Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तोडेंगे नोट गुलाबी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तोडेंगे नोट गुलाबी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तोडेंगे नोट गुलाबी.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

गुलाबी नोट #ज़िन्दगी

read more

Singh Manpreet

गुलाबी नोट #शायरी

read more

Balwant Mehta

Ghumnam Gautam

सुसि ग़ाफ़िल

मैं खर्च हो गया हूं दस के नोट की तरह , तुम संभाल कर रखी गई गुलाबी नोट की तरह!

read more
मैं खर्च 
हो गया हूं 
दस के 
नोट की तरह , 
तुम 
संभाल कर 
रखी गई 
गुलाबी नोट की तरह! मैं खर्च 
हो गया हूं 
दस के 
नोट की तरह , 
तुम 
संभाल कर 
रखी गई 
गुलाबी नोट की तरह!

Rahul Yadav

# गुलाबी गुलाबी #nojohindi #लव

read more
तुम्हारी वो नजरें गुलाबी गुलाबी,

वो उड़ती हुई जुल्फें हैं जैसे शराबी,

वो गालों की नरमी गुलाबी गुलाबी, 

लचकती कमर चाल जैसे नवाबी, 

माथे की बिंदिया गुलाबी गुलाबी, 

है बालों में गुड़हल गुलाबी गुलाबी, 

सजी जैसे दुल्हन का जोड़ा गुलाबी, 

इतनी है चंचल चपलता लिए, 

राजा का जैसे हो घोड़ा गुलाबी 

मेहँदी से हाथों का कोना गुलाबी, 

माहवार से पैरों का होना गुलाबी, 

इतना गुलाबी गुलाबी गुलाबी, 

वो है, गुलाबी या हम हैं गुलाबी, 

लगता है पूरा ही तन है गुलाबी।

साथ ही है दोनों का मन भी गुलाबी

©Rahul Yadav # गुलाबी गुलाबी #nojohindi

Vandana

हंसी सुबह गुलाबी,, शहर गुलाबी,,,गुलाबी कलीयां,,, गुलाबी नगर फूल गुलाबी,,,हौंट गुलाबी,,,लब्ज गुलाबी,,,रुखसार भी गुलाबी,,,, तेरे ख्याल भी गुल #गुलाबी_ठंड #गुलाबोंकामौसम #गुलाबी_इश्क़ #गुलाबी_शहर

read more
हृदय में बेसब्री सी रहती है कि जल्दी से
चारदीवारी के बाहर निकलू,,,
कहीं भोर की बेला छूट न जाए
वह मनोरम अनुपम दृश्य रह न जाए,,,
जब सूरज आने से पहले नभ
हल्का का लालिमा युक्त दिखाई देता है,,,
हल्की अंधेरे की चादर ओढ़े रहती है चारों तरफ
मलयज पवन बहती है मंत्रमुग्ध करती है चितवन को,,,
चारों तरफ जीवंत प्रकृति का आनंद लू,,, हंसी सुबह गुलाबी,, शहर गुलाबी,,,गुलाबी कलीयां,,, गुलाबी नगर
फूल गुलाबी,,,हौंट गुलाबी,,,लब्ज गुलाबी,,,रुखसार भी गुलाबी,,,,

तेरे ख्याल भी गुल

Ombir Kajal

तोडेंगे #कॉमेडी

read more
ना चांद को लाएंगे धरती पर, ना सितारों को तोड़ेंगे, 
हमसे अलग जितने भी बनेंगे, तेरे यारों को तोड़ेंगे।

कोई बेचारा शादीशुदा मिले, तो रियायत है तुम्हें,
मरे हुए को क्या मारना, हम कुंवारों को तोड़ेगें।

बदमाश माफिया होगा कोई, उसे माफ कर देंगे,
 सबसे पहले चुन चुन कर,हम बेचारों को तोड़ेंगे।

विकलांगों पर होगा रहम, यह पालना मत वहम,
हम आदत से लाचार हैं, लाचारों को तोड़ेगें।

नौकरी पैसे वालों की, छिनेंगे हर महीने सैलरी,
 जो फ्री में इश्क फरमाते हैं, बेरोजगारों को तोड़ेंगे।

यह मत सोचना कि, हम थक हार कर बैठ जाएंगे,
अगर हजार भी बनाएगी, तो हजारों को तोड़ेंगे।

हाथ थामा है तुम्हारा, तो कुछ भी हो छोड़ेंगे नहीं,
 'ओमबीर काजल' जो बनेगी बीच में, सब दीवारों को तोड़ेंगे।

©Ombir Kajal तोडेंगे

kt

नोट गुड नोट बैड #LostInNature #विचार

read more
Be bad in the eyes of those who do not value you, because those people think of you as a slut and use them for their own sake. Being good is not a wrong thing unless someone can take advantage of your goodness
👑👑👑👑
Ek_kalamkaar_k.t

©kt नोट गुड नोट बैड 

#LostInNature

Geetspecial

रंगो की जरूरत नही हमें किसी की याद आते ही चेहरा गुलाबी हो जाता है ....... ❤❤❤❤😘😘

©Geetspecial #गुलाबी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile