Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुन लो ना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुन लो ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुन लो ना.

    LatestPopularVideo

कौशिक

सुन लो ना जरा

read more
है हक गर तुम्हे मनाही का
तो
एक दफा कहने का मौका तो मेरा भी हो सुन लो ना जरा

यंग शायर

सुन लो ना #OurRights #thought

read more
अब बस ज़रूरत है 
किसी सुन ने वाले की
सुनाने वालो की तो
 आज भी कतार लगी है।

©#🅰️रमान सुन लो ना 

#OurRights

Jyoti Jangra Mandavriya

#Sunlo #सुन लो ना #Love

read more

विपिन सेवक "

एक कविता तूम मेंरी भी सुन लो ना #Shayari

read more
एक कविता तूम मेंरी भी सुन लोना
मेरे साथ तूम भी अल्फाज़ बुन लोना ना।
चलो आज दोनों क़े ख्याल मिलाते हैं
दिल कों छू जायें एक ऐसी एक कविता बनाते हैं।
तुम्हारी हर बात में सुनता हुँ 
तूम मेंरी भी कुछ सुनों ना।
चलो आज कोई नई दास्ता लिखते हैं
इश्क़ की वो मीठी भाषा लिखते हैं।
मुझे इंतज़ार हैं तुम्हारी हाँ का 
हिसारों से हीं सही मेंरी हाँ में हामी भर दोना ।
ख़ामोश क्यूँ हों मेरे सवाल का जवाब दोना
सुना हैं तुम रोज़ सुनती हों Gulzar क़े गीत ।
आज एक कविता तूम मेंरी भी सुन लोना !!

©विपिन सेवक " एक कविता तूम मेंरी भी सुन लो ना

आशी

एक बार सुन लो ना पापा मुझे #ashi #poem

read more
कुछ कहना था एक बार सुन लो ना पापा मुझे 
आप देख रहे हो उसे जो बहुत दूर खड़ा है मुझसे 
एक बार कह दो ना उसे नजर हटा ले मुझसे 
चुभ रहेगी नजरें उसकी कह दो ना कि नजरें हटा लेना मुझसे
आप तो कहते हो ना पापा
पूरे कपड़े पहना करो कोई तुम्हें बुरी नजर से नहीं देखेगा तुम्हें
आज पूरे लिबाज में भी खरोच रहा है वो  मुझे
एक बार समझा लो ना पापा उसे 
कुछ कहना था एक बार सुन लो ना पापा मुझे
अगर नहीं हटा रहा है वह नजरें मुझे
तुम ही कहीं खुद में छुपा लो ना पापा मुझे
खुद में ही कहीं सिमटा लो ना पापा मुझे 
कुछ कहना था एक बार सुना लो पापा मुझे पापा मुझे


आशी एक बार सुन लो ना पापा मुझे
#Ashi

Pinki

सुन लो ना Niaz (Harf) Sethi Ji Bhardwaj Only Budana Brijesh Maurya विचित्र शायर #शायरी

read more

एक इबादत

आराध्य पुकार सुन लो ना मेरी, सब कष्ट उनके हो या उनके अपनों का सब मुझे दे दो ना 😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

read more
बसती है मेरी जान जिसमें 
उनकी जान बसती है उनके परिवार में

भोला बाबा हाथ जोड़ वंदन है तुमसे
हर मुसीबत से उनके अपनों को निकाल दो

लिखा है जो पीडा़ उनकों
मुझे दो सब कुछ मुझे सहर्ष स्वीकार है

बस आराध्य विनती तुझसे 
सलामती का आशीष दे उनको 
और प्राण उनके बचा लें

वचन तुझे मैं देता हूँ
काशी आ विश्वनाथ तुझको शीश झुकाऊंगा

दुग्ध,जलाभिषेक तेरा कर शिव कृति तेरी गाऊंगा
बस तेरे दर पर आज भोले फिर खाली झोली फैलाया हूँ

प्रेम है जो मेरा ,है कोई उसका अपना खतरे में
दर तेरे उसकी सलामती की फरियाद लाया हूँ

🙏आराध्य वंदन सुन लो ना🙏
😭😭
-💞सिर्फ़ तेरे लिए💞✍️ आराध्य पुकार सुन लो ना मेरी,
सब कष्ट उनके हो या उनके अपनों का सब मुझे दे दो ना
😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Er. Peeyush yadav.

सुन लो ना मेरी सपनों की शहजादी , दिल चाहेता तुझे प्रीत बना लूं , तू आकर रंग दे जो अपने प्यार के रंग से मुझे , तो मैं ये होली हर रोज मना लूं। #Quote

read more
सुन लो ना मेरी सपनों की शहजादी , दिल चाहेता तुझे प्रीत बना लूं , तू आकर रंग दे जो अपने प्यार के रंग से मुझे , तो मैं ये होली हर रोज मना लूं।

✍Pyd सुन लो ना मेरी सपनों की शहजादी , दिल चाहेता तुझे प्रीत बना लूं , तू आकर रंग दे जो अपने प्यार के रंग से मुझे , तो मैं ये होली हर रोज मना लूं।

Er. Peeyush yadav.

सुन लो ना मेरी सपनों की शहजादी , दिल चाहेता तुझे प्रीत बना लूं , तू आकर रंग दे जो अपने प्यार के रंग से मुझे , तो मैं ये होली हर रोज मना लूं। #Talk

read more

Anonymous

सुनो! तुम सुन लो ना, हमारा अलविदा कहने का वक्त हो गया है, ज़रा हमारे करीब आ जाओ ना | सुनो! मना मत करना, एक लम्हा आकर हमसे आखिरी बार लिपट #SAD #lost #yqdidi #sadShayari #Sunlo #badmood #lastmoment #lifeends

read more
सुनो! तुम सुन लो ना, 
हमारा अलविदा कहने का वक्त हो गया है, 
ज़रा हमारे करीब आ जाओ ना |
सुनो! मना मत करना, 
एक लम्हा आकर हमसे आखिरी बार लिपट जाओ ना|
वादा करते हैं, और कभी परेशान नहीं करेंगे, 
बस एक दफा इश्क़ कर लो ना|
सुनो! मना मत करना, 
एक आखिरी बार हमारा हाथ थाम लो ना, 
तुम्हारे वो बदन के खुशबु को 
हमारे अंदर ढल जाने दो ना|
सुनो! मना मत करना, 
आखिरी बार, हमारे सामने 
वो खुबसुरत सी मुस्कुराहट अपने चहरे पर ले आओ ना|
सुनो! मना मत करना, 
बस आखिरी बार अपने प्यार का इज़हार 
फिर से कर लो ना, 
तुम्हारे वो अंदाज़ को हमारे ज़हन में बिठा लो ना|
सुनो! सुन रहे हो न तुम, 
मेरी ये आखिरी ख्वाहिशें पुरे करोगे न तुम? 
सुन लो ना!!!  सुनो! तुम सुन लो ना, 
हमारा अलविदा कहने का वक्त हो गया है, 
ज़रा हमारे करीब आ जाओ ना |
सुनो! मना मत करना, 
एक लम्हा आकर हमसे आखिरी बार लिपट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile