Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जबरन धर्म परिवर्तन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जबरन धर्म परिवर्तन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जबरन धर्म परिवर्तन.

Stories related to जबरन धर्म परिवर्तन

    LatestPopularVideo

JALAJ KUMAR RATHOUR

"श्लोक और आयत की समझ" "कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का अंतर होता था, बस इस #जलज

read more
"श्लोक और आयत की समझ"
"कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का  अंतर होता था, बस इसी वक्त में तो वो मिल पाते थे , सुबह का ये 6:30 से 7:15 के बीच का वक्त श्लोक और आयत के पूरे दिन की इबादत होता था, वो बता पाते थे एक दूसरे को अपनी परेशानियां, साझा करते थे अपने सपने और बुनते थे सपनो को  साथ साथ  दो सिराहीयों की तरह , आयत अक्सर बोलती थी श्लोक  ये चाँद किस धर्म का है तो श्लोक मौन हो जाता परंतु उसके माथे की सिकनो को देख कर कहता की आयत ये जो चाँद है ये परे है हिंदू और मुस्लिम से ये ईद पर मुस्लिम और करवाचौथ पर हिंदू हो जाता है पर मेरा चाँद तो तुम हो और आयत मुस्करादेती,वो पूछती  थी कि श्लोक तुम अपनी इंजीनियरिंग के बाद मुझे भूल तो नही जाओगे तो श्लोक हंसकर कहता था कि पागल श्लोक और आयत को कोई कभी नही भूल सकता, 
वो अंजान थे उनकी दोस्ती के दरमियाँ पनपे निस्वार्थ प्रेम से और उस प्रेम के विरोध में खड़े होने वाले समाज से, प्रेम जो खत्म कर देता है सामाजिक मान्यताओं को और रूढ़िवादियों को, शाम के 10 बजे थे आयत ने श्लोक को मैसेज किया तो फिर कल मिल रहे हो , फरवरी की सर्द रातें और प्रेम के इजहार के एक दिन पूर्व आयत का यह मेसेज श्लोक को विवस कर देता है उसके मेसेज का उत्तर हाँ देने में, 
एक कारण और था श्लोक की हाँ का 12 वी के अंतिम दिन, कुछ ऐसा ही होता है हम चाहते है हर उस शक्स से मिलना जो मशगूल रहा होता है हमारी युवावस्था की उस यात्रा में  बस इसी लिए मिलना चाहता था श्लोक आयत से, 
मस्जिद के पीछे वाले पार्क में, इंतजार मे  थी आयत श्लोक के, अपने हाथों में गुलाब का फूल लिए आयत के सामने था श्लोक, वो 9 वी  में अंग्रेजी की ट्यूशन की पहली मुलाकात, आज फिर से याद आ रही थी आयत को कि कैसे वो सिर्फ देखता रहा था उसको सूरज की चमकदार रोशनी में ,आकर्षण भी प्रेम का एक कारण होता है, और यही कारण था की श्लोक साथ मे  था आयत के, तभी अचानक कुछ धर्म के ठेकेदारों ने आकर, दे दिया उनके इस चार साल के प्रेम को एक जबरन रिश्ता शादी का, आयत के आँसू निकल रहे थे, मस्जिद के पास जब इसकी भनक लगी तो कुछ और धर्म के ठेकेदार आ गए और श्लोक को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने लगे 
श्लोक ने मना किया तो दोनो और से लडाइयाँ छिड़ गयी  और गीता और कुरान पढने वालों की लडाइयों के बीच सिर्फ एक ही आवाज आ रही थी कि श्लोक और गीता चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि काश तुम लोग समझ पाते, श्लोक और आयत
 को .
. #जलज राठौर "श्लोक और आयत की समझ"
"कुछ वक्त ही तो मिलता था उन्हे साथ में वो भी जब फिजिक्स और केमिस्ट्री की टूयूशन में 45 मिनिटों का  अंतर होता था, बस इस

Kissu Saini

धर्म परिवर्तन #News

read more

Shiv Narayan Saxena

धर्म परिवर्तन.

read more
धर्म परिवर्तन
धर्म परिवर्तन का दंश हिन्दू तबतक झेलेंगे जबतक ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, यादव तथा कुर्मी आदि न होकर वे केवल हिन्दू नहीं कहलाएंगे. इस विचार का व्यापक होना जितना ज़रुरी है उससे ज़्यादा ज़रूरी है कि दूसरा शुरू करे तो मैं बढ़ूं की जगह हममें से हरेक को ऐसा व्यवहार शुरू कर देना होगा. यह वैसा ही हो जैसे जातियों/उपजातियों केबाद भी मुस्लिम्स सिर्फ़ मुस्लिम हैं. क्योंकि नियम तथा कानून बने होने केबाद भी कुछ धूर्त लोग इस जघन्य पाप में लगातार वैसे ही लगे हुए हैं जैसे नियम कानून होने केबाद भी चोर, उचक्के, लुटेरे और भ्रष्टाचारी अपराध कर्म छोड़ते नहीं हैं. अलावा इसके, सबसे अधिक ज़रूरी है यह कि प्रलोभन से या ज़बरदस्ती करके परिवर्तित करवाए गए धर्मावलंबियों को सम्मानपूर्वक पुन: हिन्दू समाज में अपनाना.
स्मरण रहे - सावधानी हटी दुर्घटना घटी.

©Shiv Narayan Saxena धर्म परिवर्तन.

carrywon

धर्म परिवर्तन #brandboy #bjp #Hindu #Music

read more

sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê)

धर्म परिवर्तन ना करें #धर्म #Motivation #सत्य #IshqUnlimited

read more

Saarang

जबरन....

read more
आँख उठा कर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले..., 
जबरन सबसे हाथ मिलना मेरे बस की बात नहीं...!!

©Saarang जबरन....

anjali talks

जबरन

read more

Pushkar Bhardwaj

जबरन इश्क #भारद्वाज

read more
#जबरन इश्क
कल किसी की सादगी को टूटते देखा था
झुकी पलकों को गैर के सामने सिमटते देखा था
उस कमसिन के दिल में शायद ये एहसास नहीं था
वो इश्क चाह का जालिम भले पास ही था
में किसी से बात नही करती हूँ  ये जताना जरूरी हो गया था
सब छोटी- छोटी बातो को उसे बताना जरुरी हो गया था
शायद उसके दिल में मुहब्बत का कोई राज नही था
पर बैठा आशिक सामने  कोई बेआवाज नही था
सरकी जब वो चाय की महफिल से जालिम साथ चलने लगा
फिर वहीं सब इश्क की बात करने लगा
में हैरान हूँ , बेआवाज हूँ  कुछ कह नहीं सकती दिल के मुजरिम को
जब हल्की मुस्कान दे चली वो अपनी किसी महफिल को
शायद अबकी बार मृग शिकार से पहले भाग जायेगा
तन्हा सफर में उसका प्यार शायद जाग जायेगा..... 
                                               #भारद्वाज पुष्कर
     
. जबरन इश्क

Ravendra

किशोरी ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप कार्यवाही की की मांग #न्यूज़

read more

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
जबरन का इश्क़
और जबरन की जिंदगी
दोनों नहीं कटती

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #जबरन
#धनूज
#शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile