Nojoto: Largest Storytelling Platform

New न मैं गिरा न मेरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about न मैं गिरा न मेरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, न मैं गिरा न मेरी.

Sarfaraj idrishi

#MereKhayaal न रईस हूं मैं अमीर हूं न बादशाह न मैं वजीर हूं मेरे मालिक तेरा इश्क है मोरी सल्तनत मैं उस सल्तनत का फ़कीर हूं।। Islam Md Wazaif

read more
न रईस हूं मैं अमीर हूं 
न बादशाह न मैं वजीर हूं मेरे मालिक

तेरा इश्क है मेरी सल्तनत
 मैं उस सल्तनत का फ़कीर हूं।।

©Sarfaraj idrishi #MereKhayaal न रईस हूं मैं अमीर हूं न बादशाह न मैं वजीर हूं मेरे मालिक

तेरा इश्क है मोरी सल्तनत मैं उस सल्तनत का फ़कीर हूं।। Islam Md Wazaif

Diya

#तू अगर मेरी #खुशी है तो, तुमसे #बिछड़ने का गम भी मैं #हंसी-खुशी #सह लूंगी, तू मुझे भूल भी #जाए तो क्या है, मैं #तुम्हें #कभी भूल न #पाऊंगी

read more
तू अगर मेरी खुशी है तो, 
तुमसे बिछड़ने का गम भी 
मैं हंसी-खुशी सह लूंगी,
तू मुझे भूल भी जाए तो क्या है, 
मैं तुम्हें कभी भूल न पाऊंगी।

©Diya #तू अगर मेरी #खुशी है तो, तुमसे #बिछड़ने का गम भी मैं #हंसी-खुशी #सह लूंगी,
तू मुझे भूल भी #जाए तो क्या है, मैं #तुम्हें #कभी भूल न #पाऊंगी

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

संजय जालिम " आज़मगढी"

# तेरी मेरी #

read more
White  तेरे दर्द की दवा क्या है.. मुझे तो बता दे.. "२"
तेरे खुशी की दुवा क्या करू... मुझे तो पत्ता दे "२"
बरसों की उल्फ़त है.. तेरी मेरी... जहाँ को जता दे..
नूर हो मेरी जिंदगी की "जालिम" .. क्यों तुम्हें खता दे.... "२"

©संजय जालिम " आज़मगढी" # तेरी मेरी #

Sircastic Saurabh

#अब्बास ताबिशअगर मैं शेर न कहता Yash mehta #काव्यार्पण Surya Local Er Aryan Tiwari

read more
White  हँसने नहीं देता कभी रोने नहीं देता
ये दिल तो कोई काम भी होने नहीं देता

तुम माँग रहे हो मिरे दिल से मिरी ख़्वाहिश
बच्चा तो कभी अपने खिलौने नहीं देता

मैं आप उठाता हूँ शब-ओ-रोज़ की ज़िल्लत
ये बोझ किसी और को ढोने नहीं देता

वो कौन है उस से तो मैं वाक़िफ़ भी नहीं हूँ
जो मुझ को किसी और का होने नहीं देता

अब्बास ताबिश
पुस्तक : अगर मैं शेर न कहता

©Sircastic Saurabh #अब्बास ताबिश#अगर मैं शेर न कहता  Yash mehta  #काव्यार्पण  Surya Local  Er Aryan Tiwari

Bablukumar Raut

मेरी डायरी

read more
बाबा तुम्ही होते म्हणून 
आज आम्ही जगत आहोत सावधान
देशाला एकता एकात्मतेच्या जोरावर
आणि तुम्ही दिलेल्या सविधानाच्या भरवश्यावर

©Bablukumar Raut मेरी डायरी

लेखक 01Chauhan1

मेरी कलम

read more
पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

- Arun Aarya

#HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

read more
23-12-2024

बहोत ज़्यादा  तलाशने  के  बाद  मिला  है ,

तब  जाकर ज़िंदगी  मुझें  आबाद  मिला  है !

तुम भागते-फिरते रहो नौकरी-छोकरी के पीछे ,,

मैं  इसी में ख़ुश हूँ  जो मुझें ज़ायदाद  मिला  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

विष्णु कांत

मेरी वाली

read more

Anant Nag Chandan

#Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त

read more
हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त

©Anant Nag Chandan #Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile