Nojoto: Largest Storytelling Platform

New dussehra thoughts in hindi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about dussehra thoughts in hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dussehra thoughts in hindi.

Stories related to dussehra thoughts in hindi

    LatestPopularVideo

shivam

#Dussehra nojoto #Hindi

read more
राम हमारे हैं , उनके विचार हमारे हैं ।।
ऐसे कलयुग के दौर मैं कैसे उतारें श्री राम को जीवन में सब इसी बात के मारे हैं ।। #Dussehra #nojoto #hindi

Internet Jockey

#Dussehra रावण को मारने निकलेंगे आज कई लोग बिना राम बने dussehra quotes in hindi

read more

Ashu

फूंक तो दिया रावण को तुमने
पर तुम्हारे अंदर की बुराई का क्या?????????? #raavan #hindi #vichar #dussehra

रामाश्रित

#Dussehra nojoto hindiरामाश्रित #कहानी

read more
🙏अंहकार का रावण है, मेरे अंदर🙏

रावण सी विद्या, बल तो नही
🚩रावण सा क्रोध है ,मेरे अंदर

   रावण सी ,सम्पति तो नही,पर
🚩सत्ता का भाव है, मेरे अंदर

🚩रावण सा वैर, तो नही राम से
पर रावण सी तमन्ना है,
  🙏श्री राम मिलन, की मेरे अंदर🙏 #Dussehra #nojoto hindi#रामाश्रित

ajatshatru

रावण

हर बार मुझे कफ़न से जगाया जाता है
फिर, नये रंगों मे समेट सजाया जाता है
खड़ा हर चौराहे पर आते-जाते 
नित नई भीड़ देखता हूँ,
फिर!वही लोग, वही सोच
अपने सामने खड़े देखता हूँ
भीड़ मे खड़े लोग कथित ‘युगपुरुष’
की जयकार लगाते हैं ।
‘रावण’ है मेरा नाम अपने बच्चों को बताते है
कोसते हैं, मेरे दुष्कृत्य बताते है।

फिर, कोई राम का ढोंग कर 
मेरे बुत को जला जाता है,
हर साल ये ही तो मजमा 
मेरा इतिहास दोहराता है।

भीड़ मे खड़ा जब हर पल 
ताक रहा होता हूँ मैं,
हर दुसरे मे मेरा प्रतिबिम्ब बन
झाँक रहा होता हूँ मैं।

हँसता हूँ अन्दर मैं
ये कैसी माया है,
आज मेरा साया ही देखो 
मुझको जलाने आया है।

यहाँ हर पल जागता ‘रावण’ 
ना जाने कितनी सीता हर लाता है,
नित नए चेहरे बना-बना के
जाने,कितनो को ठग आता है।

जहाँ मज़हब के नामोँ पर
ख़ून की होली सी छिड़ जाती है,
रंग बदलती ‘राजनीति’
लंका मे ढल जाती है।

‘कुम्भकरण’ सी सोती इंसानीयत
एक आडम्बर सा करती है,
आँख बंदकर अपने सोए 
अरमानों को कुचलती है।

जहाँ ‘धर्म के ठेकेदारों’ को 
पलकों पे बिठाया जाता है,
घर मे रहती ‘लक्ष्मी’ को
अंगारों में जलाया जाता है।

तो ! किसके दिए हक़ से
तुम मुझ को कोसते जाते हो,
क्या तुम में कोई ‘राम’ है क्या
जो, मुझको जलाए जाते हो ।
 

                                   -: अजातशत्रु

#विजयदशमी की शुभकामनाएं #dussehra#ravana#rama#hindi#sahitya

SACHIN PRAJAPATI

Sachin Prajapati quotes in Hindi, thoughts in Hindi,

read more
 Sachin Prajapati quotes in Hindi, thoughts in Hindi,

vkyadav

आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!🌹💐

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ....🙏

कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध व खुशहाल रहे! ✌️👍

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं....🏹🏹🚩🚩🚩
 
🌻🌹🌻Good Morning and Happy Dashrah🌻🌹🌻

©veenesh kumar yadav #Dussehra 

#Dussehra

CA Puja(Jasmine )Jaiswal

देर से ही भले सही पर हर पापों का नाश हुआ है।
थोड़ा सा सह ले बस गुनाह की सजा गुनहगार को ही मिला है।।


दशहरा की हार्दिक शुभकामनाए..........

©Puja(Jasmine )Jaiswal #Dussehra 

#Dussehra

vkyadav

*ऐसे ही गुज़ार ली जिंदगी हमने,..*

     *कभी उसकी "रजा" समझकर,..*

      *तो कभी अपने गुनाहों की "सजा" समझकर...*

*भरोसे पर ही टिकी है..*
*"जिंदगी"....*

*वरना कौन कहता है..*
*"फिर मिलेंगे"..*

    🌻🌹🌻सुप्रभात🌻🌹🌻

तेरे संग यारा

©veenesh kumar yadav #Dussehra 

#Dussehra

misskirt❤️

dussehra #Dussehra #विचार

read more
न राम जैसा पुरुष है कोई
न सीता सी कोई स्त्री होगी...
न रावण सा विद्वान कोई 
न हनुमान सी किसी से दोस्ती होगी...
ये सतयुग द्वापर की बात नही
इस कलयुग के रंग निराले है...
इंसानों में इंसानियत मिल जाये
यहाँ लोगो में भगवान न मिलने वाले है...
ये बात तो बिल्कुल पक्की है
भगवान न तुम बन पाओगे...
हाँ कोशिश कर के देखो मगर
वास्तव के इंसान तो बन ही जाओगे...

©misskirt❤️ dussehra

#Dussehra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile