Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सावधानी स्टाइल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सावधानी स्टाइल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावधानी स्टाइल.

    LatestPopularVideo

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#Hope हमेशा, वही सब क्यों याद आता है.. जो हमसे छूट जाता है.. फिर चाहे, वह कोई पल हो.. बात हो.. चीज़ें हो.. या फिर कोई शख़्स! #SAD

read more
White हमेशा,  वही सब क्यों याद आता है.. 
जो हमसे छूट जाता है.. 

फिर चाहे, 
वह कोई पल हो..  बात हो..  चीज़ें हो.. 
या फिर कोई शख़्स! 

हजा़रों की भीड़ में भी,  नज़रें क्यों उसी को तलाशती हैं... 
क्यूं इक जानी पहचानी सी खुशबू,  यूं ही गुज़र जाती है 
मन को छूते हुए.... 

क्यों कोई पल,  ठहर कर भी नहीं ठहर पाता..
जिसे चाहते हैं कि,  कैद कर लें हम अपनी मुट्ठी में! 

क्यों कोई चीज़, 
हमारे हाथ से  अचानक फिसल कर  गिर जाती है...
और हम पूरी ज़िदगी  इस मलाल में काट देते हैं 
कि, काश थोड़ी सी सावधानी बरती होती! 

और वह जगह,  जहां जाना तो चाहते हैं 
पर जा नहीं पाते... 
कभी बंधन;  तो, कभी वक्त रोक लेता है 
हमारे पैरों को... !!

शायद यही तो जीवन है आधा अधूरा फिर भी पूरा... 
और इसी में,  आधी अधूरी ख्वाहिशों की 
पूरी दुनिया..!

@

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर * #Hope
हमेशा,  वही सब क्यों याद आता है.. 
जो हमसे छूट जाता है.. 

फिर चाहे, 
वह कोई पल हो..  बात हो..  चीज़ें हो.. 
या फिर कोई शख़्स!

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- हर किसी पे आती जवानी है । पर सँभलना ही सावधानी है ।। #शायरी

read more
White ग़ज़ल :-

हर किसी पे आती जवानी है ।
पर सँभलना ही सावधानी है ।।
प्रेम की एक वो कहानी है ।
अब भी सागर में जो निशानी है ।।
यूँ तो मिल जाते नैन ही सबसे ।
जो उतर जाये दिल में रानी है ।।
झूठे वादे नहीं करो हमसे ।
प्रीत अपनी बहुत बखानी है ।।
लौट कर आ गये वतन अपने ।
दीप हर-घर कहो जलानी है ।।
दूर कब तक रहे सजन तुमसे ।
क्या यही मेरी जिन्दगानी है ।।
प्यार को जब बना लिया मक़सद ।
डर न अब जाँ पड़े गवानी है ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-


हर किसी पे आती जवानी है ।

पर सँभलना ही सावधानी है ।।

I love India

#Lake लाइफ स्टाइल #शायरी

read more

N S Yadav GoldMine

#SAD {Bolo Ji Radhey Radhey} नियुक्त किये हुए न्यायाधिकारी पुरुष अपराधियों के अपराध की मात्रा को भली भाँति जानकर जो दण्डनीय हों, उन्हें ही उ #मोटिवेशनल

read more

N S Yadav GoldMine

#navratri {Bolo Ji Radhey Radhey} सहस्र चंडी यग्न :- 📜 सत्ता बल, शरीर बल, मनोबल, शस्त्र बल, विद्या बल, धन बल आदि आवश्यक उद्देश्यों को प्राप् #भक्ति

read more

Surjit prabh

#truecolors नमस्ते नमस्ते लव लाइफ स्टाइल में जीने का

read more

Shivkumar

#trafficcongestion #traffic #Signal * जब ट्रैफिक लाइट लाल दिखाई देती है, तो सभी वाहनों और पैदल यात्रियों को तब तक रुकना चाहिए जब तक कि #कविता #सुरक्षित #हरा #सावधानी #पीली #सिग्नल

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile