Nojoto: Largest Storytelling Platform

New काश तुम मेरे होते सॉन्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about काश तुम मेरे होते सॉन्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काश तुम मेरे होते सॉन्ग.

    LatestPopularVideo

S H Bajrangee

काश तुम मेरे होते #लव

read more

Badal (वो बारिश जो भींगा दे पुरी तरह ।)

काश तुम मेरे होते शायद .................

read more
आज हमें मिले पूरे साल हुए
पर तुम मेरे शायद कभी न हुए ,
होती तो ये बहुत ही हसीन शाम मेरे खातिर
पर तुम है नहीं मेरे तो क्या ये शाम होगी ।
मेरी मुहब्बत में ही थी कोई कमिया 
तभी तुमने छुड़ा ली मुझसे साथ ,
खैर अब ये दिन तो न रहा खास 
क्योंकि अब न मेरे हो तुम पास ।
खुदा से इल्तज़ा है इतनी हमारी
दे दे वो सारी खुशियां तुम्हे भी हमारी ,
हमारा क्या हम तो गुमनाम थे और रहेंगे
पर ख़ुदा तुम्हे हमेशा सलामत रखे ।
  काश तुम मेरे होते शायद .................

Vivek Yadav

काश तुम मेरे होते,,,, #OneSeason

read more
तुझे खो देने
का मलाल मुझे
आज भी है,,
काश तुम मेरे
होते ये सवाल
आज भी है,,,
🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

©Vivek Yadav काश तुम मेरे होते,,,,

#OneSeason

Priyansh

काश तुम मेरे होते #Shades #Talk

read more
काश तुम मेरे होते👩‍❤️‍👨...
तुम्हे सर आँखों पर मै बिठाता
तुम्हारी हर ख्वाइस को 
अपनी ख्वाइस मै बनाता
तुम्हारी मुस्कुराहट पर 
मैं साथ मुस्कराता
काश तुम मेरे होते......

तेरे चेहरे को मैं मूर्ति सा सजाता
तेरे गले को मैं अपनी 
बाहों के हार से सजाता
तेरे हातों की चूड़ियों का
मैं कंगन बन पाता
तेरे पैरो की पायल का
मैं घुंगरू बन जाता
तेरे माथे को चूम कर
मैं अपना प्यार तुम्हे जताता
काश तुम मेरे होते......

तेरे लिए मैं रात में चाँद-तारों सा
तेरे आसपास ही बस टिमटिमाता
तेरे मुख से निकले हर हर्फ़ से मैं
चुराकर मोती, गज़लों में पिरोता
सुबह की पहली किरन को मैं
तेरी ज़िन्दगी में भर पाता
पंछियो के गीतों से मैं
तेरे लिए साज बनाता
काश तुम मेरे होते.....

तेरे कल को मैं
अपना आज बनाता
तेरे हर दर्द की मैं
दवा बन जाता
तेरी गलियों को मैं
फूलों से सजाता
तू दिल मैं तेरी 
धड़कन बन जाता
तेरे मन को मैं 
ही बस पढ़ पाता
काश तुम मेरे होते....
मैं बस तेरा ही बन जाता….💝💝

©Priyansh काश तुम मेरे होते

#Shades

Sudipta Mazumdar

#काश तुम साथ होते काश तुम पास होते #MeriChaupal #ज़िन्दगी

read more

the.poem_writer

काश तुम होते

read more
काश तुम हमारे होते 
तो तुम पर हर रोज़ ग़ज़ल लिखा करते
कभी गुलाब तो कभी कमल लिखा करते
सुनाते तुम्हे सारे दिन की कहानी
और तुम्हारे दिल की भी हर बात सुना करते
जब भी होता चाँद को देखने का मन हमारा
तो आसमां को नही तुम्हारे चेहरे को निहारा करते
आसमां को नही तुम्हारे चेहरे को निहारा  करते  
                                  
                                     #the.poem_writer काश तुम होते

Sahil Dindor

काश तुम मेरे होते #true_love #Love_a_mental_disease #Tejaswilover #lovetaj

read more
मुस्कुराए तो आलम मदहोश करदे
मेरा हूंजूर चलता फिरता मयखाना है कोई

©Sahil.dindor [The_lost_lover] काश तुम मेरे होते

#true_love #Love_a_mental_disease 
#Tejaswilover
#lovetaj

Shiva Dixit

काश ऐसा होता, तुम मेरे होते #needless_thoughts #lone_sailor #विचार

read more
काश तेरी आँखों में वो जज़्बात ना होते
जुदा ही सही, हम साथ ना होते
काश की नज़र ही ना आया होता तेरा रूठना
तिल-तिल बिखरना, पल पल टूटना
काश कोई तुम्हारी मुस्कान ना चुराता
मैं हमेशा ही तुमको हँसाते जाता
काश की तुमने एक बार भी बोला होता
जो भी थे तुम्हारे जज़्बात उनको खोला होता
काश की  हमारे बीच ये काश ही ना होता
तो तेरे साथ थोड़ा सा मैं भी तो रोता काश ऐसा होता, तुम मेरे होते
#needless_thoughts
#lone_sailor

Abhay Shaw (8100233007)

#kuchlafz #LIFENEVERDIES काश तुम यहां मेरे पास होते .... #लव

read more

poonam atrey

#काश #यादें #दर्द काश ! तुम होते #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile