Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेबे का रे पतरकी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेबे का रे पतरकी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेबे का रे पतरकी.

    LatestPopularVideo

Rohit Kumar

नाच रे पतरकी नगीन जईसन #फ़िल्म

read more

Rohit Kumar

नाच रे पतरकी नगीन जईसन #लव

read more

Manjay Kumar

का रे दोखा दे देलि #nojotophoto

read more
 का रे दोखा दे देलि

Meenakshi Sharma

तेरे कर्मों का भी इक दिन होगा रे हिसाब रे #कविता

read more
तेरे कर्मों का भी बन्दें, 
होगा इक दिन हिसाब रे,
मत बोल बुरा किसी को,
मीठी कर लें तू भी अपनी जुबान रें,
सुन रहा है वो भी सब कुछ,
जिसने दी तुझें जुबान रें,
तेरे कर्मों का भी बन्दें, 
होगा इक दिन हिसाब रें,

तेरे कर्मों का भी बन्दें,
होगा इक दिन हिसाब रें,
देखता है वो भी सब कुछ, 
तू जो सबसे छुपाता है,
तेरा हर कर्म कहां उसकी,
नजरों से छुप पाता है,
तेरे कर्मों का भी बन्दे,
होगा इक दिन हिसाब रें,

तेरे कर्मों का भी बन्दे,
होगा इक दिन हिसाब रें
निर्दोष को तू दोषी बता कर,
अपना दोष जब छुपाएगा,
उसकी अदालत में फिर,
तू कैसे सजा से बच पाएगा,
मत भूल तू यह बन्दें
तुझसे भी बड़ी इक भगवान की अदालत है,
तेरे कर्मों का भी वहां पर पूरा ब्यौरा है,
तेरे कर्मों का भी बन्दे ,
होगा इक दिन हिसाब रें।
Meenakshi Sharma तेरे कर्मों का भी 
इक दिन होगा रे
हिसाब रे

KUMARI USHA AMBEDKAR

मानव का ठिकाना नही रे #विचार

read more

M R Mehata(रानिसीगं )

#yaadein किस बात का अभिमान रे #प्रेरक

read more
जय माता दी 
🌺

किस बात का अभिमान रे मानव क्यू 
करता गुमान.. 
माटी का तन माटी में मिल जाना है 
दया धर्म अपना लो साथ बस यही 
आना है 

खुद को कीमती अनमोल समझने 
वाले मिट्टी में मिल गये अपने अहंकार 
से धरती थराने वाले

©M R Mehata(रानिसीगं ) #yaadein किस बात का अभिमान रे

Satyam Kumar Singh (सरदार)

बाप रे सच्ची में का भाई #शायरी

read more

Deepak Suman

राष्ट्रीय सेवा योजना का युवा गीत नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे

read more

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

जागो रे रे........ #शायरी

read more
इश्क़ झूठा, एक दर्द है ये सच,
हमें धोखा देकर चला जाता है अक्सर।

पर फिर भी हम खो जाते हैं उसमें,
इसे छोड़कर जीना हमें नहीं आता कहीं।

जो था इश्क़, अब बस एक कल्पना है,
हमारे दिल में ये दर्द हमेशा ज़िंदा है।

कोई क्या जाने इस इश्क़ के अंदर,
जो दिल का हाल बदल देता है अदा से नज़र।

इश्क़ के झूठ में मत खो जाना,
सच्चे प्यार को हमेशा साथ रखना।

दिल से उठे हर एहसास को देखो,
इस इश्क़ के झूठ में फिर कभी मत फसो।

जिंदगी के साथ इसे सीख जाओ,
इश्क़ के झूठे सपनों को तुम भूल जाओ।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) जागो रे रे........

RC...✍️

कलेजे का टुकड़ा है रे Garima sharma

read more
तेरे जैसा यार कहाँ है ही नहीं कहीं
और शायद हो भी
पर मेरे लिए तो बस
है तू ही।। कलेजे का टुकड़ा है रे Garima sharma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile