Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जारी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जारी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जारी.

    LatestPopularVideo

kapil rawat

heart shayari quotes *तेरी यादें मुझ पर क्यूँ भारी है?

मैंने दिल हिरासत में लिया है,पूछताछ अभी जारी है.. #जारीहै

पूर्वार्थ

छूटी नहीं है,पढ़ाई हमारी 
अभी तक जारी है,जिन्दगी की किताब के
पन्ने , पाठ पर भारी है

एक, एक दिन,सालों पर भारी है
खतम हुआ नहीं आज का,कल का होमवर्क जारी है
उतरा नहीं है बस्ता,कन्धों पे बोझ भारी है
लिखाई भारी-भरकम,अब दिन-रात जारी है

आटा, दूध, दाल ,फल,सब्जियों के भाव से
गणित की घनिष्ट यारी है,हमारी समझ में न आना
ये विषय की नहीं, हमारी,मंद बुद्धी की लाचारी है

कैसे समझ आए,ये गणित शास्त्र
पहले की तरह ही,अब भी समझ पे भारी है
दो का चार बनाना,ट्रिक जो है 
कुछ को ही आती है,बाकी सबकी मारामारी है

कुछ रखते ज्यादा,आगे होशियारी है
अक्ल से ज्यादा,नकल की भागीदारी है

कुछ ने माना ,इसकी वैल्यू
इतनी मानो,उतनी से अब
काम चलाना जारी है

उतरा नहीं है
अभी बस्ता हमारा
कन्धों से टंगा है
पहले की तरह ही
अब भी पढ़ाई जारी है।

©पूर्वार्थ #जारी_है

@Niharika_@Sah

मेरी खुद से ही एक जंग जारी है
दूसरो को छोड़िए जनाब
 मै खुद से,खुद मे ही हारी हूं।

©@Niharika_@Sah #कब #तक #जंग #जारी_है #जिंदगी… #की

Pankaj Singh Chawla

बीते कुछ दिनों से,
नाटक जारी है,

कहते कुछ नही,
मग़र मोहोब्बत जारी है,

बैठे है बेताब,
मग़र नाराज़गी जारी है,

देखना चाहते है,
मग़र नज़रे चुराना जारी है,

चोरा-चोरी से ही सही,
ताना मारना जारी है,

झुकना चाहते नही,
स्वयं पर गरूर जारी है,

पहले तुम पहले तुम,
नशा यही जारी है,

बीते कुछ दिनों से
नाटक जारी है।। #नाटक #दिन #जारी_है  #नाराज़गी #yqdidi  #yqbaba #pchawla16  #yqpowrimo

Vicky Tiwari

Rajinder Raina

जारी #शायरी

read more
सजना से इश्क न हुआ याराना है,
ऐसे ही जारी रहना आना जाना है,
यहां भटके हैं वहां भी तड़फेगें,
मैं बेवफा को मिला न ठिकाना है।
ऐसे ही जारी…………
मुझे मजबूरी रही उससे दूरी रही,
यात्रा वो तो फिर से अधूरी रही,
मोह माया में जान रही उलझी ,
बेवजह की ही झूठी मशहूरी रही,
फिर से आंसू बहाना पछताना है।
ऐसे ही जारी…………
रैना"तूने कुछ सोचा ही नही है,
बढ़ते कदमों को रोका ही नही है,
 सजना को तूने क्यों भूला दिया ऐसे,
खुद को कभी तूने टोका ही नही है, 
जोड़ ले तारे गर खुद को बचाना है।
ऐसे ही जारी………… रैना"

©Rajinder Raina जारी

Aarzoo smriti

आंखें रोती हैं जारी जारी होकर #Shayari

read more

Sanjay Ashk

जारी है #कविता

read more
अर्जियों का 
उन पर
बेअसर होना जारी है
लगता है अब
कलम नही 
हथियार उठाने की बारी है।

संजय अश्क
पुलपुट्टा बालाघाट जारी है

Ritu Singh

जारी है ।

read more
खुद को बचाने की कोशिश जारी है,
आफत में भी जगमगाने की कोशिश जारी है,
बहुत कर चुके जाया खारा पानी आंखों का,
नमी को बचा होंठो से मुस्कुराने की कोशिश जारी है। जारी है ।

Vivek_Rb

जारी रहेगी.......

read more
तेरे चाहने वाले बहुत होंगे...
   पर उन सबसे मेरी मोहब्बत तुझपे  भारी रहेगी.....
तु कब मिलेगी पता नही पर तुझे पाने की कोशीश 
  हमेशा जारी रहेगी.....
@VivekRb जारी रहेगी.......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile