Find the Latest Status about बार बार छींक आना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बार बार छींक आना.
meri_lekhni_12
Unsplash मुझको तेरा आना जाना अच्छा लगता था, हर पल तेरा साथ निभाना अच्छा लगता था। चुपके से आकर जब तू हंस देता था मुझ पर, तेरा यूँ दिल को बहलाना अच्छा लगता था। तेरी बातें, तेरी यादें, तेरे शिकवे ग़म, हर लम्हा तेरा आजमाना अच्छा लगता था। रूठ के जाना, फिर खुद ही लौट के आना, तेरा हर अंदाज़ पुराना अच्छा लगता था। अब तन्हा है पूनम यादें महका करती हैं, बीता हर एक वो अफसाना अच्छा लगता था। ©meri_lekhni_12 आना जाना ♥️
आना जाना ♥️
read moreHarpinder Kaur
White कुछ तो शेष बचा है तेरे मेरे दरमियान चल बैठ कर आपस में बांट लिया जाए अपना हिस्सा मुझे देना तुम और मेरा हिस्सा तुम रख लेना कुछ यूं ही जिंदगी को काट लिया जाए यादें तो चलती रहेंगी उम्र भर के लिए आ मरने से पहले एक दूजे को गले लगा लिया जाए याद तो होगा तुम्हें सुधा और चंदर का प्रेम आ एक बार फिर अब खुद को गुनाहों का देवता बना लिया जाए आ बिछड़ने से पहले एक दूजे को गले लगा लिया जाए ©Harpinder Kaur # आ फिर से एक बार......
# आ फिर से एक बार......
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White बेवजह तो नहीं यूँ मेरा तेरे करीब आ जाना बरसों की मेरी इबादत का सिला है तू ©हिमांशु Kulshreshtha तेरा करीब आना
तेरा करीब आना
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
New Year 2025 क्या लाया था क्या ले जायेगा, जैसे वो आया था क्या तू भी जायेगा. Urmee ki Diary ©Urmeela Raikwar (parihar) #Newyear2025 आना जाना
#Newyear2025 आना जाना
read moreआचार्य योगेश शर्मा
मेरे जीवन की पहली भागवत कथा में भूतौ का सामना उस समय मैं 21 बर्ष का था मै गया तो था गुरु जी से मिलने उसी समय पर वहां अशोक कुमार जी बरेली से आये हुये थे गुरूजी से आशीर्वाद लेकर मे गुरुजी के चरणों की सेवा कर रहा था । उसी समय गुरूजी हमसे बोले तुम कथा कर लोगे हमने कहा गुरु जी कभी किये तो नही पर अध्ययन तो पूरा है पर कभी किया नहीं है फिर करो जी ने हमसे कहा अशोक कुमार जी की कथा आपको करनी है बड़ा आयोजन है कथा पंडाल में हो गई और और हमारा आशीर्वाद है तुम्हें जब गुरु जी ने हमें ऐसा कहा तो हमने सोचा कि गुरु जी का आशीर्वाद साथ है तो घबराने की काहे बात है हमने कोई तैयारी भी नहीं की थी उसे दिन के चार दिन बाद ही कथा प्रारंभ थी कथा स्थल पर हम पहुंचे दो ब्राह्मण भी हमारे साथ थे माला संध्या उपासना करने वाले जैसे ही हम बरेली पहुंचे अशोक कुमार जी हमें स्टेशन पर लेने आए अपनी निजी गाड़ी से हमें अपनी हवेली पर लेकर गए अशोक कुमार जी ने हमें हवेली की तीसरी मंजिल पर ठहराया अशोक कुमार जी के पिताजी वहां पर थे उनका नाम था लक्ष्मण प्रसाद लक्ष्मण प्रसाद जी ने हमसे पूछा कि आप कथा कर पाओगे यहां पर हमने कहा कथा करने ही तो आए हैं उन्होंने बताया यह कथा प्रेत बाधा के लिए कराई जा रही है इस हवेली में अनेक प्रकार की आत्माएं हमें परेशान करती है किसी ने बताया है श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से उनकी मुक्ति होगी लेकिन इस हवेली में एक रात से ज्यादा यहां पर कोई टिक नहीं पता तो आप कर सकोगे हमने कहा गुरु जी का आशीर्वाद है सब हो जाएगा तो शाम का 4:00 गया था हम अपनी संध्या उपासना करने के लिए बैठे कुछ समय तो बढ़िया बैठे रहे अपनी उपासना करते रहे थोड़ी देर बाद उसे कमरे में जिसमें हम बैठे थे ट्यूब लाइट जल रही थी एक ट्यूबलाइट चौक में जल रही थी फिर भी वहां पर कम से कम 11 है आत्माएं उपस्थित हुई और हमें परेशान करने लगी फिर हम डरने लगे लेकिन गुरुजी ने आशीर्वाद दिया था और अपने ध्यान में लग रहे कुछ देर बाद वह आत्माएं मिलकर के आक्रमण करना चाहती थी फिर हमारे पास जो जल रखा था उसे जल से हमने उनके ऊपर छींटे मारें फिर उनमें से एक आत्मा ने बात किया आवाज आई हम आपसे कुछ नहीं कहेंगे बस हम मुक्ति चाहते हैं फिर हमने कहा श्रीमद् भागवत की शरण में आओ और सप्ताह प्राण आप सुनो आपकी सद्गति होगी उसके बाद संध्या उपासना करके जब हम उठे तो हम पहुंचे जहां हमारे दो ब्राह्मण ठहरे हुए थे उन्होंने कहा महाराज जी बड़े जल्दी आ गए तो हमने कहा जल्दी ही काम हो गया तो आ गए उन ब्राह्मणों को भी उन आत्माओं ने हमसे पहले डराया था वह तो वहां से भागने लगे फिर हमने उनको समझाया और कहा आप हमारे साथ रहो कुछ नहीं बिगड़ेगा फिर दूसरे दिन जब हम संध्या के लिए बैठे तो उन आत्माओं ने कहा कि हमारे मुक्ति के लिए इस हवेली के नीचे नीचे खाना है उसे तहखाना में हमको हमको युद्ध के समय बंधक बनाकर बंद कर दिया गया था तब से हम इसी हवेली में रहते हैं फिर अशोक कुमार जी हमारे लिए भोजन लेकर आए तो हमने उनको यह सब बताया उन्होंने कहा महाराज जी यह हवेली राजा महाराजाओं के समय की है और हमारे दादा ने इसे खरीदा था एक दिन हमारे पिताजी ने इस तहखाना को खुलवा दिया था तब से ही घर में हलचल मची हुई है फिर हमने अशोक कुमार जी को आश्वासन दिया और कहा कि आप कथा स्थल पर मंडप की व्यवस्था करो और कल से प्रोग्राम चालू करें सब ठीक होगा उसके बाद साथ दिवस कथा हुई गुरु जी की कृपा से आशीर्वाद से कथा मैं कोई रुकावट नहीं आई और जो प्रेत आत्माएं थी वह भी मुक्ति को प्राप्त हो गई जय श्री राधे ©आचार्य योगेश शर्मा जीवन में पहली बार भूतों से सामना
जीवन में पहली बार भूतों से सामना
read moreF M POETRY
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम न आना किसी बहाने में.. कोई अपना नहीं ज़माने में.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #तुम न आना किसी बहाने में...
#तुम न आना किसी बहाने में...
read mores गोल्डी
घने कोहरे में सुबह का ये पहर... चाय संग तुम्हारे पुराने मैसेजेस और बैकग्राउंड में बजता.... ... ... "बहुत आयी गयीं यादें मगर इस बार तुम्हीं आना" 💞 ©s गोल्डी घने कोहरे में सुबह का ये पहर... चाय संग तुम्हारे पुराने मैसेजेस और बैकग्राउंड में बजता.... ... ... "बहुत आयी गयीं यादें मगर इस बार तुम्हीं आ
घने कोहरे में सुबह का ये पहर... चाय संग तुम्हारे पुराने मैसेजेस और बैकग्राउंड में बजता.... ... ... "बहुत आयी गयीं यादें मगर इस बार तुम्हीं आ
read morevksrivastav
White है बार बार ऐतबार करके देख लिया कई अंधेरे कुओं में उतर के देख लिया मैं गुमशुदा था तब भी थोड़ा सा जब बिगड़ा था मैं गुमशुदा हूं अब भी ये सुधर के देख लिया ©Vk srivastav है बार बार ऐतबार करके देख लिया #SAD #शायरी #Trending #Videos #viral #vksrivastav
RAVI PRAKASH
White लगता है आना पड़ेगा पूराने अंदाज में कुछ लोग हल्के में ले रहे है ©RAVI PRAKASH #sad_quotes लगता है आना पड़ेगा पूराने
#sad_quotes लगता है आना पड़ेगा पूराने
read more