Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिंदगी पर कविता शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिंदगी पर कविता शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिंदगी पर कविता शायरी.

Stories related to जिंदगी पर कविता शायरी

Lakhnavi shayar 2.O

Unsplash   ख्वाहिशें यूं आज़ाद हुईं हैं ।
बंदिशें सब बरबाद हुईं हैं ।

पंख परिंदें ने खोले जब,
परवाज़ें आबाद हुईं हैं ।

जो मेरे संग होनी थीं वो,
बातें मेरे बाद हुईं हैं ।

जब ग़म-ग़म न लगे तब समझो,
जिंदगियां अब शाद हुईं हैं ।

इश्क की आबो- हवा में रहकर,
ख़ूब  ग़ज़ल नौशाद हुईं हैं ।

©Lakhnavi shayar 2.O #snow #nojohindi #शायरी #कविता

Vishwas Pradhan

White  फख़्त ये आजमा लेना, भले दस्तूर जो भी हो।
निहायत इश्क होगा तो, चांद बदनाम भी होगा।।

 बदलते मौसमों का एक कुनबा साथ है मेरे,
फ़िदायीन रात जाने दो, मुबारक़ शाम भी होगा।

मंजिल दूर जरा ख्वाबों की फेहरिस्त है लंबी,
मुसाफ़िर आज हैं तो क्या, हमारा नाम भी होगा।

मुद्दतों की तंगदस्ती से कुछ पल का ही रिश्ता है,
मुश्किल आज है तो, कल सफ़र आसान भी होगा।।

©Vishwas Pradhan #मोटिवेशनल #हिंदी #कविता #शायरी

Mayuri Bhosale

शायरी जिंदगी की

read more
शायरी जिंदगी की.......💞♥️💞
कहते है गुजरी हुई जिंदगी याद मत करना🤫
पर ये  दिल है की अकेला ही रह जायेगा वरना😌♥️
जिंदगी बहुत खूबसूरत है वही 🤗😇
जो दर्द मे भी मिठास लगी सही |🍫🍫

©Mayuri Bhosale शायरी जिंदगी की

himesh

#good_night कविता बारिश पर कविता

read more
White DARKNESS 🌑

©himesh #good_night  कविता बारिश पर कविता

Writer Mamta Ambedkar

#Sad_Status प्यार पर कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता कविताएं

read more
White बारिश की बूंदे

कितनी ख्वाहिश थी,
बारिश की बूंदों को,

आसमान से गिरकर,
जमीन में दफ्न होने की।

वो जो ऊंचाइयों में,
बादलों की गोद में थीं,

हर एक लम्हा सोचती थीं,
धरती की मिट्टी से मिलने को।

चमकते सूरज के डर से,
बादलों में छुपती रहीं,

पर दिल में हसरत थी,
जमीन की आगोश में समाने की।

फिर एक दिन बादलों ने भेजा 
उन्हें धरती को तोहफा बनाकर,

जीवन को सींचने,
और प्यास बुझाने।

गिरती रहीं,झूमकर, नाचकर,
हर पत्ती, हर शाख से लिपटकर,

मिट्टी की खुशबू में,
अपने अस्तित्व को मिटाने।

दफ्न होकर मिट्टी में,
वो बूंदें मुस्कुराईं,

कि उनकी ख्वाहिश ने,
जीवन को एक नई कहानी सुनाई।

ख्वाहिशें भी ऐसे ही,
अधूरी नहीं रहतीं,

आसमान से गिरकर,
ज़मीन पर मुकम्मल होती हैं।

राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री

©Writer Mamta Ambedkar #Sad_Status  प्यार पर कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता कविताएं

कवि प्रभात

#good_night प्यार पर कविता कविता कोश

read more
White साँझ ढली फिर नहीं आयी वो आज फिर
मैं राह देखते रहा होते रहा अधीर 
सोचते की किस खता की दे रही सज़ा 2
सोचते की कैसे हो गई बेपीर

©कवि प्रभात #good_night  प्यार पर कविता कविता कोश

Alfaz-E-Dheeraj

#BehtiHawaa हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

read more
अपना वो हैं, जो किसी और के लिए तुम्हें नज़रअंदाज़ ना करे।

©Alfaz-E-Dheeraj #BehtiHawaa  हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

कवि प्रभात

#sad_dp हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

read more
White जिसको चाहा पूजा जिसको,
    दिन ऐसा वो दिखलाई 
घिन अपने ही आप पे हमको,
      सच कहता यारों आई 
लगा ये लगने किसी के दिल में,
      बसने के    लायक नहीं 
व्यर्थ ही हमने जीवन की,
        सौगातें   धरती पर  पाई

©कवि प्रभात #sad_dp  हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

कवि प्रभात

#dhoop प्यार पर कविता कविता कोश

read more
बिन तेरे वैसे हूँ मै, बिन     बादल    ज्यूँ    नीर |
बिन खुशबू ज्यूँ पुष्प हो, ज्यूँ बिन प्राण शरीर ||

©कवि प्रभात #dhoop  प्यार पर कविता कविता कोश

Writer Mamta Ambedkar

#Tuaurmain प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

read more
जो लोग कहते हैं 
औरत का कोई घर नहीं होता सच तो ये है 
बिना औरत का कोई घर ही नहीं होता हैं 

औरत के क़दम है जो आँगन में आते ही,
हर कोने को अपनी महक से सजाती है।

हंसती है, रोती है, ख़ुशियाँ बाँटती,
हर ग़म को अपनी मुस्कान में छुपाती है।

माँ, बेटी, बहन, पत्नी बनकर,
हर रिश्ता निभाती है औरत 

हर दिल में जगह बनाकर,
घर को स्वर्ग बनाती है औरत 

उँगलियों से सींचती है खुशियों की उमंग
छोटे-छोटे लम्हों में भरती हैं रंग बिरंगे पल

परछाइयों में उसकी छवि रहती हैं 
वो तो हर साँस में बसती है, खिलती है।

तो कहने वालों, सुन लो ये बात,
औरत का अस्तित्व ही घर की सौगात।

सच तो यही है, इससे ही महकता घर आंगन 
बिना औरत के सुना है बच्चों का आँचल।

©Writer Mamta Ambedkar #Tuaurmain  प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile