quotes life quotes sad shayari on lifeमेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

read more
White मेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई
क्यों नी चलता मेरे साथ कोई 
ना ही तू ही हाथ थामता
कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई 
बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास 
अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे
फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे 
 एक दिन दूंगा इतना कि होगा तेरी सोच से भी ज्यादा तेरे पास
वो लिखता संघर्ष मै लिखता कामयाबी
मेरे सारे सपने कैद है जिस बक्से में
 ताले तोड़ के निकालू जे ना मिली चाबी
ठोकरों से भागू और पीछे हट जाऊ  
न इतना कमजोर मै तो सुख में नाचू और दुख में मुस्कुराऊ 
मुकाम जो भी है आज पाया ,अपने दम पर में आया
 करू राज दिलो पर बस नाम है कमाया
बंदा नी आम मै मेरी माँ का आशीर्वाद 
रखे याद जमाना कुछ करना ऐसा खास  
कदे न कदे वो भी दौर आयेगा
 जब मेरी मेहनत भी लायेगी रास 
मै लाऊँ अपना time और जमाने को जुकाऊ 
  सारी भीड़ खड़ी देखेगी रे रुतवा ये मेरा
मै जीत के जाऊँगा बचपन का हूँ जिद्दी  
मेरी घर की मुंडेर पर करे दो उम्र ढल री है
जो जीतने का कर रही है कब से wait मेरा
मेरी आजकल चलते है hastule के किस्से
मै यार और प्यार का ना करता व्यापर 
तो बैठा हूँ अकेला खाली हाथ मेरे हिस्से 
मेरे घर मे सिखाया वो ही राह चल रहे है 
बापू आली पगड़ी का भी राखु सू मान 
बहन मेरी हो या कोई होवे वा पराई
इज्जत हम सदा  पुरे दिल से करे 
बेरा से मन्ने होवे किसी घर का वा शान

©shayariwaladoctor #love_shayari  life quotes in life quotes life quotes sad  shayari on lifeमेरी आये दिन होती  उपर वाले से लडाई 
मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी

theABHAYSINGH_BIPIN

#Newyear2024-25 इश्क में डूबकर मुझे उस पार जाना है, इश्क में कुर्बान होकर आज़ाद हो जाना है। सुना है कि लोग प्यार में ज़िंदा कहाँ रहते, इश्क

read more
New Year 2024-25 इश्क में डूबकर मुझे उस पार जाना है,
इश्क में कुर्बान होकर आज़ाद हो जाना है।
सुना है कि लोग प्यार में ज़िंदा कहाँ रहते,
इश्क में जीना छोड़, मुझे फना होना है।

एक वक्त था जब सुकून ढूँढता था,
 जब हर एक दर्द में जुनून ढूँढता था।
 क़ाज़ी, हाकिम और वो सामने खड़ी,
कुछ बातें कर अलविदा चाहता था।

©theABHAYSINGH_BIPIN #NewYear2024-25 इश्क में डूबकर मुझे उस पार जाना है,
इश्क में कुर्बान होकर आज़ाद हो जाना है।
सुना है कि लोग प्यार में ज़िंदा कहाँ रहते,
इश्क

theABHAYSINGH_BIPIN

#Newyear2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

read more
New Year 2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नहीं होती।

हम तो थे रौशनी की एक राह जैसे,
तुम्हारे संग चलते हर चाह जैसे।
जो तुम सुनती दिल की हलचल मेरी,
तो दिलों में ये तन्हाई नहीं होती।

बस एक नज़र, बस एक बात होती,
शिकवे-गिले सबकी वहीं मात होती।
जो तुम समझती दिल के जज़्बात मेरे,
तो आज दिलों में ये दूरी नहीं होती।

ख़ता अगर थी, तो उसे भूल जाना,
मोहब्बत को हर इल्ज़ाम से छुड़ाना।
गर रिश्ते की डोर को तुम थाम लेती,
तो दिलों में ये वीरानी नहीं होती।

जो वक्त थम जाता उस मोड़ पर कहीं,
जहाँ खड़ी थी खुशियों की एक जमीं।
तुम कदम बढ़ाती अगर साथ मेरे,
तो तक़दीर भी यूँ बेवफ़ा नहीं होती।

©theABHAYSINGH_BIPIN #NewYear2024-25 

तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर हर घर की चौखट पे अरमान खड़े हैं, पर अंदर बस कुछ वीरान पड़े हैं। जहां रिश्तों की मिट्टी सूखी पड़ी है, वहां दीवारें बस खामोश खड़ी

read more
हर घर की चौखट पे अरमान खड़े हैं,
पर अंदर बस कुछ वीरान पड़े हैं।

जहां रिश्तों की मिट्टी सूखी पड़ी है,
वहां दीवारें बस खामोश खड़ी हैं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
हर घर की चौखट पे अरमान खड़े हैं,
पर अंदर बस कुछ वीरान पड़े हैं।
जहां रिश्तों की मिट्टी सूखी पड़ी है,
वहां दीवारें बस खामोश खड़ी

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर दुश्मनी का सफ़र भले ही छोटा हो, इंसानियत की राह पर चलना बड़ा होता है। जो दुश्मन था कभी, वो अब रास्ता दिखा सकता है, दिलों में घाव

read more
दुश्मनी का सफ़र भले ही छोटा हो,
इंसानियत की राह पर चलना बड़ा होता है।

जो दुश्मन था कभी, वो अब रास्ता दिखा सकता है,
दिलों में घावों को भी मोहब्बत भर सकता है।

अक्सर जख्मों से ही नई ताकत मिलती है,
जो कभी टूटा था, वही फिर से उठ सकता है।

दुश्मनी की दीवार कब तक खड़ी रहेगी,
सच्ची दोस्ती की हवाओं में वो भी गिर सकेंगी।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर दुश्मनी का सफ़र भले ही छोटा हो,
इंसानियत की राह पर चलना बड़ा होता है।
जो दुश्मन था कभी, वो अब रास्ता दिखा सकता है,
दिलों में घाव

Vinod Mishra

"अन्त में ख़ुद की सोच और समझ ही आपके साथ खड़ी होगी.अन्य केवल अपने अपने हिसाब से आपका आकलन करेंगे." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more

Lotus Mali

#sad_quotes "शाम अपनी चादर ओढ़े खड़ी थी और मेरे मन का पंछी अभी भी किसकी राह पर निघाए लिए इंतजार कर रहा था मन पंछी कभी इस मुंडेर पर तो

read more
White "शाम अपनी चादर ओढ़े खड़ी थी
और मेरे मन का पंछी अभी भी

किसकी राह पर निघाए लिए
इंतजार कर रहा था 

मन पंछी कभी इस मुंडेर पर तो 
कभी उस टहन्नी पर घुमा 

शाम तो शाम ढल गई कबकी 
मगर इंतजार अभितक ख़त्म नहीं हुवा।"

-LotusMali
https://lotusshayari.blogspot.com/

©Lotus Mali #sad_quotes 
"शाम अपनी चादर ओढ़े खड़ी थी
और मेरे मन का पंछी अभी भी

किसकी राह पर निघाए लिए
इंतजार कर रहा था 

मन पंछी कभी इस मुंडेर पर तो

Anjali Singhal

"गिन रहा है दिसंबर अपनी आख़िरी साँसें! जनवरी खड़ी है तैयार थामने उसकी यादें!!" #AnjaliSinghal #december #january shayari #Quotes #status #

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile