Find the Latest Status about कोई रंग दे बसंती चोला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोई रंग दे बसंती चोला.
dilkibaatwithamit
White किसी ने प्रेम गुलाबी लिखा, कोई कहे रंग धानी है। किसी ने सुर्ख़ लाल बताया , कोई कहे आसमानी है। कोई रीझे साँवली सूरत पर गौरे रंग का कोई सवाली है। किसी ने देह गोलाइयाँ देखी कुछ लोग कहें नादानी है। तुम से हम बिछड़े तो जाना, प्रेम आँखों का पानी है।। ©dilkibaatwithamit किसी ने प्रेम गुलाबी लिखा, कोई कहे रंग धानी है। किसी ने सुर्ख़ लाल बताया , कोई कहे आसमानी है। कोई रीझे साँवली सूरत पर गौरे रंग का कोई सव
किसी ने प्रेम गुलाबी लिखा, कोई कहे रंग धानी है। किसी ने सुर्ख़ लाल बताया , कोई कहे आसमानी है। कोई रीझे साँवली सूरत पर गौरे रंग का कोई सव
read moreDiya
White बसंती बयार🍂🍂🍂🍂 बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी जब चली बसंती बयार से। अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी, जब मिली वह प्रीतम के प्यार से, हृदय के फूल खिलने लगे, गेहूं की बालियां से जब खेत महकने लगे प्रकृति की हरियाली से, सारी राहे सज गई टेसू के फूलों से, कवि के भी स्वर नाँच उठे बसंती बयार से, जब हृदय में आगमन हुआ प्रीतम के प्यार से, थोड़ी सी तपीस थोड़ा सा कुहासा,मन को भाने लगा बसंती बयारर से, हर फूल मुस्कुराने लगा प्रीतम के प्यार से,प्रीतम के प्यार से........ बसंती बयार चलने लगी प्रीतम के द्वार से....🍂🍂🍂🍂🍂🍂 ✍🏼 deeptigarg ❤ ©Diya बसंती बयार🍂🍂🍂🍂 बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी जब चली बसंती बयार से। अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी,
बसंती बयार🍂🍂🍂🍂 बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी जब चली बसंती बयार से। अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी,
read moreShreyansh Gaurav
तु देख इस ज़िन्दगी क़े रंग बहुत अज़ीब ओ गरीब है ज़नाब इक़ रंग जैसे ही तुम्हें पसंद आयेगा, यें दूसरी बदल लेती है..! यें आज जो तेरे इर्द गिर्द भीड़ जमा है, चंद पलो की मेहमान है सब जरुरतमंद है, जरूरतें पूरी कर, देख यें कब चल देती है..! बहुत रंग है ज़माने क़े,अभी कोई इसको पहचान नहीं पाया है इक़ रंग चमकते दिखेगा,दूसरे पल ख़ुद को धूमिल कर लेती है.! इन रंगो का बदलाव ही ज़िन्दगी है,समझ पाये हो अब तलक इंसान भी मौकापरस्त है आज,इंसानियत कहाँ दिखायी देती है.! कितना अज़ीब अब मंज़र नज़र आ रहा है इस फ़िज़ा का भी रिश्ते सब छूट गये है, देखो लोंगो में आग ही आग लगा देती है..! क्या कहोगे तुम आज इस जहाँ को देखकर, क़िस रंग की है इक़ रंग तुमको दिखेगा, यह पहचान छोड़कर रंग बदल लेती है..! ज़माने में किसी क़े रंग को पहचानने का सलीका नहीं आया इंसान से गिरगिट अफसुर्दा है, यें क़िस रंग की दिखायी देती है..!! ©Shreyansh Gaurav #रंग #Thinking
Radhe Radhe
जीवन में जीवन से बेइंताह मोहब्बत है क्योकि जीवन ही जीवन दे रही जय श्री राधे ©Radhe Radhe जीवन दे रही,,,
जीवन दे रही,,,
read moreAbdhesh prajapati
White बहुत अजीब लड़ाई लड़ रहे हैं खुद के साथ, आंखें कहती है सोने दे दिल कहता है रोने दे..! ©Abdhesh prajapati रोने दे #दिल
रोने दे #दिल
read more- Arun Aarya
heart हर बाज़ी जीतेंगे जहाँ बोल दे ! वो मेरी माँ को बस माँ बोल दे..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Heart #माँ बोल दे
Kiran Chaudhary
ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे, मैं सच में थक गई हूं, तेरे गम सहते सहते। ©Kiran Chaudhary ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे।
ज़िन्दगी कुछ पल का आराम दे दे मुझे।
read moreMayuri Bhosale
रंग.... रंगांची मज्जाच काही वेगळी, या अनोळख्या दुनियेत सहभागी होती सगळी. नाही म्हणले तरी कुणी, सामावून घेतो सर्वांनाच मनी. लाल रंगाची चढली लाली प्रेमाला, गुलाबी रंग विश्वास जणू त्यातला. हिरवा रंग बहरतो श्रावणात, निळा रंग पसरे साऱ्या अवकाशात. पांढरा रंग तर आहे शांत जणू काहीसा, पिवळा रंग येऊनी जवळ करतो मग हवाहवासा. रंगा शिवाय अर्थ नसे या जीवनाला, बरेचसे चांगल्या वाईट छटा उमटती या मनाला. ©Mayuri Bhosale रंग
रंग
read more