Find the Best खड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचुपचाप खड़ी है फैसले की घड़ी, चुपचाप क्यों खड़ी है गाना, खंबे जैसी खड़ी है, मीराबाई एकली खड़ी है, थे दिल्ली में आगरा खड़ी हो बना,
Anuradha T Gautam 6280
ये #चार हम #अकेले बहसबाजी #ऊंच_नीच में बातें #चर्चाएं चलती रह गई पर इनकी #नजर ना पड़ी कि #सच्चाई अकेले ही #खड़ी..🖊️ #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 👏#तानाशाही_VG👏 ©Anuradha T Gautam 6280
Ramveer Gangwar
चुप चाप खड़ी हो तुमको सुनने का मन करता है उस पार खड़ी हो हाथ पकड़ने का मन करता है जो साथ निभाओ जनम जनम का कह देना प्रियवर तुमसे अब हर बन्धन में बंधने का मन करता है ©रामवीर सिंह "गंगवार" #ramveersingh #ramveersinghgangwar #ramveergangwar #love
s....ishu
जो कल तक थी अठखेलियों से भरी पड़ी आज क्यों है निशब्द मौन सी खड़ी जिसकी खिलखिलाती हसी से खुशनुमा माहौल बन जाता था आज खुद क्यों वो मायूस उदास है खड़ी ना समझे कोई उसके अंदर की पीड़ा बस बातें करे है बड़ी बड़ी उसकी कोमल सी काया क्यों अब है मुरझाई पड़ी जब पूछा मैंने गले से मुझे लगा के फफक कर वो रो पड़ी कहने लगी जिसे कहती है दुनिया महान वो शिक्षक लूटे है उसकी अस्मत घड़ी घड़ी सुनकर उसके अंदर की पीड़ा मानो मै भी बस मौन खड़ी चाहे हो वो मामा फूफा या हो शिक्षक कोई जो करे ऐसी घिनौनी हरकत उसे मिले सजा कड़ी से कड़ी।🙏🙏🙏 #nojoto hindi#sad#reality of today#plz respect girls
nojoto hindisadreality of todayplz respect girls
read moreSonu Phogat
तुम भी समय से कम नहीं थे मेरे लिए मुस्किल घड़ी थी हालात भी माड़े थे जो सहारा थी वो भी उस वक्त के लिए दूर खड़ी थी जो रुकता नहीं किसी के लिए वो उस वक्त के लिए तैयार खड़ी थी #13_फोगाट 😘 #gif #nojotohindi #nojotoshayri #13_phogat 🤟✍️
#nojotohindi #nojotoshayri #13_phogat 🤟✍️
read moreSheel Sahab
जग कहता है बुरी मुहब्बत पर मेरे सिर चढ़ी मुहब्बत, बस चंद सिक्कों की खातिर यूं बीच राह पड़ी मोहब्बत।। कहा था लौट कर आता हूं इंतजार में है खड़ी मोहब्बत।। तेरे साथ चलने की चाहत में जमाने भर से लड़ी मोहब्बत।। मौत खड़ी है मेरे दरवाजे पर तेरे दीदार को अडी मोहब्बत।। कहीं ये समय थम तो न गया बारहा देखती ये घड़ी मोहब्बत।। जग कहता है बुरी मोहब्बत पर मेरे सिर चढ़ी मोहब्बत।। "शील साहब" #मुहब्बत #Internet Jockey Neha Kumari Sneha Singh -Jeet Bajwa Kaushik ADGrk
Kavi Dheerendra Singh Tomar
संसार दु:खी हो जाता है, जब लीख बदल दी जाती है। सड़कों पे खड़ी गऊ माता की, जब व्यथा दिखाई देती है।। फिरती भूखी प्यासी है, वह वेबस और लाचार यहाँ। पाया था मां का दर्जा जो, वह भी तो अब सत्कार कहाँ।। ये नयन आश्रुमय होते है, मां जिंदा काटी जाती है। सड़कों पे खड़ी गऊ माता की, जब व्यथा दिखाई देती है।।
read moreHarish Pandey
छोटी सी गुड़िया बड़ी हो गयी, नन्हे पैरो पे अपने खड़ी हो गयी मां की तकलीफों को समझने लगी, थोड़े घर के काम अब वो करने लगी, किताबो को समझ के पढ़ने लगी, घर में सबका खयाल रखने लगी, हाथ पीले हो जाएंगे ये बाते होने लगी, ये सोच कर अब वो रोने लगी, गुजारे इतने साल कैसे जाऊंगी मां, रो रो के वो ये कहने लगी, आ गयी पिया के घर, नए रिवाजों में बंधने लगी, कुछ ताने कुछ डांटे सुनती थी मै, पर अब सब कुछ संभालने लगी, मुझे भी आज बड़ी खुशी मिली, वो मां मां जो कहने लगी, छोटी सी गुड़िया बड़ी हो गयी, नन्हे पैरो पे खड़ी हो गयी, औरत एक रूप उसके कई स्वरूप
औरत एक रूप उसके कई स्वरूप
read moreprathna behra
💕मेरे सांसो में हो.... कौन कहता है तुम्हे मै याद नही करती, जरा इशारा कर दे मै तेरे सजदे में सर झुका के खड़ी हुं, आने-जाने वाले तुम मुझे मेरे औकात न बताओ मै तो बस उसके इंतजार में खड़ी हुं, हर दरवाओ पर दस्तक दि क्या मालुम था तुम मेरे सांसो में हो....💕 No one can stop me to loveing him...😊😊
No one can stop me to loveing him...😊😊
read moremmmm
लाखों करोड़ों की भीड़ में अकेले खड़ी हूं सब पास है पर फिर भी मन अकेला है कोई मेरी गलती बता जाता ,मेरे इस गिरते आंसू का कोई हिसाब बता जाता , क्या बूढ़ा होना पाप है या अभिशाप है या किसी को खुद से ज्यादा चाहना गलत है अगर गलत नहीं है तो क्यों मैं इस लाखों करोड़ों की भीड़ में अकेली खड़ी हूं क्यो सब पास हो कर भी दूर है आज मैं जीवन के इस मोड़ पर खड़ी हूं जहां से खुद को देखने पर बेबसी और लाचारी महसूस होती है आखिर क्यों इस दुनिया के लाखों करोड़ों की भीड़ में आज मैं अकेली हूं .....आखिर क्यों #NojotoQuote koe nhi mera
koe nhi mera
read moreखामोशी और दस्तक
वो बस नीचे जाने के लिए मुड़ी तभी ...phn की आवाज़ आई ' hello mummy आज भूख लग रही हैं bhut कुछ बना देना , हम आधे घंटे में पहुंच rhe हैं ' ....archu को ध्यान आया बच्चे कोचिंग से आने वाले हैं समय हो गया हैं ....उसने एक पल भी गंवाए बिना अपनी पर्स उठा ली ...lock किया घर को ...और तेज़ कदमों से चल पढ़ी ...दिमाग में तैयारी शुरू हो गईं ...क्या बनाना हैं ....कितना ...घर वालो को क्या khna हैं .....और मोड़ तक पहुंच गईं ...भैया एक किलो गोभी तौल देना देख कर मैं बस दस min.में आई ....और आगे बढ़ गईं ....बस जल्द से
वो बस नीचे जाने के लिए मुड़ी तभी ...phn की आवाज़ आई ' hello mummy आज भूख लग रही हैं bhut कुछ बना देना , हम आधे घंटे में पहुंच rhe हैं ' ....archu को ध्यान आया बच्चे कोचिंग से आने वाले हैं समय हो गया हैं ....उसने एक पल भी गंवाए बिना अपनी पर्स उठा ली ...lock किया घर को ...और तेज़ कदमों से चल पढ़ी ...दिमाग में तैयारी शुरू हो गईं ...क्या बनाना हैं ....कितना ...घर वालो को क्या khna हैं .....और मोड़ तक पहुंच गईं ...भैया एक किलो गोभी तौल देना देख कर मैं बस दस min.में आई ....और आगे बढ़ गईं ....बस जल्द से
read more