Nojoto: Largest Storytelling Platform

New zindagi जीवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about zindagi जीवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zindagi जीवन.

Stories related to zindagi जीवन

    LatestPopularVideo

Aditya Dixit

काग़ज़ की कश्ती थी ,
 मौसम बड़ा बेगाना था।
 ये तो मुसीबतों की बारिश थी , 
अभी तो लेहरों से भी टकराना था। 
अपने भी छूटे थे और,
 रूठा हुआ ज़माना था ।
 पर ख्वाहिशें भी ऐसी ही थी,
 कि अभी कुछ कर दिखाना था।
 मंज़िल की तालाश थी ,
 रास्तों का अकाल था।
 मुसीबतों से लड़ाई में ,
सिर्फ हौसलों का उबाल था ।
 चोट खाती ज़िंदगी से ,
 मै भी अब परेशान था। 
चेहरे पर मुस्कान तो थी ,
 पर अंदर एक मसान था। #yqbaba #yqdidi #life #jiwan #zindagi #जीवन #जीवनरंग #सच

Shilpi Maheshwari

है कन्हैया

है कन्हैया, झ्स रोजमर्रा जिंदगी की भागदौड़ से मे थक सी गई हूँ,
दिल चाहता है तेरी चरणों मे वैठकर फिर से इस जिंदगी की शुरुआत करु....! 
           
                         -शिल्पी माहेश्वरी #Krishna #Life #Nojoto #Zindagi #जीवन #जिंदगी #राधा #writer #Poetry #kavita

ShadoW

किसी का लहजा बिगड़ा,
किसी की बातें,
हम से उलझने में,
किसी का दिन बिगड़ा,
किसी की रातें...

©ShadoW #Life #Life_experience #Love #SAD #thought #Feeling #Zindagi #जीवन #जिंदगी

Jugal Kisओर

महंगाई का दौर,,, #lovebeat #नोजोटो #महंगाई #इत्र #प्यार Love Life #Zindagi #जीवन sonam kallar Suman Rao Rakesh Kumar Writer kavi Gautam #समाज

read more

Kirti Pandey

Shikha Pari

ज़िन्दगी में जब तक कुछ ऐसा घटता नहीं जो आपको अंदर तक तोड़ दे आप नहीं समझ पाएंगे कि इंसान क्यों, कैसे, किसलिए बदल गया ,परिस्थितियों में ताक़त होती है वो किसी को भी कैसे भी कभी भी ढाल लेती है, ये बातें मैंने तब सीखी जब मैंने पिता को 9 साल पहले खोया उसके बाद ज़िन्दगी ने ऐसी करवट ली कि मैंने ये सीखा कि वाकई ये दुनिया है क्या?
हम जब कमज़ोर पड़ते हैं, हालातों की वजह से अपाहिज हो जाते हैं तो फिर हमें कुछ नहीं दिखाई देता सारी सामाजिक बातें धरी की धरी रह जाती है और हम एक दूसरे ही वर्जन (version) के बनके संवर के बाहर आते हैं जो बिल्कुल नया होता है जिसे हम न्यू मी कहते हैं ,जो खो जाता  है वो तो  बहुत बड़ी कीमत है लेकिन उसके बाद जो सीखते हैं आप इस दुनिया में वो असलियत है ।
इसलिए जैसे भी जो भी परिस्तिथियों में जीयो, सामाजिक बनो या न बनो,धार्मिक बनो या न बनो,लेकिन एक बेहतरीन इंसान ज़रूर बनो ये ज़रूरत आपको हमेशा दूसरों के करीब रखेगी । #zindagi
#ज़िन्दगी
#जीवन
#life

Manoj Saraswat MONU

ज़िंदगी एक प्यारा एहसास है
'मरजाने' ने इसे जीना छोड़ दिया है।

चाय एक वांछित प्रेम था ज़िंदगी का
'मनोजिये' ने इसे हर जगह पीना छोड़ दिया है। #tea #चाय #zindagi #alone  #जीवन

Swechha S

जीवन की व्याख्या #1December #Zindagi #keshav #विचार

read more
आपकी इच्छाएं ही आपके
जीवन की व्याख्या है।

कुछ पाने से मिली खुशी, कुछ ना पाने
से मिली सीख ही आपका परिचय है

- श्री कृष्ण
















।

©Swechha S जीवन की व्याख्या 
#1December #Zindagi #Keshav

aagam_bamb

अभी तोह और भी दिन ज़िन्दगी के आने हैै
इशारे सारे जीने के ज़िन्दगी को दिखाने है..

अगर अंधेरा छा रहा है तोह आंख बन्द करलो ना
शब में चांद को ताककर अभी सपने सजाने है...

टूटा है कोई लम्हा तोह उसमे बिखरना नही
यादो के टुकड़ों से हमे आशियाने अभी बनाने है..

नजर वक्त पर रखने से यह वक्त कभी हमसे रुका नहीं
ठहरकर देखो ना सुनने को यहां अभी फसाने है..

बचपन का गुल्लक अभी भी पैसों से भरा है 
पुराने दिनों में देखना उसमे अभी कितने ख़ज़ाने है..

हालातो कि ज़ंज़ीर में जकड़े हो तोह निकल जाना
अपनी मुस्कान से अभी कई क़र्ज़ हमे चुकाने है

हर एक पल आंखो से तुम पढ़कर जी लेना
क्योंकि 'आगम' अश्कों को बहाने में अभी ज़माने है ।

~आगम #जीवन #Zindagi #Life #positive 
#Motivational 

#river

Amit Saini

#Zindagi एक जंग जीवन के लिए

read more
ज़िंदगी और जंग                           मैं 
कोई फर्क नहीं
 जिंदगी से ही जंग 
चलती रहती है हरदम #Zindagi एक जंग जीवन के लिए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile