Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जल्लाद फिल्म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जल्लाद फिल्म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जल्लाद फिल्म.

    LatestPopularVideo

Roshni Arora

जल्लाद भाई

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 
जिसने पहले पापा जी को 
उनके ही घर से कर बाहर 
उन्हें कितना तड़पाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिन नन्हे हाथों की उंगली थाम 
पापा जी ने चलना सिखाया, उन्हीं 
पापा जी को, होकर बड़े उस भाई ने, 
उनके अंत समय तक ना जाने कितने 
ही खून के आँसू रूलाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जीवन में कभी नहीं की जिस 
भाई ने पापा जी की सेवा, पापा 
जी के गुज़रते ही उसने कुछ दिन 
उपरांत बैंक बैलेंस, घर प्रॉपर्टी जो 
कुछ भी था पापा जी का, सब डरा-
धमकाकर, मार-पीट कर मम्मी जी से,
करवा सिग्नेचर फौरन अपने नाम कराया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

पापा जी का सबकुछ हथ्याकर 
भी, जब भाई का जी नहीं भरा, 
तो उसने मम्मी जी को भी खूब 
मारा-पीटा और उसने मम्मी जी 
का भी अब घर से बाहर निकलना 
बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

अपने दिलकी एक-एक बात 
मम्मी जी कहीं मुझ बेटी को भी 
बता ना दें इसलिए "बेटी के घर 
गई तो मेरा मरा मुँह देखोगी" ऐसा 
कह कर भाई ने, मम्मी जी का आना
-जाना भी घर मेरे बंद करवाया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

जिस बेटे को नौ माह मम्मी जी ने
अपने गर्भ में धारण किया, जिसकी
खातिर इतना दर्द सहा, जिसे उसके 
जन्मोपरान्त सूखे में रख, खुद वो
गीले में सोई, जिसकी खातिर जाने 
कितनी ही रातें जागी, जिसके मुँह से
निकले जूठे निवाले को भी खाया, 
जिसको मम्मी जी ने आँचल के अपने
पिला अमृत, बड़े ही नाज़ों से सीने से
लगाया, जिसपर मम्मी जी ने जीवनभर
अपनी सारी ममता वारी, आज देखो 
उसी बेटे ने उनको जीते जी रूला-रूला
कर मार डाला। जाने भाई मेरा क्यों 
इतनी हैवानियत पर उतर आया। 

हाय रे मेरी बदकिस्मती जो 
मैंने ऐसा जल्लाद भाई पाया। 

रौशनी अरोड़ा "रश्मि" #जल्लाद भाई

Deepak Kumar mehra

फिल्म # सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म #सुपरहिट फिल्म #फ़िल्म

read more

DR. LAVKESH GANDHI

Remember # # जल्लाद इंसान #

read more
आँसू
 कौन है वह शख्स
जो रुला रहा है इनको
जिंदगी का गम
बेवजह दे रहा इनको
क्या डर नहीं इसे
जरा भी इंसानियत का है
क्या भगवान से बड़ा
खुद को समझने लगा है

©DR. LAVKESH GANDHI #Remember #
# जल्लाद इंसान #

Deepak Kumar mehra

#सुपरहिट फिल्म # सुपरहिट फिल्म #फ़िल्म

read more

Harpal saini

फिल्म #फ़िल्म

read more

Jitubhai Gauswami

फिल्म #फ़िल्म

read more

Mukesh Bhogra Jalore

फिल्म #समाज

read more

amit sharma

फिल्म #films

read more

Deepak singh

Ramasare Patel

@फिल्म #films

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile