Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुधारक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुधारक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुधारक.

    LatestPopularVideo

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

#Noise  आज का प्यार भी आता है निभाने मे कहा,, 
राधिका मिलती है मुन्नी के जमाने मे कहा,, 
#राम
#पंडित #सुधारकरलोबे

Arora PR

सुधारक #विचार

read more

Er.Mahesh Kumar

#समाज सुधारक

read more
धर्म प्रचारक एवम समाज सुधारक में अंतर होता है धर्मप्रचारक किसी की विचार धारा को दूसरों को मनवाने  में अपना जीवन निकाल देता है वही समाज सुधारक लोगों की समस्याओं के निराकरण में अपना जीवन निकाल देता है वही समाज सुधारक अपने अच्छे कर्मों की वजय से अपने आप में धर्म बन जाता है जिसे हम  जीवन पर्यंत भूलते नही है लेकिन धर्म प्रचारक को सायद ही आप याद रखते है

©Er.Mahesh Kumar #समाज सुधारक

MTKA

स्वयं सुधारक #विचार

read more

Er.Mahesh Kumar

#समाज सुधारक

read more
समाज में जितने भी समाज सुधारक हुए हैं
उन्होंने समाज के सुधार के लिए उन्ही लोगों से ज्यादा संघर्ष किया जिनके न्याय के लिए वो लड़े लोग समाज सुधारक की उसके मरने के बाद पूजा कर सकते हैं लेकिन किसी समाज सुधारक का वर्तमान समय में साथ नही देते न उनके नियमों को अपनाना चाहते हैं

©Er.Mahesh Kumar #समाज सुधारक

जनरक्षक

urvashi vairagi

समाज सुधारक #विचार

read more
ये समाज ऐसा हि है , जो लडको को सर माथे उठाये रखता है ।
लेकिन लड़कियों की कोई इज्जत नहीं करता है ओर ना हि उनकी इज्जत और मर्जी देना चाहता है ।
इसलिए जब भी किसी बेटी को मौका मिले अपना सर ऊपर रखकर अपनी मर्जी की जिंदगी जीने का उसे सारे आग के दरिया पार करके निकल जाना चाहिए ।

बेटीयों का समान करे ।
जय हिन्द जय भारत समाज सुधारक

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

समाज सुधारक-ज्योतिबाफुले #कविता

read more
नारी शिक्षा के बड़े प्रणेता
छुआछूत तोड़नेवाले नेता
समाज के थे वो सुधारक,
अंधविश्वास के थे विनाशक
ज्योतिबाफुले थे सच्चे बेटा
पूरा देश उन्हें नमन करता है,
आप थे उजाले के विक्रेता
आप के काम स्मरणीय है
आप सबके आदरणीय है
छुआछूत हिंद से उखाड़ फेंका
स्त्री शिक्षा की बताई महता
समाज की गंदगी मिटानेवाले,
आप थे खुश्बु फैलानेवाले नेता
हरवर्ष 11 अप्रैल के दिन,
हिंदवासी आपको याद करते,
आप थे हिन्द के सच्चे बेटा
बुराई को दिया था,आपने,
सच्चाई की तलवार 
आपने ही हमे सिखाया,
वो ही दीपक चलता रहता
जिसमे खुद के विश्वास का,
तेल हमेशा भरा रहता
वो चराग बुझ जाया करते,
जिसमे पराया भरोसा रहता
वो समाज मिट जाया करते,
जिसमे अशिक्षा का दाग रहता
नारी बच्चे की पहली गुरु है,
गर वो ही न पढ़े,समाज मे,
क्या बच्चे की होगी नींव शुरू है?
ऐसे खुदा ने सबको सम बनाया है
ये छुआछूत खेल हमने रचाया है
एक भारत माँ के बेटे होकर,
हम भेदभाव क्यों करते है?
ये भेदभाव नफ़रत जहर देता
हिंद माटी में अस्पृश्यता बोता
इसे उखाड़ फेंको सब भाईयों,
सबके मिलकर रहने से,
नारी शिक्षा के बढ़ने से,
देश जन्नत से कम न होगा

दिल से विजय समाज सुधारक-ज्योतिबाफुले

Tohid Mulla

बेरंग सी हो गई जिंदगी ये जिंदगी किस काम की। 
जो रंग ना सके जिंदगी वो होली किस काम की ।

रंग तो मिल जाते है रंग के साथ..
 हम कब मिले गे समाज के साथ ।

धर्म, जात, पंथ के नाम पे हम
 एक  दुसरे को निचा  दिखाते।
 
उसका रंग फिका पडे ना ईसलिए खुद का रंग छोड देंगे। 
उसके के अस्तित्व के लिए खुद का अस्तित्व मिटा देंगे। 

हम से अच्छे तो वो रंग है ,
जो एक दुसरे का साथ निभायगे । #समाज #सुधारक #होली

प्रमोद कुमार

समाज सुधारक जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज:

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile