Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझे माफ करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझे माफ करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझे माफ करना.

    LatestPopularVideo

Narendra Sonkar

*मेरे पाठकों मुझे माफ करना* #कविता

read more
*मेरे पाठकों मुझे माफ करना*
--------------

मेरे पाठकों मुझे माफ करना
मेरी कविताएं यकीनन नहीं दे पाएंगी तुम्हें 
सुकून 
आनंद
और हास्य

क्योंकि मेरी कविताएं विद्रूपताओं से जन्म लेती हैं

मेरी कविताओं में यकीनन मिलेगा तुम्हें
दु:ख 
आक्रोश
और उबाल

मेरी कविताएं 
लगा सकती हैं आग
यकीनन जगा सकती हैं 
भूख
प्यास 
और प्रतिस्पर्धा
तुम्हारे जेहन में 

मेरे पाठकों!
••••

©Narendra Sonkar *मेरे पाठकों मुझे माफ करना*

chandan

मुझे माफ करना मेरे दोस्त

read more
मुझे माफ करना मेरे दोस्त । मुझे माफ करना मेरे दोस्त

Shanu Tiwari

मुझे माफ करना मांँ🙏😭

read more
दिल में उदासी आंँखों में आंँसू लिए,
 
झांँसी स्टेशन पर खड़ा हूंँ मैं।

 दोस्तों को उदास करके,मांँ को रोता छोड़,
 घर से निकल चुका हूंँ मैं।

सब मेरी वजह से दुखी हैं–

मुझे माफ करना मांँ,

 भारत मांँ के आंँसुओं के लिए,
आप सबको छोड़ आया हूंँ मैं। मुझे माफ करना मांँ🙏😭

Govind Pandram

मुझे माफ करना..!!

read more
रात में तुझे देख के तेरे दीदार की खातिर, 
पल भर जो ठहर जाऊँ तो मुझे माफ करना.! मुझे माफ करना..!!

Nidhi Srivastav # Shabd Sangeet#

# मां पापा मुझे माफ करना #

read more
"मां पापा, मुझे माफ करना मै जी न सका
आपके सपनो का बोझ जरा भारी था।।

 ज्यादा  हंसता हूं इसलिए सीरियस नही लगता,
 मार्क्स जरा कम पाता हूं इसलिए सिंसियर भी नहीं लगता ,
न श्रवण कुमार न इंडियन आईडल न सुपर से ऊपर वाला कोई टैलेंट रखता हूं 
आप शर्मिंदा है मुझसे कि मैं सिर्फ एक एवरेज बच्चा हूं,
मुझे तो बस आज मैं जीना आता है 
रेस में दौड़ना मुझे जमता नहीं 
अपनी रफ्तार से चलना ही मुझे भाता है ़़़़़़
माफ करना कि मैं खुद को बदल न सका
बोझ आपकी शर्तो का जरा भारी था
 मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका
 आपके सपनों का बोझ जरा भारी था ।।

ऐसा नहीं कि समझता नहीं आपकी बेचैनी को,
 देखा है मैंने आपकी आंखों में असफलता की टीस को,
 जानता हूं नहीं चाहते , मैं भी गुजरूं  दर्द भरी इन राहों से
पर कैसे समझाऊं आखिर बच्चा हूँ न!! समझा नही सकता
कि चाहो या ना चाहो , अपने हिस्से का दर्द सबको जीना पड़ता है 
और लाख छू लो आसमां,लौटना जमीन पर ही पड़ता है ।
सच पूछो तो यहां खेल चल रहा है
 गुरुर को सजाने का 
दूसरे को गिरा कर खुद को उठाने का 
.जैसे हथियार हूं मैं आपकी किसी जंग का
मुझे माफ करना मैं  फिर से झूठ को सच कह न सका 
 दादी से सीखी कहानियों का असर जरा भारी था।।
मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका 
आपके सपनों का बोझ जरा भारी था...."

निधि श्रीवास्तव # मां पापा मुझे माफ करना #

kumar vishesh

मुझे माफ करना #alone #शायरी

read more
Alone  गुस्से में हर गर्लफ्रेंड गजल का एक शेर लगती है
गरम हो जाए तो बारूद का एक  ढेर लगती है
जल्दी से बॉयफ्रेंड को गुस्सा नहीं आता
बड़ा बर्तन है गर्म होने में थोड़ी देर तो लगती है

©kavi kumar vishesh मुझे माफ करना

#alone

sarfaraz vaishalvi

#GateLight यार मुझे माफ करना #शायरी

read more

Soniya Sharma

अगर मेरी बात गलत लगे तो मुझे माफ करना

read more

Mahi

पीने वाले को होश नहीं रहता, इसलिए यारों मुझे माफ करना मैं नशे में हूं..!

read more
पीने वाले को होश नहीं रहता, इसलिए यारों मुझे माफ करना मैं नशे में हूं..! पीने वाले को होश नहीं रहता, इसलिए यारों मुझे माफ करना मैं नशे में हूं..!

Saggu Pardhaan

शायरी लाइफ एक्सपीरियंस कुछ तो लिख ही रहा साहब सही है तो यह गलत मुझे माफ करना। #wetogether #story

read more
मुझसे कोई उम्मीद मत रखना

 क्योंकि उम्मीद से टूटा हुआ

 हूंँ मैं


 ( ये मेरी स्टोरी हैं)

©Saggu Pardhaan शायरी लाइफ एक्सपीरियंस कुछ तो लिख ही रहा साहब सही है तो यह गलत मुझे माफ करना।
#wetogether
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile