Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सोसाइटी के नियम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सोसाइटी के नियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सोसाइटी के नियम.

    LatestPopularVideo

Aerials 255

पूछते है मुझसे के हाल कैसा है,
उनसे क्या कहूँ के साल कैसा है।
 #सोसाइटी

Beauty Kumari

Shikha Pari

सोच समझकर प्यार
ये प्यार नहीं ये धोखा है ,कहदो कि तुम मेरे नहीं हो ,कह दो की हम साथ नहीं रह सकते
ये प्यार नहीं झूठ है,कहते हैं प्यार कहीं भी कभी भी किसी से भी हो सकता है ,प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती वो तो बस हो जाता है ,किसी से भी कहीं भी, कभी भी ,ज़िन्दगी में किसी भी मोड़ पर कुछ प्रेम कहानियों का अंत शादी तक पहुंच जाता है कुछ नहीं, कोई चुपके से दिल में किसी को किसी कोने में दफन करके नई ज़िंदगी गुज़ारता है ,कोई वहीं ठहरा खड़ा रहता है ,ज़िंदगी रुकती नहीं चलती रहती है, इश्क़, मुहब्बत तो बहादुरों को होता है बुज़दिली में मुहब्बत कहाँ हो पाती है ,समाज की बनाई तमाम हसीन चीजों को ठुकरा कर सिर्फ अपने प्यार को प्यार  करना अपनी दुनिया बसाना हर कोई कहाँ कर पाया है।
फिर लोग कहते हैं हमारा समाज बदल रहा है ,धर्म ,जाती अब मायने कहाँ रखते हैं झूठ बोलते हैं लोग ये ही सबसे बड़े हैं इंसान का क्या है वो तो एडजस्ट करता आया है कर ही लेगा ,कर ही रहा है #Light #लव #Love_a_mental_disease #सोसाइटी

hgdshots

ख़ामोश ख़ामोश रहना  लबों को सी के रखना
उफ्फ़ तक न करना सारे दर्द सह के रहना
तू लड़की ज़ात है
तेरा ऊँचा बोलना तौहीन होगी समाज 
इस मेल डोमिनटेड सोसाइटी के सो कॉल्ड मिडिल क्लास लोगों की ।। #नोजोटो#ख़ामोश#सोसाइटी#male#मिडिल class

lakshman parjapati

सिचुएशन ऑफ वूमेन इन आवर सोसाइटी

read more

Dinesh Sharma Jind Haryana

#सफलता के नियम #शायरी

read more

Kumar Manoj Naveen

प्रकृति के नियम#

read more
अजीब दास्तां है सुनाए न बने,
पर बिन कहे भी दिल कैसे रहें।
बच्चे थे तब सोचते थे कब होंगे हम बड़े,
अब सोचते है क्यों हुए हम बड़े?
न होते बड़े,न होती जिम्मेदारी,
रोजी-रोटी के संघर्षों से सदा होती दूरी।
ना आफिस की होती चिंता,
न बास शब्द कोई जानता?
होती नही हमारी शादी,
न होते बीबी- बच्चे,
नहीं होती रोज किच-किच।
घर में शांति होती।
क्या नजारा होता?
बस अपना ही राज होता।
घर तब हमारा होता।
मां-पापा, भाई-बहन सब साथ होते,
एक-दूसरे संग हिल-मिल दिन बिताते।
मां के हाथ की रोटी का स्वाद होता,
पापा के डांट का बस अख्तियार होता।
पर प्रकृति के नियमों पर जोर चलता कहां है?
होता वही है जो विधना ने लिख दिया है।

***नवीन कुमार पाठक (मनोज)*****

©Kumar Manoj प्रकृति के नियम#

gio creation

इश्क के नियम #nojotophoto

read more
 इश्क के नियम

Sailakshmi

ज़िंदगी भी क्या कमाल है  जवाब से ज्यादा सवाल है, जिन्दगी भी क्या कमाल है 
यहा प्यार से ज्यादा नफरत है,

जिन्दगी भी क्या कमाल है 
हर किसी की व्यव्हार में कई रंग हैं,

जीन्दगी भी क्या कमाल है 
अछायी के जगह बुराई बहुत है। #जिन्दगी#के#नियम

Gopal Kajale

#जिंदगी के नियम #शायरी

read more
अपने
जिंदगी में एक नियम रखो,
सिधा बोलो,सच बोलो और
मुह पर बोलो
जो अपने हेगे वो समझ जाएगे
जो नाम के  होगे वो
दूर हो जाएगे

©Gopal Kajale #जिंदगी के नियम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile