Find the Latest Status about मतदान यादीत नाव शोधणे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मतदान यादीत नाव शोधणे.
Chandni Khatoon
White बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का। ना धर्म देखो ना जाती, बन जाओ तुम निस्वर्थी गांधीवादी जिसमे झलके, तुम्हारा ऐसा हो प्रत्याशी। ये देश नहीं बिकने देना हर ज़ुल्मों का बदला लेना, ताक़त अपनी दिखलादो तुम, बस इतना था मुझको कहना। जो मौका तुम सब ने पाया है ये पाँच साल में आया है, सोचो समझो गहराई से के किसने वादे करके तोड़े और किसने वादों को निभाया है। गुज़रे सालों में झाँको अब क्या खोया और क्या पाया है, जो सोचो तो मुद्दे हैं कई कुछ तो हमने दर्शाया है उन पुलवामा के जवानो को दिल्ली जाते किसानो को, हाथरस की बेटी को सड़क पर जली उस देवी को ना हम भूलें हैं ना तुम भूलो अब वक़्त है सब अपनी-अपनी आँखें खोलो। बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का। ©Chandni Khatoon मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे
मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी करो मतदान, लोकतंत्र मजबूत बनाना है दिल्ली का दिल दिलवाला जीते हवा पानी की शुद्धता की शपथ खाना है लगे राजधानी भारत की ऐसा मन्त्र उम्मीदवारों को पढ़ाना है क्राइम केपिटल ना बने दिल्ली बढ़ चढ़कर दिल दिल्ली का जीतने का सबको प्रण उठाना है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake करो मतदान
#delhiearthquake करो मतदान
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
Red sands and spectacular sandstone rock formations ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश्क़ करो और दिल महफ़ूज़ रहे, ये इश्क़ है, कोई चमत्कार नहीं है। जो जले बिन बुझा, वो चिराग़ कहाँ, दिल का दर्द अब दरकार नहीं है। फिर भी दिल में ये उलझन क्यूँ है, हर साँस में कोई तड़प क्यूँ है। शायद मोहब्बत अधूरी रह जाए, मुकम्मल इश्क़ इख़्तियार नहीं है। ये सफ़र इश्क़ का आसान नहीं, हर कदम पर एक इम्तिहान सही। पर दिल को संभालो, आगे बढ़ो, इश्क़ में मुक़ाम हर बार नहीं है। वो वक्त बीत गया 'हीर-रांझा' का, हर शख़्स अब मिलनसार नहीं है। सुबह का भूला शाम को न आता, अब मोहब्बत पर एतबार नहीं है। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Sands ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश
#Sands ज़िंदगी का कोई हक़दार नहीं है, हर अब आशिक़ वफ़ादार नहीं है। साहिल से ताकता हूँ दूसरी छोर को, नाव-ए-ज़िंदगी का कोई पतवार नहीं है। इश
read moreHimanshu Prajapati
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जहां नाव भी अपना रास्ता बदल लेता है, बस वैसा ही लहर हूं मैं, अपनों के लिए जादूगर दुश्मनों के लिए कहर हूं मैं..! ©Himanshu Prajapati #SunSet जहां नाव भी अपना रास्ता बदल लेता है, बस वैसा ही लहर हूं मैं, अपनों के लिए जादूगर दुश्मनों के लिए कहर हूं मैं..! #36gyan #hpstrange
#SunSet जहां नाव भी अपना रास्ता बदल लेता है, बस वैसा ही लहर हूं मैं, अपनों के लिए जादूगर दुश्मनों के लिए कहर हूं मैं..! #36gyan #hpstrange
read moreनवनीत ठाकुर
चल पड़े हैं तो मुसाफ़िर नहीं रुकने वाले, मंज़िलें कहती हैं, रस्ते भी झुकने वाले। ज़िंदगी शेर थी, अब शेर मैं बन बैठा, जो मुझे खा नहीं पाया, वो सबक बन बैठा। तूफ़ानों से लड़ने का हुनर सिखा दिया, नाव डूब भी गई तो समंदर बना दिया। राह मुश्किल थी, मगर इरादा बुलंद था, ख़ुद को हारा नहीं समझा, यही फ़र्ज़ था। जंग जीतेंगे वही, जो लड़ने का हौसला रखें, हार भी सर पे सजे, वो विजेता बनें। मौत भी कहती रही, मुझसे किनारा कर ले, मैंने हंसकर कहा, जीने का सहारा कर ले। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर चल पड़े हैं तो मुसाफ़िर नहीं रुकने वाले, मंज़िलें कहती हैं, रस्ते भी झुकने वाले। ज़िंदगी शेर थी, अब शेर मैं बन बैठा, जो मुझे ख
#नवनीतठाकुर चल पड़े हैं तो मुसाफ़िर नहीं रुकने वाले, मंज़िलें कहती हैं, रस्ते भी झुकने वाले। ज़िंदगी शेर थी, अब शेर मैं बन बैठा, जो मुझे ख
read more