Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साथिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साथिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साथिया.

    LatestPopularVideo

सतीश तिवारी 'सरस'

चुरा लेते वो स्टेटस,नहीं पर प्रतिक्रिया देते।
जो दें गर प्रतिक्रिया हम तो,नहीं वो शुक्रिया देते।।
***
जिन्हें हम पृष्ठ दें सारा,वही अब आजकल प्यारे।
समझ आये नहीं क्योंकर,हमें नित हाशिया देते।।
***
न फिरते मारे-मारे हम,यहाँ से ले वहाँ तक सच। 
करे जो प्यार प्रभु! हमको अगर तुम साथिया देते।।
***
नहीं माँगें महल तुम से है केवल इल्तिज़ा इतनी,
भजें हम बैठकर तुमको हमें इक यूँ ठिया देते।
***
चले मालूम न जब तक यहाँ हम किसलिए आये,,
हमें प्रभु! काम अच्छा-सा 'सरस' कुछ हालिया देते

©सतीश तिवारी 'सरस' #साथिया_देते

सतीश तिवारी 'सरस'

Akku Tomar

तेरी याद मेरे साथियां

read more
कितने प्यार से लोग मुकर जाते है,
जब लगती है उनको प्यार में ठुकरे,
तब अपने ही याद आते है।
याद आता है वो लम्हा की आखिर क्यों छोड़ा था दामन,
जब आता है होश तब अपनों से कही दूर पाते है। तेरी याद मेरे साथियां

BEENA TANTI

एक तेरा साथ हो तो,
 पूरे जहां से रहूं मै बेखबर,
फिर चाहे नींद आए या ख़ुमारी,
क्या फर्क पड़ता है।
"कसम से"
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(28/08/2020)
******************

©BEENA TANTI #साथिया

birju parihar

साथिया

read more
तुम्हें लगता है मेरे हो मगर मेरे नहीं हो तुम
यकीन कितना भी दिलवाओ मगर मेरे नहीं हो तुम
मेरी हर सुबह पर कब्जा ,मेरी हर शाम पर कब्जा 
मेरे हर ख्वाब में तो हो मगर मेरे नहीं हो तुम साथिया

@NC

साथिया

read more
सुन मेरे साथिया सुन जरा........ 
दिल मेरा कुछ कह रहा सुन जरा 
आ छुपा लू तुझे  अपनी साँसो मैं 
तुम ऐसे दूर मुझ से ना जा...... 
सुन मेरे साथिया सुन जरा...... 
मैं नहीं हूँ तुम से जुदा क्यों करते हो 
गुस्सताखिया 
जो हुआ भूल जाओ साजन 
अब हंस भी दो ना जरा...ररररर 
सुन मेरे साथिया सुन जरा... 
दिल मेरा कुछ कह रहा सुन जरा 
                                  
                ..    ...... ...... ...... .... NC साथिया

-vinita vinay panchal

Vikas sharma

#hangout साथिया

read more
।। साथिया ।।

ये ना सोच कहाँ कहाँ बिखरा है तू
हर इक के हिस्से का हिस्सा है तू
दोस्तों के बीच महकी कोई खुशबू है तू
तो कहीं गैर की बातों का कोई किस्सा है तू

आता रहा जाता रहा जैसे लम्हा है तू
किनारों में ना सिमटा वो दरिया है तू
उड़ने के लिये सारा आकाश है कभी
तो कभी बाहों में सिमिटता संसार है तू

छूकर गुजर जाता है हवा बनकर तो
कभी फ़लक पर चमकता चाँद है तू
धूप में सिर का साया है,तो कभी
सर्द में जलता कोई अलाव है तू
 
कभी करीब तो कभी बहुत करीब लगे है तू
मेरा साथी,मेरा हमदर्द मेरा हमसाया है तू

@विकास

©Vikas sharma #hangout साथिया

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

अगर हम सही मायने में
पवित्र और पाक होते
तो छोटी-छोटी बातों में
एक दुसरे के साथ होते

©Anushi Ka Pitara #साथिया 

#blindLove

Vikas sharma

#alone साथिया

read more
Alone  सफ़र कुछ ऐसे गुजार दिया
ना उसने पुकारा और ना ही मैंने आवाज़ दिया
दीया बेवज़ह जलता रहा
इंतज़ार के लम्हों का कभी ना आगाज़ हुआ

मरना सीख लिया 
जीना है कि छोड़ दिया
बदला बदला सा
जाने कैसा ये मिज़ाज़ हुआ

ये समुन्दर तो सिमट जाता है
किनारों में
ना आजमा... मुझे
इजाज़त जो हो तो
ताउम्र के लिये... छुपा लू 
निग़ाहों में

©Vikas sharma #alone साथिया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile