Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mohabbatmohabbat Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mohabbatmohabbat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about jis se mohabbat ki jaye, milti hai zindagi mein mohabbat kabhi kabhi gaana, tu meri mohabbat hai qawwali, mohabbat tumse nafrat hai episode 5, mohabbat tumse nafrat hai lyrics,

  • 1 Followers
  • 10 Stories

thvachl ;

और शायद कल हम तुम बदल जाएगे , मोहब्बत की गलियों से हवा के झोके की तरह गुज़र जाएगे . क्या तुम भूल जाओगे साथ बिताए पल , या मेरी तरह तन्हाईयों में आँसू बहाओगे . सोचोगे तुम मुझे ; जब कोई मुझसा ना मिल पाएगा , #SAD #Broken #musings #yqbaba #yqtales #FakeLove #mohabbatmohabbat

read more
एक आह भरी थीं जो तुमने ना सुनी थीं वो , 
जाते-जाते हमने आवाज़ तो दी थी बहुत...................... //- और शायद कल हम तुम बदल जाएगे ,
मोहब्बत की गलियों से हवा के झोके की तरह गुज़र जाएगे .

क्या तुम भूल जाओगे साथ बिताए पल ,
या मेरी तरह तन्हाईयों में आँसू बहाओगे .

सोचोगे तुम मुझे ;
जब कोई मुझसा ना मिल पाएगा ,

thvachl ;

मुझे मुस्कुराता देख , वो खिलखिला उठता हैं .. मेरी खुशी के लिए , वो मर-मिटने को तैयार रहता है .. मेरी उदासी देख , वो सहम सा जाता हैं .. इश्क़ बेपनाह हैं उसे , बस कहने से कतराता हैं .. #Relationship #yqbaba #madeforeachother #restzone #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
वो कहता नहीं कुछ भी , पर जता देता हैं _ प्यार बेशुमार करता हैं , वो हर बार ये दिखा देता है .— % & मुझे मुस्कुराता देख ,
वो खिलखिला उठता हैं ..
मेरी खुशी के लिए ,
वो मर-मिटने को तैयार रहता है ..
मेरी उदासी देख ,
वो सहम सा जाता हैं ..
इश्क़ बेपनाह हैं उसे ,
बस कहने से कतराता हैं ..

thvachl ;

फ़िर कहते या ना कहते प्रिए , तुमने तो फ़िर भी इन्कार किया .. ये बताओ , इश्क़ किया या फ़िर कोई गुनाह किया .. जैसे भी थे जिंदा तो थे , इस इश्क़ ने तो जीते जी ही मार दिया .. #Relationship #SAD #Broken #yqbaba #Wafa #FakeLove #mohabbatmohabbat

read more
वो पहली सी आखरी मोहब्बत....................................................................♡. फ़िर कहते या ना कहते प्रिए , 
तुमने तो फ़िर भी इन्कार किया ..

ये बताओ ,
इश्क़ किया या फ़िर कोई गुनाह किया ..

जैसे भी थे जिंदा तो थे ,
इस इश्क़ ने तो जीते जी ही मार दिया ..

thvachl ;

रिस्ता गहरा कुछ यूँ हैं हमारा --- . मुझे सादगी पसंद है , और उसे सादी - सी मैं_____________________♡. काश तू एसे आए जैसे कोई दुआ , तू रूह की राहत हो , तू मेरी इबादत हो___________________________________🖤. #yqbaba #forever #ibadat #madeforeachother #ruhani_ishq #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
मेरी रूह की सादगी से इश्क़ हो उसे , वरना खुबसूरती के बाजारों में जिस्म अदब से बिकता हैं  . रिस्ता गहरा कुछ यूँ हैं हमारा ---
.
मुझे सादगी पसंद है ,
और उसे सादी - सी मैं_____________________♡.

काश तू एसे आए जैसे कोई दुआ , तू रूह की राहत हो ,
तू मेरी इबादत हो___________________________________🖤.

thvachl ;

सुनो ! कभी मुझे खुद से दूर मत जाने देना , मैं सब भूल जाती हूँ , बस एक दफा सीने से लगा लेना _____❤. रोक लोगे ना___?? हथेली पर तुम्हरा नाम लिखते है , मिटाते है ___ तुम्ही से प्यार करते है , तुम्हे ही से क्यूँ छिपाते है ______. #Pyar #yqbaba #sath #restzone #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
सुनो ना !
हज़ार वादे और दिलासे ना देना ...
कभी नाराज़ हो जाऊ , तो बस कस के गले लगा लेना ..............♡. सुनो ! कभी मुझे खुद से दूर मत जाने देना ,
मैं सब भूल जाती हूँ , बस एक दफा सीने से लगा लेना _____❤.

रोक लोगे ना___??

हथेली पर तुम्हरा नाम लिखते है , मिटाते है ___
तुम्ही से प्यार करते है , तुम्हे ही से क्यूँ छिपाते है ______.

thvachl ;

तुम्हें जाना है तो एक बार में ही चले जाओ ना , ये बार-बार लौट आने का क्या मतलब है ? ऐसा नही कही कोई , है गलतफहमी बनी है _ खोया नही अपनापन , एहसास की राह चुनी है _ सब है दिखावे , झूठे है बेहलावे _ एक-एक कदम लाए , सौ-सौ पछतावे ____:( #Zindagi #SAD #Broken #yqbaba #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
तुम कहते हो प्रेम हो तुम .
तो थाम लो मुझे ,
जैसे ईश्वर अपने बच्चो को थामते हैं ...

और ....

अगर विरह हो तुम .
तो त्याग दो मुझे ,
जैसे त्याग देते है माँ-बाप 
अपने अरमानो को अपने बच्चो के लिए ....................................♡. तुम्हें जाना है तो एक बार में ही चले जाओ ना , ये बार-बार लौट आने का क्या मतलब है ?

ऐसा नही  कही कोई , है गलतफहमी  बनी है _
खोया नही अपनापन , एहसास की राह चुनी है _ 

सब है दिखावे , झूठे है बेहलावे _
एक-एक कदम लाए , सौ-सौ पछतावे ____:(

thvachl ;

कुछ भी तो नहीं है पास मेरे , जो भी मैनें चाहा वो सब दूर हो गया ___! अब ना ख्वाईश है किसी की , ना ही उम्मीद _______. मेरे हालात ऐसे है के मैं कुछ कर नहीं सकती , तड़पता है ये दिल मेरा , पर आहे भर नही सकता ____. आँख है भरी-भरी ओर तुम , मुस्कराने की बात करते हो__________:( #Struggle #SAD #Broken #yqbaba #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
जो खत्म ना हो , 
एक ऐसी रात हो ..
हक़ीकत ना सही , 
एक हसीन ख्वाब ही हो .. 

तुमसे कभी ना खत्म होने वाली बात करनी है , 
बहुत कुछ दफ़न है सीने में ;
सुनो प्रिए ......
तुम्हारे सीने से लग के ,
आँखो से एक लंबी बरसात करनी है .........................................♡. कुछ भी तो नहीं है पास मेरे , 
जो भी मैनें चाहा वो सब दूर हो गया ___!
अब ना ख्वाईश है किसी की , ना ही उम्मीद _______.

मेरे हालात ऐसे है के मैं कुछ कर नहीं सकती , 
तड़पता है ये दिल मेरा , पर आहे भर नही सकता ____.
आँख है भरी-भरी ओर तुम ,
मुस्कराने की बात करते हो__________:(

thvachl ;

रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे , या फिर तेरी तारीफ़ करू _____. तेरी जहर भरी उन आँखो की , मुझे चाल समझ मे ना आई___. वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं , ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊ ________. A∆CHU 🖤 MAKTUB 💈 #SAD #Broken #yqbaba #alone #restzone #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
गलत वो ना था ,
गलत मेरी उम्मीदे थी शायद ..

खफ़ा वो ना हुआ हमसे ,
खफ़ा खुदा था शायद ..

कमियाँ उसमें ना थी ,
कमियाँ मुझमें ही थी शायद ..

वक़्त खराब ना था ,
मुझे ही गलतफहमियां थी शायद ..

मैंने उसे अपना समझा था ,
जिसने मुझे गैरो की तरह समझा था शायद .............................♡. रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे , या फिर तेरी तारीफ़ करू _____.
तेरी जहर भरी उन आँखो की , मुझे चाल समझ मे ना आई___.
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं , ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊ ________.

A∆CHU 🖤
MAKTUB 💈

thvachl ;

खुशी में माँ, ग़म में माँ, ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ, दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले, ज़िन्दगी के हर कदम पर, मुश्किलों को ढाक ले, गोद में सुलाकर जब अपनी एक थाप दे, दुनिया स्वर्ग लगे, माँ नींद में भी झांक ले, जब भी तुझसे दूर जाऊं, माँ डर से कांप ले, #maa #sath #strongwoman #maakapyaar #yqbabayqbaba #mohabbatmohabbat

read more
सोच रही थीं एक कविता लिखूँ माँ पर , 
पर उनके लिए मेरे शब्द कम पड़ रहे थे .
सोच रही थी बुन दू शब्दों की एक रचना , 
पर उनकी रचना के आगे मेरी हर रचना फीकी पड़ रही थी .
जन्नत से भी सुकूनमय उनका आंचल , 
और उनके आगे ये आंचल कुछ भी नहीं हैं .
माँ को बया करना आसान नहीं है , 
इसलिए ईश्वर का दुसरा रूप माँ हैं .
क्या लिखूँ उनके बारे मेरे पास शब्द ही नही है , 
वो जन्नत है  _ भगवान है _ 
इस मतलबी दुनिया में बिना शर्त के बेपनाह प्यार करने वाली , 
वो प्रेम की जीती-जागती मिसाल है . खुशी में माँ, ग़म में माँ,
ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
ज़िन्दगी के हर कदम पर,
मुश्किलों को ढाक ले,
गोद में सुलाकर जब अपनी एक थाप दे,
दुनिया स्वर्ग लगे, माँ नींद में भी झांक ले,
जब भी तुझसे दूर जाऊं, माँ डर से कांप ले,

thvachl ;

कहता है मरते होगे तेरी खूबसूरती पे लाख ______मुझे तो तेरी सादगी और बचपने से प्यार है ❤. और मुझे उसकी इस बात से ___♡. A∆CHU 🖤 MAKTUB 💈 #feelings #saadgi #madeforeachother #restzone #astheticthoughts #mohabbatmohabbat

read more
सूट सादा पहना कर बेशक़ ,
तुम्हारी सादगी पे ही तो दिल हारा हैं  _

और ये जो तुम्हारी गर्दन पे तिल काला है ना , 
इसी का तो ये दिल मारा है ............................................♡. कहता है मरते होगे तेरी खूबसूरती पे लाख ______मुझे तो तेरी सादगी और बचपने से प्यार है ❤.

और मुझे उसकी इस बात से ___♡.


A∆CHU 🖤
MAKTUB 💈
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile