Find the Best गिरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'कौन किसे दिल में जगह देता है, पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है, वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजों से, जी भर जाए तो हर कोई भुला देता हैं।', गिरावट में प्रत्यय है, गिरान कब का है, गिराई मछली क्या खाती है, गिरान कब है २०२०,
Achman Chitranshi
आँधी_तूफानों_मे_मजबूत_पेड़_गिरा_नही_करते , झूठ_के_साथी_सच्चे_लोगों_से_मिला_नही_करते। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi #पेड़ #गिरा #नही #करते #कविता #शायरी #Poetry #Shayari #Tea
भारद्वाज
वक्त ने मुझे यही सिखाया है, अगर बोझ बन जाओगे, तो अपने ही गिरा देंगे। Bhardwaj Ds...writer #अपने ही #गिरा #देंगे
Fragrance
वजह दाे ही हाेती है पलके झपकने की। या आंख में कुछ गिरा हाे या अांख से काेई गिरा हाे। आंख
आंख
read moreRdwords2022
लोग कहते हैं कि खुद की नजर से गिरा हुआ इंसान कभी उठता नहीं है तो मेरी इक बात मानो और ख़ुद की तारीफ करना चालू करदो यकीन मानो कोई तुम्हें गिरा नहीं पाएगा.... Puspa Kri Rinu Maan Aditi Gita Choudhary Sarda Singh
Puspa Kri Rinu Maan Aditi Gita Choudhary Sarda Singh
read moreNilesh kushwaha
तुम मेरी महफ़िल में मुझे नीचे दिखा पाओगे क्या? .. 2 चल मान लिया गिरा भी दिया तो गिरा के हमसे उपर उठ जाओगे क्या? #NojotoQuote #मुझे नीचे देखा पाओगे क्या
#मुझे नीचे देखा पाओगे क्या
read morerahul pandit ricky
झुमका जो गिरा था तेरा दिल, मुझपर उस कतार मे। तेरा झुमका भी गिरा, वही बरेली के बाजार में।।
Narayan Datt Tiwari
अहमद फ़राज़ एक बार ही जी भर के सज़ा क्यूँ नहीं देते? मैं हर्फ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यूँ नहीं देते? जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते? ख़त किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते? मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने, आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नहीं देते? लिल्लाह शब-ओ-रोज़ की उलझन से निकालो तुम मेरे नहीं हो तो बता क्यों नहीं देते? अब शिद्दते ग़म से मेरा दम घुटने लगा है तुम रेशमी ज़ुल्फों की हवा क्यों नहीं देते रह रह के न तड़पाओ ऐ बेदर्द मसीहा हाथों से मुझे ज़हर पिला क्यों नहीं देते ? जब मेरी वफाओं पे यकीं तुमको नहीं है तो मुझको निगाहों से गिरा क्यों नहीं देते? साया हूँ तो साथ ना रखने का सबब क्या 'फ़राज़', पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नहीं देते?