Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तारों का चमकता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तारों का चमकता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तारों का चमकता.

    LatestPopularVideo

SHIVAMRAJPUT_1

ये दुनियां है दिल वालों की ये दुनियां है दिल वालों की तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी हो song #Song #फ़िल्म

read more

Meenakshi Sharma

तारों का नजारा #शायरी

read more
कितना सुन्दर है ना यह रात का नजारा,
चांदनी ने भी फिर तारों को है सवारा,

 जगमग जगमग सा है  लग रहा संसार सारा, 
तेरी मेरी कहानी का भी यही है नजारा।
Meenakshi Sharma तारों का नजारा

SKgujjarchauhan

pramod malakar

#बंजर धरती का चमकता सितारा 5 #प्रेरक

read more
बंजर धरती का चमकता सितारा -  5
****************************
अंधेरा हो चुका था । घर में  पानी चूने के कारण मंगरु  के घर में नास्ता और दोपहर
का भोजन नहीं बन सका  था। घर में पहले से  रखा चूड़ा  पानी में फूला कर गूंड़ के
साथ बेटा विकास को खाने के लिए दे दिया। मंगरू  और सुलेखा  भी चूड़ा गूंड़ खा
कर अपना पेट भर चुका था। मंगरु चुपचाप शांत बैठा अपने बेटे विकास के स्कूल
में दाखिला के बारे में  सोच रहा था । मंगरू पांचवी क्लास  पास था लेकिन दुनिया 
दारी की जानकारी अच्छी  खासी  थी । मंगरु यह  सोच  रहा  था  की बेटा विकास
को स्कूल में नाम लिखाने के  लिए गांव के किन लोगों से जानकारी लेना  चाहिए ।
मंगरू अपनी पत्नी से पूछता है..सुलेखा मेरे समझ में नहीं आ रहा है कि  विकास
का नाम किस स्कूल में लिखाना है । सुलेखा  बोली ...... मैं जहां काम करती हूं वो
सभी पढ़े लिखे  परिवार हैं .....मैं कल उनसे बात करती हूं । इतना सुनते हीं मंगरु 
बोला कल क्यों आज क्यों नहीं ....इतना कहकर मंगरु पत्नी के साथ बेटे को गोद
में लेकर गौतम बाबू के घर कि ओर चल दिया। रात के लगभग नौ  बजने वाले थे।
दरवाजा  पर पहुंच कर दरवाजा  खटखटाया । घर के अंदर  बैठे गौतम  बाबू  उम्र
लगभग पचास वर्ष अपने बेटे अमृत को आवाज लगाते हुए कहा.......बेटा अमृत
देखो बाहर कोई आया है .... कौन है देखो तो । अमृत आकर दरवाज़ा खोलता है
और सुलेखा को देखते हीं बोलता है ...अरे दीदी इतना रात में आप......क्या बात
है..?? सब ठीक है न । अमृत का आवाज सूनकर गौतम बाबू पूछते हैं बेटा कौन
आया है यह कहते हुए वह भी आ जाते हैं और कहते हैं ........बाहर क्यों खड़ी हो
अंदरआओ । सुलेखा  पति  और  बेटे  के साथ  घर के  अंदर प्रवेश करता  है और
सोफा के  सामने जमीन  पर बैठ जाता है । गौतम बाबू भी सामने रखा प्लास्टिक
कि कुर्सी पर बैठ  गएं । धिरे  धिरे पुरा  परिवार  इकठ्ठा हो  जाता है । गौतम बाबू
सुलेखा से पुछते हैं..........बोलो बेटी इतनी रात में क्यों आई हो कोई परेशानी है
क्या .? मंगरु बोला नहीं बाबू  कोई परेशानी  नहीं है । गोतम बाबू .... फिर इतनी 
रात में ....????..मंगरु बोला ......बाबू बेटा बड़ा हो गया है। किसी अच्छे स्कूल में
इसका नाम लिखाना है ..........हमको इ सब जानकारी नहीं है साहब .... सुलेखा
बोली जहां मैं काम करती हूं वो साहब पढ़े लिखे लोग है ...... इसलिए मुझसे रहा
नहीं गया और आप के पास  चला आया । सोचा आप हमें जरुर सहायता करेंगे।

********************************
प्रमोद मालाकार की कलम से
***************************
कहानी लगातर - पेज - 6

©pramod malakar #बंजर धरती का चमकता सितारा 5

pramod malakar

#बंजर धरती का चमकता सितारा 3 #प्रेरक

read more
बंजर धरती का चमकता सितारा ...3
********************************
सुबह के  लगभग दस बज चुके थे , बारिश छुटने का नाम  नहीं ले रही थी ।
मूसलाधार  बारिश होने के  कारण डॉ रणवीर की  नौकरानी  काम करने के
लिए नहीं आ  सकी । डॉ रणवीर  और डॉक्टर  सुनीता दोनों को  अस्पताल
जाना था लेकिन तीन वर्ष का बेटा अनुप को किसके भरोसे छोड़कर जाती।
सुनिता बार - बार नौकरानी  कमला को फोन कर रही थी लेकिन फोन नाट
रिचेवल बता रहा था । नौकरानी  नहीं आने के कारण अभी  तक नाश्ता भी
नहीं बना था । इधर  बारिश  और हवा दोनों तूफान  मचा  रही थी । डाक्टर 
पति - पत्नी सोफा पर बैठे  हुए  थें और  बेटा  अनुप पलंग के  मोटे  गद्दे पर
उछल  रहा था । डाक्टर  सुनीता  कभी बेटे को खेलते हुए  देखती तो  कभी
नास्ता और दोपर के भोजन के बारे में सोचने  लगती । फिर सुनीता  उठकर
रसोईघर कि ओर चली गई , थोड़ी देर बाद बेटे को खाने के लिए बिस्कुट दी
और  अपने दोनों के लिए चाय के  साथ  टोस लेकर  आई । बंगले  के बाहर
ऐसा लग रहा था जैसे हफ्तों  बारिश नहीं छुटने वाली । चारों ओर आसमान
में अंधेरा घनघोर  छाया हुआ था । इधर रणबीर अपने  बेटे को खेलता देख
देख कर मन ही मन उसके भविष्य के बारे में सोच हीं रहा था , कि अचानक 
सुनिता अपने पति से बोली बेटा बड़ा हो गया है , इसका किसी अच्छे स्कूल
में नाम लिखा दो । रणवीर ....नाम तो लिखा दुंगा लेकिन लाना और लेजाना
घर में होमवर्क  बनवाना  यह सब  कौन करेगा । तुम भी सुबह से  शाम तक
अस्पताल में  छुट्टी  के बाद  प्राईवेट  प्रेक्टिस , मेरा भी यही  हाल , हम दोनों
को समय हीं कहां मिलता है जो बेटे का ख्याल रख सकें । रणवीर .............
सुनीता...... मेरा एक सुझाव है....... तुम अपना नौकरी छोड़ दो और अपने
बेटे का भविष्य पर ध्यान दो । सुनीता ....नहीं मैं नौकरी नहीं छोड़ सकती हूं।
रणवीर ... क्यों ...? सुनीता.....डेढ़ से दो लाख रुपए महिना मैं छोड़ दूं ......मैं
नहीं छोड़ सकती । रणबीर .... इतना पैसा क्या करोगी.....करोड़ों रुपए बैंक
बैलेंस , करोड़ों  कि सम्पत्ती  सब कुछ तो है  हमारे पास , गांव पर  भी बाप
दादा का सम्पत्ती भरा पड़ा है , खाने वाला कोई नहीं है।
-------------------------------
प्रमोद मालाकार की कलम से
___________________
कहानी आगे पेज ...4

©pramod malakar #बंजर धरती का चमकता सितारा 3

pramod malakar

#बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4 #प्रेरक

read more
बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4
*******************************
डॉ सुनीता  चाय पी रही थी और अपने  पति रणवीर के बातों को सुन
भी रही  थी । पति के  द्वारा बेटा अनुप के  उज्ज्वल  भविष्य के  लिए 
नौकरी  छोड़ने  के लिए  कहने  पर  सुनीता  का हंसमुख  चेहरा मुर्झा
जाता  है । रणबीर  अपने पत्नी  के  चेहरे  को  ध्यान से देख रहा था ,
वह काफी बेचैन  नज़र आ रही थी । यह  सब देखकर रणबीर अपने 
बातों  को बदलते हुए मजाकिया  मूड में आ गया ........ और बोला .....
क्या बात है  आज तुम  बहुत खूबसूरत  लग रही हो ! तुम्हारे  काले - 
काले जुल्फें और सितारों सा चमकता तुम्हारे दोनो नैन .......ठंढ़ हवा ,
बरसात का मौसम ..............यह सब सुन  कर सुनीता खिलखिला कर
हंस  देती है । बारिश भी धीरे - धीरे  कम  हो रही  थी , हवा भी  शांत
हो चुका था । इधर बेटा अनुप अपने मां  से बोलता है.....मम्मी खाना
खाएंगे....यह सुनकर सुनीता पति  से बोलती है....सुनिए न ......आज 
कहीं  बाहर  किसी  रेस्टोरेंट  में खाना  खा  लेते हैं ,अनुप को भी भुख
लगी है...समय भी ज्यादा हो चुका है। अब खाना  बनाने का भी दिल
नहीं कर रहा है । डाक्टर रणबीर कहता है ....कहां चलना है...सुनीता 
 .........किसी अच्छे  रेस्टोरेंट  में चलो......भगवान इन्द्रदेव हम दोनों पर
मेहरबान ‌हैं.........यह कहते हुए पति पत्नी  दोनों आसमान  कि ओर
देखते हुए हाथ जोड़कर  प्रणाम  करते हैं । फिर दोनों पति-पत्नी एक
साथ बोल पड़ते हैं.....इन्द्र देव जी आज हम दोनों पति - पत्नी फुर्सत
में हैं......इसके लिए आप को बहुत - बहुत  धन्यवाद । इतना कहकर
गैरेज से  कार निकालता  है और दोनों अपने बेटे  अनुप के साथ कार
में बैठ कर शहर कि ओर खाना खाने के लिए चला जाता हैं । 
************************
प्रमोद मालाकार की कलम से
***************************
कहानी लगातार पेज -5

©pramod malakar #बंजर भूमि का चमकता सितारा - 4

pramod malakar

#बंजर भूमि का चमकता सितार-1 #प्रेरक

read more
बंजर भूमि का चमकता सितारा - 1
***************************
एक मजदूर शाम के वक्त काम करके पैदल अपना घर लौट रहा
था,अचानक एक  व्यक्ति ने आवाज  लगाते हुए  कहा मंगरू घर
जा रहे हो .... मंगरू ने जवाब देते हुए कहा ..... जी साहब । फिर
उस व्यक्ति ने कहा .......मंगरू मेरे घर में छोटा मोटा काम है कल
आकर कर देना और जो पैसा होगा मैडम से ले लेना ....... मंगरू
बोला ... जी मालिक .... इतना बोल कर आगे बढ़ गया। आवाज
देने वाला  व्यक्ति गांव  का हीं एक अमीर  आदमी  जो  सरकारी
अस्पताल  में पति - पत्नी  दोनों  डाक्टर था । पति  का  नाम डॉ
रणवीर  और  पत्नी  का  नाम डॉ सुनीता था । दोनों  सभ्य  और
मेहनती  थें। इन  दोनों में  सिर्फ  एक  कमी थी .......... ज्यादा से
ज्यादा पैसा कमाना । इसी वजह से दोनों  मोहतरमा अपने तीन
वर्ष के बेटे को नौकरानी के भरोसे छोड़ कर  रात दिन अस्पताल
तथा  प्राईवेट  प्रेक्टिस  में लगे रहते थें। लाखों  रुपए  महिने कि
कमाई लेकिन  खाने  वाला  सिर्फ तीन लोग। इधर  मंगरू  जैसे
हीं अपना घर पहुंचता है ............... मंगरू का चार साल का बेटा
विकास  तुतलाते हुए बाबा - बाबा बोलते हुए अपने  पिता मंगरु
का दोनों पैर पकड़ कर लिपट जाता है ........ और कहता है .......
बाबा अमतो तिताब ला दो ....... इततूल दाएंगे ....... बेटे का बात
सूनकर  मंगरू बेटे  को खुशी  से  गोद  में  उठा  कर प्यार  करने
लगता है । विकास  कि मां भी दुसरों के घर में  साफ सफाई का
काम करती थी , इस  कारण  अभी तक  वापस अपने  घर  नहीं
आई थी । 
____________________
प्रमोद मालाकार की कलम से 
---------------------------------
कहानी लगातार पेज २

©pramod malakar #बंजर भूमि का चमकता सितार-1

Mohammad Kalam

जान से भी चमकता चेहरा मेरे यार का चांद से भी चमकता चेहरा मेरे यार का #शायरी

read more

Anamika

#@मेरी बहना#@ फूलों का तारों का सबका.......

read more
साथ पोंछे आंसू उस छत पर
   अब ये मुमकिन नहीं,
चलो भुलाये ग़म सारे,
  तुम वहीं ,  हम यहीं.... #@मेरी बहना#@
फूलों का तारों का सबका.......

Amit Singhal "Aseemit"

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile