Nojoto: Largest Storytelling Platform

New है कितनी मोहब्बत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about है कितनी मोहब्बत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, है कितनी मोहब्बत.

    LatestPopularVideo

STERLIATE EDUCATION (CHHOTI KHANJARPUR BHAGALPUR).

कुछ लोग टूट कर चाहते हैं, कुछ लोग चाह कर टूट जाते हैं, हमें तुमसे है कितनी मोहब्बत, कभी आओ हमारे पास तुम्हें बताते हैं. #nojotovideo

read more

Manjit Singh

पलकें उठाकर, मेरी नज़रों में देखो। है कितनी मोहब्बत, न बताना पड़ेगा। मेरी साँसों से होकर, जरा दिल में तो उतरो। है तस्वीर ये किसकी , न दिखान #Smile #Shayari

read more
पलकें उठाकर, मेरी नज़रों में देखो।
है कितनी मोहब्बत, न बताना पड़ेगा।
मेरी साँसों से होकर, जरा दिल में तो उतरो।
 है तस्वीर ये किसकी , न दिखाना पड़ेगा ।

©Manjit Singh
  पलकें उठाकर, मेरी नज़रों में देखो।
है कितनी मोहब्बत, न बताना पड़ेगा।
मेरी साँसों से होकर, जरा दिल में तो उतरो।
 है तस्वीर ये किसकी , न दिखान

vikk ji nojoto

क्या प्रमाण दू तुझे की , है कितनी मोहब्बत हमे तुमसे कब से बैठा हूं तेरे इंतज़ार की तपस्या में खोल दू दिल के द्वार तो बाढ अखियो को आ जाएंगी ड

read more
क्या प्रमाण दू तुझे की ,
है कितनी मोहब्बत हमे तुमसे
कब से बैठा हूं तेरे इंतज़ार की तपस्या में
खोल दू दिल के द्वार तो
बाढ अखियो को आ जाएंगी
डूब जाएगा ये शहर तेरा 
इसी डर से जाना
अपने दिल की धड़कन की बेचैनी किसी को
जताते नहीं है

vikk ji क्या प्रमाण दू तुझे की ,
है कितनी मोहब्बत हमे तुमसे
कब से बैठा हूं तेरे इंतज़ार की तपस्या में
खोल दू दिल के द्वार तो
बाढ अखियो को आ जाएंगी
ड

सुसि ग़ाफ़िल

अर्ध-निंद्रा में ही बातें शुरू हो जाती है, बंद आखों से मुलाकाते शुरू हो जाती है! कितनी मोहब्बत है तुमसे नहीं जानते , रात होती नहीं सपनों

read more
अर्ध-निंद्रा में ही बातें शुरू हो जाती है, 
बंद आखों से मुलाकाते शुरू हो जाती है! 

कितनी मोहब्बत है तुमसे नहीं जानते , 
रात होती नहीं सपनों में बातें हो जाती है ! 

एक बिस्तर पर ही लेटे-लेटे तेरे संग , 
हजार  बातों  की  यादें  नई  हो जाती है ! 

बाहों में लेकर सीने से लगा ले " सुशील "
कई जन्म में मिलने की दुआएं हो जाती है! 

जिस कदर आया है तू मेरी जिंदगी में , 
मेरे दुखों पर सुख की बरसातें हो जाती है ! 

एहसास तेरा तेरे जाने के बाद भी रहता है, 
यूँ बेवफाई पर भी वफाएँ याद हो जाती है!  अर्ध-निंद्रा में ही बातें शुरू हो जाती है, 
बंद आखों से मुलाकाते शुरू हो जाती है! 

कितनी मोहब्बत है तुमसे नहीं जानते , 
रात होती नहीं सपनों

Pnkj Dixit

🌷माही / दिलबर 💓 तेरी चाहत की निशानियाँ मिटाऊँ कैसे वो सूखा गुलाब किताब से हटाऊँ कैसे तुमसे है कितनी मोहब्बत मेरे माही 👰 दिल चीर कर तुझको मै

read more
#OpenPoetry 🌷माही / दिलबर 💓

तेरी चाहत की निशानियाँ मिटाऊँ कैसे
वो सूखा गुलाब किताब से हटाऊँ कैसे
तुमसे है कितनी मोहब्बत मेरे माही 👰
दिल चीर कर तुझको मैं दिखाऊँ कैसे 

तेरा   ही  नाम   लेकर  जागता  हूँ  मैं
हो  बेचैन , यहाँ - वहाँ   भागता  हूँ  मैं 
मैं तेरे इश्क में  पागल हो गया हूँ  माही
इस ज़माने  को  भला  समझाऊँ  कैसे 

तेरी  आदत ने मुझको  जकड़  रखा है
तेरी सोहबत ने  मुझको पकड़  रखा है
तूने ही  बेधड़क इश्क सिखाया है माही
बता , तेरी  चाहत को भूल  जाऊँ कैसे 

मेरी  धड़कनों  का   मरूस्थलीय  फूल  हो   तुम
मेरी   दीवानगी   का  मखमली   जुनून   हो  तुम
मेरी  तन्हाईयों  को  तूने  आबाद कर दिया  माही
मैं तेरी दरियादिली को  बेधड़कल भूल जाऊँ कैसे 

०५/०८/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷माही / दिलबर 💓

तेरी चाहत की निशानियाँ मिटाऊँ कैसे
वो सूखा गुलाब किताब से हटाऊँ कैसे
तुमसे है कितनी मोहब्बत मेरे माही 👰
दिल चीर कर तुझको मै

Poonam Suyal

ज़रूरी है ज़िंदगी में तुम्हारी उसकी अहमियत बताना जरूरी है, कितनी मोहब्बत करते हो उससे, ये जताना भी ज़रूरी है। आख़िर कब तक नज़रों से अपना #yqdidi #restzone #collabwithrestzone #rzलेखकसमूह #rzwriteshindi #rztask372

read more
ज़रूरी है 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) ज़रूरी है 

ज़िंदगी में तुम्हारी उसकी अहमियत बताना जरूरी है,
कितनी मोहब्बत करते हो उससे, ये जताना भी ज़रूरी है।

आख़िर कब तक नज़रों से अपना

Mohammad Arif (WordsOfArif)

दिल मेरा कश्मीर है जो हर पल रोता है उम्मीदों का मौसम है पर खुन के आंसू रोता है आवाज़ उठा दू अगर उन बच्चों के खातिर इतने देशप्रेमी है जो मुझ

read more
दिल मेरा कश्मीर है जो हर पल रोता है
उम्मीदों का मौसम है पर खुन के आंसू रोता है

आवाज़ उठा दू अगर उन बच्चों के खातिर
इतने देशप्रेमी है जो मुझको देशद्रोही कहता है

जो अपने जुल्म के लिए आवाज बुलंद किया
उनको मार कर प्यारे बेवजह आतंकवादी बोल दिया है

कभी जन्नत हुआ करती थी जो जहन्नुम बना डाला
हंसते खेलते परिवार को घरों में बंधक बना डाला है

कितनी मोहब्बत है उन वादियों से सभी को
मगर देखो आज सब लोग झूठ का पुलिंदा कहता है

कभी कुछ अगर लिख दिया उनके हक में किसी ने
झूठ मूठ के केश में फसा कर राष्ट्रदोही कह दिया है

देते जाइए कितने दर्द देते है सहते फिर भी हंसकर
अपने वतन की खातिर हाथों से तिरंगा फहराया है

वतन की मोहब्बत कितने मिट गए हंसते हंसते
आरिफ दिल मेरा कश्मीर है जो हर पल रोता है दिल मेरा कश्मीर है जो हर पल रोता है
उम्मीदों का मौसम है पर खुन के आंसू रोता है

आवाज़ उठा दू अगर उन बच्चों के खातिर
इतने देशप्रेमी है जो मुझ

thvachl ;

मुझे मुस्कुराता देख , वो खिलखिला उठता हैं .. मेरी खुशी के लिए , वो मर-मिटने को तैयार रहता है .. मेरी उदासी देख , वो सहम सा जाता हैं .. इश्क़ #Relationship #yqbaba #madeforeachother #restzone #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
वो कहता नहीं कुछ भी , पर जता देता हैं _ प्यार बेशुमार करता हैं , वो हर बार ये दिखा देता है .— % & मुझे मुस्कुराता देख ,
वो खिलखिला उठता हैं ..
मेरी खुशी के लिए ,
वो मर-मिटने को तैयार रहता है ..
मेरी उदासी देख ,
वो सहम सा जाता हैं ..
इश्क़

माधुरी"मुस्कान"शर्मा

मोहब्बत कितनी है

read more
मैं बहना चाहती हूं तुम मुझे बहने नही देते
मोहब्बत तुमसे कितनी है मुझे कहने नही देते
ये कैसी कशमकश है जो रखी हैं दूरियां मुझसे
निगाहों में रखे हो दिल मे पर रहने नही देते मोहब्बत कितनी है

kirti

कितनी मोहब्बत है

read more
वो पूछते हैं कितनी मोहब्बत है हमें उनसे
अब हम उन्हें क्या बताएं 
हमें तो उनके नाम के पहले अक्षर,
उनके शहर से भी बेबाक मुहब्बत है।
हर उस इनसान उस चीज़ से मोहब्बत है जिसका उनसे कुछ नाता है।

और वो पूछते हैं कि कितनी मोहब्बत है।
आप ही अंदाज़ा लगाईये जनाब कितनी मोहब्बत है। कितनी मोहब्बत है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile