Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आया आया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आया आया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आया आया.

    PopularLatestVideo

Chanchal Hriday Pathak

mute video

abhay

तकरार कि बात भी बड़े अदब और
सलीखे से कह गया...
आया था मेरे शहर एक शायर आज
जबा पर शहद लगा कर ...
बात कड़वी पर सच्ची कह गया..
******
अभय #आया_था

सतीश तिवारी 'सरस'

mute video

MANU ASHQ

ऐ शाम जरा जल्दी ढलना,
ये तुझसे फरीयाद है मेरी,
चाँद की रोशनी में,
आज उनसे मुलाकात हैं मेरी ।।
                         ✍️✍️✍️✍️        
                           मनु कि कलम से #मेरामहबूब#आयाहै

Colours Of Politics

mute video

Richa Mishra

# एक आयामी मानव

read more
इस चकाचौंध की दुनियां ने 
कर दिया मनुष्य को 
इतना भयभीत  ___
धारण कर लिया उसने 
उपभोक्ता संस्कृति को
निरंतर चलता हैं .....
उसे के मार्गदर्शन में 
हो जाता हैं स्वयं से दूर 
निर्मित हो जाता बहुआयामी से
एक आयामी मानव की संकल्पना । # एक आयामी मानव

Tarakeshwar Dubey

आयातित रक्तबीज #creativeminds

read more
आयातित रक्तबीज
""""""""""""''''""""""""""

किसी के दिल को बहकाई, इटाली महफिल की खुशबू,
कोई बहलाता दिल जाकर, लंदन, पेरिस, सिंगापुर।
किसी को लगी कोट फिकी, गुलाबी फूल न होने से,
कोई रगड़ा सिर अपना, लेडी माउंट के कदमों में।
भारत भूमि को अपना कह, राज यहां करता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

डोलने लगा सिंहासन जब, इमर्जेंसी वह दे मारी,
बंगलादेश की आजादी में, वीरों की आहुति दे डाली।
कायरता की निशानी है, अक्साई चिन की धरती,
पूछ रही है वह अब भी, दिलाओगे कब मुझे मुक्ति।
वहसी खानदान आज भी, जमीर बेचा करता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

हो बोफोर्स का घोटाला, कभी कोयला, कभी चारा,
कामनवेल्थ गेम्स को भी, स्पेक्ट्रम संग धो डाला।
पहन लेता कभी जनेऊ, कभी टोपी, कभी खंजर,
कभी गले में क्रास डाले, बकता रहता अटर पटर।
कभी किसानों की रग में, काला जहर घोलता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

है खानदानी भ्रष्टाचारी, जिसका उज्जड जीजाजी,
गरीबदास की बनी मसीहा, उसकी प्रियतम दीदीश्री।
अमर जवानों के रक्त से, रंग दी घाटी की माटी,
तीन सौ सत्तर के हटने से, फटती है उसकी छाती।
बात-बात में समर्थन हित, विदेशों में बिचरता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

जो दीवाली में दीप जलाई, सियाचिन में प्रधान सेवक,
तीनों सेनाएं संग मिली तो, हुए बली राष्ट्र रक्षक।
टुकड़े गैंग, पत्थरबाजों की, तानाशाही छुड़वाई,
रहा पाकिस्तान चाहें चीन, सबकी नानी याद दिलाई।
राष्ट्रभक्त सेवादारों को, चोर कह शोर करता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

तीन तलाक हटा जिसने, नारी का सम्मान किया,
घाटी को आजाद करा, माटी को नव मान दिया।
नारियों को हज करने की, मुक्त हक जो दे डाली,
तब से मक्का गमन की, तैयारी में है राजकुमारी।
राजकुँवर का आंगन सुना, पर सपने में रहता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

कोई समझता भारत को, अपने वंश की जागीरदारी,
येन केन प्रकारेण बस में, रखने की लगा ली बिमारी।
लोकतान्त्रीक भारत को, अपनी खेती समझता है,
जैसा बोए, जो भी काटे, किसी की न कोई महत्ता है।
राष्ट्र प्रहरियों की छाया से, वो घबड़ाया रहता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

आयातित रक्तबीज को भारत, माता कैसे लग सकती है?
कैसे लगे श्रीराम अपने? सती कैसे जंच सकती है?
देश प्रेमियों की भक्ति को, अंधभक्ति कह चिढ़ाता है,
धर्म मार्गियों की जमात से, हरदम वह कतराता है।
असूर शक्ति का स्वामी वह, द्रोहियों का पोषणकर्त्ता है,
स्विस बैंक के खातों को, काले धन से भरता है।

©Tarakeshwar Dubey आयातित रक्तबीज

#creativeminds

Richa Mishra

# एक आयामी मानव

read more
इस चकाचौंध की दुनियां ने 
कर दिया मनुष्य को 
इतना भयभीत  ___
धारण कर लिया उसने 
उपभोक्ता संस्कृति को
निरंतर चलता हैं .....
उसे के मार्गदर्शन में 
हो जाता हैं स्वयं से दूर 
निर्मित हो जाता बहुआयामी से
एक आयामी मानव की संकल्पना । # एक आयामी मानव

Sikandar Azam

आयात और सोफिया #nojotophoto

read more
 आयात और सोफिया

RjSunitkumar

आयाम।

read more
आयाम कुछ ऐसा हासिल कर ए बंदे 
की खुदा भी कहे 

रजा तेरी में कबूल कर ने को तैयार हूं
तू बस तेरा कर्म कर। आयाम।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile