Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बगैर मात्रा वाले शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बगैर मात्रा वाले शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बगैर मात्रा वाले शब्द.

Stories related to बगैर मात्रा वाले शब्द

ranjit Kumar rathour

पापा आपके बगैर!

read more
पापा आपके बगैर 
जीवन क़ी कल्पना मात्र से डर जाता हुँ 
हर परेशानियों के हल थे आप 
आज तो आज कल थे आप 
इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाया 
आपसे नजर भी मिला सकूँ 
इतना साहस नहीं था मुझमे 
आपसे खुल कर बतिया सकूँ 
हर निर्णय पत्थर क़ी लकीर थी 
हमें मलाल नहीं हैँ इस बात का 
क्योंकि हर फैसला आदेश था 
और हर आदेश अचूक था 
सो कभी सोचा नहीं
बस एक ही सत्य हैँ कि 
अब तेरे बगैर हमारा क्या होगा 
और एक आरजू हैँ कि 
आप रहना हम मे हम सबमे 
एक आदेश बनकर 
शब्द मेरे हमारे हो 
लेकिन आदेश आपके 
जिससे आपकी बगिया आपकी 
पसंद की रहे 
और हम उसके फूल बन खिलते रहे

©ranjit Kumar rathour पापा आपके बगैर!

Richa Dhar

#love_qoutes अप्रकाटित शब्द

read more
White मेरे सामने बैठ जाओ
कुछ मत कहो
मेरी आँखों में देखो
बस किसी की मत सुनो
मूक सा है मेरा प्रेम 
बोली से न समझ पाओगे
आँखों के द्वारा उतरो मन में हर बात समझ जाओगे 
बात गहरी है तो गहराई में जाना ही होगा 
मन के अथाह सागर में गोते तो लगाना ही होगा 
असफल हो जाते हैं शब्द भाव व्यक्त करने में 
भावनाएं समझ जाओगे तुम मेरा मौन पढ़ने में 
लाचार हुए शब्दों का कष्ट भी समझ जाओगे
जिस दिन अप्रकटित शब्दों का मौन समझ जाओगे ।

©Richa Dhar #love_qoutes अप्रकाटित शब्द

Shreyansh Gaurav

#यादें #दो शब्द

read more
White तुम्हारी यादें मेरी जां लें के जायेंगी 
थक गया हूँ, मुझे सुलाने यें आयेंगी.!

नहीं इनसे नहीं होता है कुछ भी यहाँ 
बस मुझमें हलचल करके जायेंगी.!!

©Shreyansh Gaurav #यादें 
#दो शब्द

Lotus Mali

#love_shayari चांद नहीं निकलता कभीभी चांदनी के बगैर और तुम नज़र आते हों कभीभी हमारेँ बगैर 🪷

read more
White चांद नहीं निकलता कभीभी
 चांदनी के बगैर

और तुम नज़र आते हों कभीभी
 हमारेँ बगैर 

 🪷

©Lotus Mali #love_shayari 
चांद नहीं निकलता कभीभी
 चांदनी के बगैर

और तुम नज़र आते हों कभीभी
 हमारेँ बगैर 

 🪷

Tripura kaushal

#शब्द

read more
White "शब्द"
====================
शब्दों को जोड़ तोड़ कर
बनते हैं शब्द हजार,
शब्दों से ही सब अलंकृत
शब्दों से ही विद्या संस्कृति।

शब्द नहीं तो वाक्य नहीं 
वाक्य नहीं तो बात नहीं,
बात नहीं तो व्यवहार नहीं,
शब्द में है समझ सही।

 बिन शब्द संचार न होता
शब्दों में ही है मानवता,
एक दूसरे से संवाद
एक दूसरे को करते याद।

शब्द है कविता और कहानी
शब्दों से उजागर इतिहास पुरानी हम जान पाते हैं मुंह जुबानी शब्दों में छिपा है भाव,वाणी।

शब्द नहीं तो गूंगे हम हैं
जीवन स्तर एकदम निम्न है,
शब्द नहीं तो ध्वनि बंद हैं 
शब्द नहीं तो बुद्धि मंद हैं।

शब्दों से ज्ञान उदय है
हम सब शिक्षित भरसक हैं,
गुरु ज्ञान कहां से आए
शिक्षा का मतलब कौन समझाएं!

शब्द है जीवन आधार
शब्दों से चलता संसार।
-------------🌻🌻-----------------
(स्वरचित एवं मौलिक)
   त्रिपुरा कौशल 🏵️

©Tripura kaushal #शब्द

ranjit Kumar rathour

सुंदर शब्द

read more
tere liye 
                            ye sandesha 
                   mera 
                  samjhoge n

©ranjit Kumar rathour सुंदर शब्द

Pooja Rai

शब्द

read more
शब्द से खुशी
शब्द से गम 
शब्द ही पीड़ा
शब्द ही मरहम।

© Pooja Rai शब्द

Bebo

अनकहे शब्द

read more
कौन सी नजर से अब देखू तुम्हे 
की तुम पराए लगने लगो.....

तुम्हे अपना समझ के हम रोते बहोत है,!!!

R.P,✍️*Bebo
                   21/12/2024
               1.05 pm

©Bebo  अनकहे शब्द

mani naman

मेरे शब्द

read more
Unsplash रद्दी अख़बार की 
मर चुकी ख़बरों के बीच 
बची-खुची ज़िद्दी और 
स्वाभिमानी टैग लाइन से 
बस किसी तरह 
दो शब्द झाड़ लाया हूँ;
तुम हेडलाइन देखकर 
कन्फ्यूज़ न होना,
क्योंकि,
अतीत से लाए गए शब्द 
अपना वजूद खोकर 
धुंधला ही जाते हैं;
बस किसी तरह 
अपने वाक्यों के बीच 
मेरे शब्द सहेजकर 
उन्हें ज़िंदा रख लेना।

©mani naman मेरे शब्द

vksrivastav

दरख़्त पत्तों के बगैर जीनही सकते #Life #Trending #Videos #viral #शायरी #SAD #vksrivastav

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile