Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्रिएट ईमेल अकाउंट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्रिएट ईमेल अकाउंट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्रिएट ईमेल अकाउंट.

    LatestPopularVideo

Sivansh dubey

लव क्रिएट #standAlone

read more
अगर तुम साथ हो

©Sivansh dubey लव क्रिएट

#standAlone

Abhishek Jain Parshwa

somnath gawade

#फेक अकाउंट

read more
'फेक' अकाऊंट
काढून पैसे 
मागणाऱ्यांना
भरलेले अकाउंट
'फेकून' मारावे 
   का ??
😂😅
 #फेक अकाउंट

SkAbdulKarim9

मेरा ट्विटर अकाउंट 👀

read more
 मेरा ट्विटर अकाउंट 👀

Mohan Sardarshahari

मेरा‌ व्हाट्सएप अकाउंट #MySun #ज़िन्दगी

read more
तेरा चुपके से यूं
मेरे खाते पर आना
बिना कुछ लिखे 
वापस लौट जाना
बनाता है मुझको
तेरा दीवाना
ऐ मृगनयनां
पर किसी दिन जब
होगा तेरा सामना
भारी पड़ेगा तुझे
मुझ को संभालना।।

©Mohan Sardarshahari मेरा‌ व्हाट्सएप अकाउंट 

#MySun

Sunita Shanoo

ईमेल खंगालते हुये

read more
यादों से

हमने खुद को समझाने की ये तरकीब निकाली,
थोड़ी-थोड़ी यादों से ही पूरी प्यास बुझा ली...

-पुरानी ईमेल ईमेल खंगालते हुये

Sunita Shanoo

ईमेल से 10.03.08

read more
किसी ने सच ही कहा है 
जिसे दिल चाहता है वह कहीं नहीं जा पाता
हमेशा साथ रहता है 
और मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ ही हो
हमेशा हमसाया बनकर
मुझे यकीन है कि
तुम मेरा यकीन रहोगे सदा 
और यह भी जानती हूं कि सिर्फ तुम जानते हो
मेरा हर कदम 
तुम हमेशा से मेरा हाथ थामे चल रहे हो 
और मैं बिना किसी सवाल के चल रही हूं
निरंतर, निर्विरोध, निर्विवाद
साथ साथ
हमेशा से यूं ही...   ईमेल से 
10.03.08

katara vijay khemabhai

मित्र को ईमेल #ज़िन्दगी

read more
प्रिय मित्र विनोद

तुम शायद सोच रहे होगे कि इस डिजिटल इंडिया में वोटसप या फोन में बात न करेक ये ईमेल वाला आयडिया कयुँ ..? उपयोग कर रहा हूँ।लेकिन एक बात है इसमें भी कि " इसमें हमें समय मिलता लिखने के लिए ओर अपनी मन की बात कहने के लिए,साथ ही साथ इसमें पत्र वाली फिलींग महसूस होती है।कि चलो मेरे एक मित्र है जो मुझे ईमेल से तो याद करता है,ईमेल से आप आराम से अपने शब्द गुन सकते हो।फिर भी तुम  मन में शायद मुझे बेवकूफ ही कहोगे।लेकिन मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहता हूं ओर मेरी यही इच्छा थी कि मैं अपने मित्र को पत्र लिखु।यह बेकार की बातें छोडते है

तुम पहले से ज्यादा खिल चुके हो।अब तुम सही तरीके से विनोद नाम उजागर कर रहे हो।तुमहे यार उस गुलली वाले दिन आना था यार।वो दिन ऐसा इतिहास बनकर रह गया है मेरे लिए कयुँकि उस दिन मेंने मन से मजे किए थे। हम सब ने हिचका,लपसणी,मंदिर की यात्रा,ओर एक बाग का सफर किया था।वो दिन मेरे लिये भूलना नामुमकिन है तुम शायद उस दिन आते तो इतना मजा आता कि तुमहार बचपन वापस लोट आता।कभी कभी मित्र जिंदगी से भी गुलली मार लेनी चाहिए।कयुंकी हमारी खुशी में ही हमारा मन अच्छी तरह खिल उठता है।इसे मोके बार बार नहीं आते फिर भी कुछ शब्दों में मेंने वो " गुलली वाला दिन " यार कराया तुमहे।उस दिन कोई बिलकुल राधा जैसी लग रही थी। फोटो तक शरमाते शरमाते खींचवा रही थी।सभी विजय,विजय कर रही थी।कोई कहता मेरी यहाँ से खींचो यार कया बात कहुँ।चलो यह तो पुरानी बात है

तुम्हारा काम कैसा चल रहा है।शोधकार्य पूरा हो गया।तुमहारा काम चल रहा है इसलिए मैं जयादा परेशान न करके ईमेल के जरिये बात कर रहा हूँ।अपने अंदर के विनोद को खिलने दो...😇

तुम ने सूचन किया था मुझे फेसबुक पर माइकल जैकसन के शानदार परफोर्मेंस के एक वीडियो
जरसल यह वीडियो man of mirror song का है।यह गीत वास्तव में इतना दर्द भरा ओर आकर्षक है कि जब भी माइकल इसे गाता था कइ लडकिया बेहोश हो जाती थी ।फिर जहाँ भी माइकल का परफोर्मेंस होता वहाँ मेडिकल टीम भी तैयार रहती।अगर कोई सच में माइकल के गीत का मतलब जान ले तो नाचने के लिए खड़ा हो जाएगा।माइकल का संगीत बहुत ही लाजवाब है इसलिए माइकल जैक्सन को king of pop कहा गया है।

मेंने मिलने की बात कही थी कयुंकी शायद परीक्षा उस तरफ आती तो लेकिन मेरा सेंटर दाहोद में ही है मित्र 16 तारीख को।

मित्र से हंमेशा जल्द मुलाकात होगी ये कहेता हूँ कयुँकि मुझे लगता है शायद कि कुदरत हमें मिलाने की कड़ी बने....😇

यह मंगलवार सब के लिए भारी होता है लेकिन हमारे लिए हंमेशा के लिए यादगार बनकर रहेगा


      तुम्हारा प्रिय मित्र
    vijay.k.katara,

©katara vijay khemabhai मित्र को ईमेल

Ek villain

#फर्जी अकाउंट पर हो प्रभावी नियंत्रण #navratri #Society

read more
अमेरिका ने के एक मनोवैज्ञानिक पर लेख जो बोर्ड ने ऐसी स्थिति में मनुष्य की व्यवहारिक परवर्ती का अध्ययन किया था जब उनकी पहचान को गुप्त रखा गया जो परिणाम सामने आए वापेक्स रूप से सही दिशा में थे कहीं जाए सोचा गया था लगभग वैसे ही परिणाम प्राप्त हुए निष्कर्ष है कि अगर कोई अपनी पहचान गुप्त रखता है तो उसके नियंत्रण दिया उधर भी व्यवहार में शामिल होने की बजाय अधिकांश थी कुछ ऐसा ही आजकल हमें अपनी दिशा के तमाम इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल रहा है आज इन प्लेटफार्म या नीमच पर कोई ना कोई अपनी पहचान छुपा कर अपने हद को पार कर रहे हैं उनके व्यवहार करने की क्षमता से बाहर होता है देश में यह भी आता है कि किसी के अभाव में उन पर किसी भी तरह की कार्रवाई ना हो पाती स्थिति की अराजकता की स्थिति को खत्म करना इंटरनेट मीडिया में प्रदर्शित करना प्लेटफार्म कीजिए उधर से सूचना के संबंध में एक सामान्य एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके

©Ek villain #फर्जी अकाउंट पर हो प्रभावी नियंत्रण

#navratri

Ashish kant

जेब में और आपके बैंक अकाउंट में #विचार

read more
पता है आपकी जेब में और आपके बैंक अकाउंट में कितने भी पैसे पड़े हो पर वो पैसे कभी उसकी बराबरी नहीं कर सकते जो घर से निकलते हुए मां आपके हाथ में पकड़ा देती है और  कहती है ले बेटा रास्ते में कुछ खा लेना

©Ashish kant  जेब में और आपके बैंक अकाउंट में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile