Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भोली सजनी देहाती महत्व Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भोली सजनी देहाती महत्व from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भोली सजनी देहाती महत्व.

    LatestPopularVideo

Subhash Sharma

#सजनी

read more

Raone

सजनी #कविता

read more
वो इश्क़-ए-ख़ुमारी वो बेमौसम की बारिश 

उन लम्हों को फ़िर से ज़ीने की ख्वाहिश 

पता नहीं क्या है ये इश्क़ मुहब्बत 

पर सजना मेरा बड़ा हीं प्यारा है 

वो होंठ की लाली वो आँख का काजल 

सज़ा माथे बिन्दी बड़ा हीं प्यारा है 

साथ सजन का साथ रहे प्यार मेरा आबाद रहे

ईमान हीं उनका प्यार रहे, मन बच्चा सदा रहे

उनके एक झलक को आतुर हूँ 

दरस को उनके व्याकुल हूँ 

देखो आप बिना मैं आधा हूँ 

ऐ सजनी तेरे प्रेम का मैं तो प्यासा हूँ ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी सजनी

Sunil yadav

#जोक देहाती

read more
दो मित्र आपस में बात कर रहे थे।एक ने दूसरे से कहा कि यह सामान घर में रख दो कोई चुरा ले जाएगा,तो दूसरा मित्र जवाब में बोला कि किसकी मां ने शेर को जन्म दिया है जो ऐसा करेगा ,तब दूसरा मित्र बोला शेर होता तो बात ही क्या थी यह काम तो कोई चोर करेगा। #जोक देहाती

शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

लफ़्ज #देहाती

read more
पढ़े लिखो की दुनिया मे हमको कहते देहाती है 
अनपढ़ की दुनिया मे हमको कहते शरारती है

शब्दो से शरारत करते है मद मस्त मलंग रहते है 
यह दर्दो गम की दुनिया में मस्ती के रंग को भरते है

तो क्या हुआ जो मैं किताबो से पढ़ा नही 
इस दुनियादारी के चक्कर मे दिखावे में पड़ा नही

कुछ कर गुजरने का जज़्बा हम भी अपने अंदर रखते है 
इस इंद्र धनुषी दुनिया मे रंगों को हम जैसे ही भरते है #NojotoQuote लफ़्ज
#देहाती

शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

लफ़्ज #देहाती

read more
गांव में पैदा हुआ हूं अपनी मिट्टी के लिए हूं बहुत जज्बाती
माँ के बाद इसी मिट्टी ने अपनी गोद मे है जगह दी
जमीन में हल चलाकर मैं ने अपनी किस्मत सजा दी
इसी लिए लोग प्यार से हमे कहते है शुभेन्द्र सिंह देहाती लफ़्ज
#देहाती

Arora PR

देहाती नस्ले #कविता

read more

Raj Chandan

ठेठ देहाती #शायरी

read more

Lal Krishna Kushwaha

देहाती log #कॉमेडी

read more

विपुल पाण्डेय

देहाती छोरा #कविता

read more
"देहाती छोरा-शहराती मैम"

तुम टॉप क्लास हाई फाई
ये बज्र देहाती छोरा है
तुम्हरा तो बिछौना मखमल का
इसका तो बिछौना बोरा है
तुम फैशन वाला पर्स रखो
इसके तो हाथ में झोरा है
तुम, तौर-तरीके वाली है
ये बज्र छिछोरा छोरा है

तुम हेलो, हाय, हाउ आर यू
ये, का हो, कइसन हालचाल
तुम, ओएमजी, उइ, व्हाट इज़ दिस
ये, का मर्दे, ई का बवाल
तुम, कैफ़े में पिज्जा बर्गर
ये, गुड़-रोटी तलिया व ताल
तुम, सनी लियोनी, हनी सिंह
ये, भगवाधारी महाकाल

तुम, जीन्स, टॉप डैमेज डैमेज
ये, कुर्ता धोती वाला है
तुम, इटली सिंगापुर वाले
ये, गाँव में रमने वाला है
तुम रंग बदलते हो हर पल 
ये खुद में रंगने वाला है
हर बार तुम्हारे यार  नये
ये इक पर पर मरने वाला है..
9455388148 देहाती छोरा

vibhanshu bhashkar

गाँव की सरहदों को,
पार कर ,आती बस...जब पहुचती है,
शहर के शोर-गुल,और, मतलबी चौराहों पर...
रुकती है, कुछ अरमानो को
उनके गंतव्य तक ,छोड़ने के लिए
ठसा-ठस भरी बस से,उतरता है ...
'एक देहाती युवा'गेहूवा रंग वाला,
पैरो में चप्पल डाले,कंधे पर लाल गमछा
पीठ पर झोला,जिसमे, कुछ प्रतियोगी पुस्तके,
कुछ पुरानी नोट्स, कुछ देहाती लिबास,
ठूस-ठूस कर भरा होता हैहाँथ में एक गठरी,
जिसमे चावल, दाल , चना, आटा , बजरी
और महुआ की थैली...
अचानक, आधुनिक साज-सज्जा से युक्त
शहरी 'भीड़' घूरता हुआ,उससे धमकाता है...
तुम्हे यदि, हमारे...बीच रहना है,तो 
तुम्हे छोड़ना पड़ेगा,ये देहाती तौर-तरीके
ये गमछा, ये लिबास,ये चप्पल,इन गठरियों का साथ भी...
उसने स्वीकार की ,अपनाने को,
शहर के सारे तौर-तरीके..
लेकिन ,गठरियों का त्यागना भी...?नही !!
इन गठरियों में , महज,आटा,चावल,दाल, महुवा ही नहीं...
उसके माँ- बाप की उम्मीद ,सपने ,आस, प्यार , और विश्वास है
जिसे सर पर लाद कर ,खुद उसका बाप
बस स्टैंड तक ,छोड़ने आया था...
जिसे त्यागना , उसके लिए...
खुद के वजूद को खत्म 
करने जैसा है....
____________________________
© भाष्कर #NojotoQuote #देहाती #लड़का
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile