Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अतीत का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अतीत का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अतीत का अर्थ.

Stories related to अतीत का अर्थ

    LatestPopularVideo

Minu Pandey

आईना अतीत का

read more
ज़रूरी है  यह छाया चित्र आईना 
अतीत का।।

©Minu Pandey आईना अतीत का

ranjit Kumar rathour

अतीत का दर्शन #जानकारी

read more

CK JOHNY

अतीत का शहर

read more
                    अतीत का शहर

चलो ओढ़ कर यादें हकीकत के पलंग पर सो जाते हैं 
पकड़ कर वादों की ट्रेन अतीत के शहर हो आते हैं। 
तुम प्यार से निहारो मैं सामने बैठ ताकता रहूँ तुम्हें 
तुम पे लिखा कालजयी प्रेम गीत संग संग गुनगुनाते हैं। 
तुम्हें  बड़ा होने की जल्दी थी और मुझे कुछ बड़ा करने की 
बहुत खुशनुमा थी जिंदगी जो इक साथ है गुजरी
बाकी बची जिंदगी बचपन सी मासूमियत से गुजार लेते हैं। 
क्या याद है तुमको कागज गत्ते पर खाने बना कर
इमली के बीजों को घिस के पासे हम बनाते थे 
घण्टों गीटे कंचे ताश खेल कर एक साथ समय बिताते थे। 
चलो छुप जाओ तुम हम फिर से ढूँढूगे अपना बचपन
आँख मिचौली खो खो पिट्ठू गर्म का खेल फिर सजाते हैं। 

चलो ओढ़ कर यादें हकीकत के पलंग पर सो जाते हैं 
पकड़ कर वादों की ट्रेन अतीत के शहर हो आते हैं। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़    
            अतीत का शहर

Monika jayesh Shah

अतीत जीवन का #कविता

read more
अतीत जीवन का

©Monika Shah अतीत जीवन का

vinod agyani

अतीत का प्रतिबिंब

read more
हौले-हौले जब गुलशन में,हवा चली
कुछ गुजरी बातें,फूलों से पता चलीं।








गुलशन की रौनक तब से ही गायब है
कली छोड,डाली का जब से साथ चली।
@अज्ञानी अतीत का प्रतिबिंब

Gyan Prakash Yadav

#akelapan अतीत का सफर #Poetry

read more
एक वृद्धजन को देखा
 जिसकी आंखे नम हो रही थी
सवाल कई जो जहन में उठ रहे
पीड़ा,ख्वाइश या अतीत
या कुछ और
शायद अतीत।
अतीत का सफर करती 
उन आंखों को देखा
बीते लम्हों को
याद करते देखा;
आम की बगिया ,नीमियां की छांव
दो वृक्ष और खेल के कई दांव
कंधो पर बस्ता ,थोड़ी दूर का रस्ता
घर आ जाते जल्दी
न कोई गम था, न कोई शिकन
कितना अच्छा लम्हा था,
कितनी अच्छी थी 
वो  बचपन की जिंदगी।।

तभी बालक दादाजी के पास आया
मौन अधर, छोटी मुस्कान
दरीचो से झांकते आंसू
अब कोई सवाल नही 
न ही दिखेंगे
सिर्फ दो मुस्कान
और कुछ नही।।

©Gyan Prakash Yadav #akelapan    अतीत का सफर

B

#अतीत का आइना #BatBall

read more
यूंही पगडंडियों में चलते चलते राह का किनारा मिल गया,
देर से ही सही आगे जाने का सहारा मिल गया,

दूर चलते चलते, कुछ नग्मे गाते गाते एक बसेरा मिल गया,
पहुंच वाहा मुझे,
पीछे छोड़ चुकी यादों का पिटारा मिल गया,
वक्त से जंग थी मेरी और मेरे ही अतीत का आइना मिल गया।

©B #अतीत का आइना

#BatBall

Kishor Jangra

अतीत का पछतावा न करे

read more
हम सब यहाँ किसी खास वजह से है अपने अतीत के कैदी बनना छोड़िए. अपने भविष्य के निर्माता बनिए अतीत का पछतावा न करे

Anjali Shubhangi

जीवन का सबसे सुंदर अतीत! #SadStorytelling #कविता

read more

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ# #Motivational

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile