Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुलवामा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुलवामा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुलवामा.

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#पुलवामा_शहीदो_को_नमन प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

read more
White पुलवामा के शहीद 

कुछ  सुमन पल्लवित  नवयौवन
बिन पतझड़ के बिखर गये।
ऋतु बसंत  की छोड़ छटा
नव किसलय विलगित शाख हुये।

कैसी करूण कहानी है।
शहादत पर ना हैरानी है।
कुछ क्रूर नराधम निशाचरों की
पशुता की घृणित  निशानी है।

धरती मां के लाल दुलारे
अपनी रौ में गंतव्य  चले।
राह ताकते सांप आस्तीन के
कुटिल  बारूदी चाल चले।

पुलवामा की अमर शहादत  
सदियों तक अमिट अमर मन में।
होगी श्रद्धांजलि तब ही पूर्ण 
मिटा देगें शत्रु दल जग में।।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #पुलवामा_शहीदो_को_नमन   प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Dhaneshdwivediwriter

आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण शहीद हुए थे वीर लाल हमारे देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का, जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

read more
आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।















....

©Dhaneshdwivediwriter आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

Anjali Singhal

#PulwamaAttack "इश्क़ के पैग़ाम में मिट्टी का रंग भी भर लेना, ख़त एक आज देश के नाम भी लिख देना। तिरंगा रखा है जिन्होंने सदा लहराके, मर-मि

read more
#PulwamaAttack "इश्क़ के पैग़ाम में मिट्टी का रंग भी भर लेना,
ख़त एक आज देश के नाम भी लिख देना।

तिरंगा रखा है जिन्होंने सदा लहराके,
मर-मिटने की वो आन-बान-शान लिख देना।

बिखरा खून मिट्टी में देश के दीवानों का,
हर एक शहीद को खिलता हुआ गुल लिख देना।

फीकी न पड़े ख़ुशबू इनकी कभी,
मोहब्बत की एक ये निशानी लिख देना।

रग-रग में बहे इश्क़ सभी के,
पहचान में बस दिलों में हिंदुस्तान लिख देना।।"

#जय_हिंद 🇮🇳

©Anjali Singhal #PulwamaAttack 

"इश्क़ के पैग़ाम में मिट्टी का रंग भी भर लेना,
ख़त एक आज देश के नाम भी लिख देना।

तिरंगा रखा है जिन्होंने सदा लहराके,
मर-मि

Deepali Singh

ना जाने आप किन ख्वाहिशों को सजाते हैं दिन-रात,
किस इश्क़-मोहब्बत की आप करते हैं बात?
जनाब....कुछ हमारे भी हैं जज़्बात...
जो जुड़ पाए हैं बस हिन्द के साथ,
हिन्द ही है हमारी मोहब्बत -ए -खास,
करते हैं हम बस हिन्द की ही बात..!
करते हैं हम बस हिन्द की ही बात..!

©Deepali Singh #पुलवामा 
#वीर

Ashutosh Mishra

Sheetal Shekhar

#14फरवरी पुलवामा अटैक S.K Vikram vicky 3.0 Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) तन्हा शायर जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)

read more
"14 फरवरी" (पुलवामा)


वो 14 फरवरी की शाम,पाकिस्तान मैं कैसे भूल जाऊ।
जो देखा था इन आंखों ने ,वो मंजर कैसे भूल जाऊं।

वो हालत, वो आवाजें, वो रातें कैसे भूल जाऊं।
जो फैला था उन सड़कों पर, वो रक्त कैसे भूल जाऊं।

जो पसरा था देश के कोने-कोने में, वो मातम कैसे भूल जाऊ।
जो छूटा उन मासूमों से, वो बाप का साया कैसे भूल जाऊं।

जो न मिली उन वेबस मांओ को, वो लाशें कैसे भूल जाऊं।
जो दिया था दर्द हमें, वो दर्द कैसे भूल जाऊं।

जो हो कबूल मेरी फरियाद, तो तेरा बजूद भूल जाऊं।।

   -शीतल शेखर

©Sheetal Shekhar #14फरवरी पुलवामा अटैक S.K  Vikram vicky 3.0  Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)  तन्हा शायर  जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)

Mohan Bobonga

White     फौजी भी कमाल के होते है
फर्श में परिवार और दिल में देश रखते हैं,
पुलवामा शहीदों को सात शत शत नमन

©Mohan Bobonga #Thinking #पुलवामा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile