Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भटकाती परी शक्ति दे खरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भटकाती परी शक्ति दे खरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भटकाती परी शक्ति दे खरी.

    LatestPopularVideo

Sanju Raj Sharma

शक्ति दे मां #समाज

read more

Bharat Singh Bhati

खरी खरी बात #समाज

read more

कुमार आदित्य"लाला"

खरी खरी #cousinsday #कुमार

read more
सम्वादों के वाक्य बिक रहे,और शब्दों के हर्फ़
गर्म खबर को भाप बनाते,ठंडी पड़ी को बर्फ
लेख बिक रहे चौराहों पर,खबर बाज़रिय बोली
होली को दीवाली लिख दे,दीवाली को होली

#कुमार आदित्य लाला खरी खरी

#cousinsday

Pushpendra Pankaj

#Sitaare बातें-खरी खरी #कविता

read more

Ek villain

#प्रधानमंत्री की खरी खरी #promiseday #Society

read more
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उसी पर विशेष रूप से कांग्रे स्वर जी से कहर प्रहार किया उससे वह केवल बेनकाब ही नहीं बल्कि शर्मसार भी दिखे वास्तव में प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार को जिस तरह निशाने पर लिया उससे वह बगल झांकने वाली स्थिति में देखा नहीं संदेश संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के तीखे लेकिन तिथियों से लैस संबंधित कांग्रेसी नेताओं दिल मिलाया होगा लेकिन यदि वह अपने साथ-साथ अपनी पार्टी और विपक्ष का भला चाहता है तो उसे अपनी रीति नीति पर आत्ममंथन करना चाहिए कांग्रेसी नेतृत्व को ऐसा भी करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री ने उसे है दिया देने के साथ ने सहित भी खूब दिए उन्होंने उन कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है जिनके चलते कांग्रेश दुर्दशा से ग्रस्त है और नकारात्मक का परीक्षा देने इसके साथ-साथ भी प्रकट करती रहती है जब देश पर कोई संकट आता है तो उसे आनंद का अनुभव होने लगता है ऐसा तभी होता है जब अंधा विरोधी एक आदत के रूप में लेता है यह आदत सरकार विरोधी और देश विरोधी के अंतरण को भुलाने का ही काम करती है गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी से बाहर आ जाएंगे तो बेहतर है कि परिवार विशेष का बारिश होने के नाते उन्हें देश में शासन करने का जन्मसिद्ध अधिकार है

©Ek villain #प्रधानमंत्री की खरी खरी

#promiseday

विकास जैन (देव)

#खरी

read more
वो कहता है धर्म खतरे में है, मैं मान लेता हूं
वो कहता है देश खतरे में है, मैं मान लेता हूँ
वो कहता लड़ना होगा, मैं बंदूक तान देता हूँ
वो कहता रहता है, मैं हर बात मान लेता हूँ
वो क्यों नही कहता प्रेम में रंग जाने की बात 
वो नही कहता दुश्मन को गले लगाने की बात
वो कहता है कि मैं ही हूं बस मैं, मैं मान लेता हू
वो करता है जो भी गलत , मैं बस साथ देता हूँ
वो बेचता है देश तरक्की के नाम,मैं मौन रहता हूँ
वो खरीद लेता है ईमान मेरा, मैं बेच देता हूँ
वो क्यों नही करता सर्वांगीण विकास की बात
वो बस दोहराता हर बार, अपने मन की बात #खरी

Ek villain

#चीन को खरी-खरी सुनाता भारत #Hope #Society

read more
यह आवश्यक ही नहीं अनिवार्य था कि चीन विदेशी मंत्री मांग यही की अपेक्षा नई दिल्ली यात्रा के समय भारत उन्हें करी करी सुनाने में संकोच नहीं करते यह अच्छा हुआ कि ऐसा ही हुआ कि विदेश में मंत्री जयशंकर उन्हें दो टूक कहने कि चीन के साथ भारत के संबंध तक सामान्य नहीं हो सकते जब वह सीमा पर अपने आदमी करण रवैया का परित्याग नहीं करते भले ही चीन विदेश मंत्रियों ने अविश्वास कर दिया तो इस बारे में अपने अधिकारियों से बात करेंगे लेकिन जब तक अपेक्षा परिणाम सामने नहीं आ रहा जाए तब तक भारत को अपने रुख में ना केवल आधा रहना चाहिए बल्कि उससे बार बार देखे यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि चीन सीमा संबंधी विवादों को लंबा खींचने और फिर कुछ ले देकर समझाने की अपनी कूटनीति के लिए जाना जाता है वास्तव में इसी कारण दोनों देशों के सैन्य अधिकारों के बीच 15 दौर की बातचीत के बाद मामूली प्रगति हुई है भारत में को लगातार स्पष्ट करते रहना होगा कि बेहद धीमी गति वाली इस पर गति से बिल्कुल भी संतोष नहीं है चीन को उन समझौतों का बंद करना ही होगा जो सीमा विवाद के संदर्भ में हुए हैं और जिनका उसने उल्लंघन किया कि चीन के इरादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है इसलिए यह भी समय की मांग रही है भारत उसकी हरकतों पर नजर रखें इसकी अनदेखी नहीं कर सकती मंत्री ने नई दिल्ली के आने वाले पाकिस्तान में कश्मीर का मसला उठाया यह ठीक है कि उन्हें तस्वीरों से दिया गया कश्मीर पर उनका बयान भारत को

©Ek villain #चीन को खरी-खरी सुनाता भारत

#Hope

Prashant Kshirsagar

## खरी परीक्षा ##

read more

Punam Sinha

#खरी बात #कविता

read more
जो पाषाण  अहिल्या थी
मन का सच अब कहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
     धवलचन्द्र मुखड़ा चमके
      कंचन सी काया दमके
     मुदगल पुत्री,अति सुंदरी
    गौतम ऋषि की बनी पत्नी
बड़े कुटिल थे चन्द्र -इन्द्र
छ्ल उनके क्यों सहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
      चरित्रहीन कहकरउसको 
     नारी का अपमान किया
    कैसा थाऋषि पति  उसका
     सत्य नहीं जो जान सका
पतिदेव से  मिले शाप की
आज भत्र्सना करती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब करती है
      रहे भलाक्यों इस भ्रम में
      राम करेंगे फिर उद्धार
      रण -चण्डी दुर्गा बनकर
       करना दुष्टों का संहार
,सक्षम ,सबल स्वतंत्र बनो
हर नारी से कहती है
मौन रही क्यों उस युग में
बात खरी अब कहती है
*पूनम सिन्हा श्रेयसी #खरी बात

Madhuri Chavan

खरी संपत्ती #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile