Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझे कुछ कहना है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझे कुछ कहना है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझे कुछ कहना है.

    LatestPopularVideo

Raone

मुझे कुछ कहना है #कविता

read more
मुझे कुछ कहना है 

तुम तो ऊँची इमारतों में देर से उठने वाले शख़्सियत हो,

तुम सोचते हो अपनी बुनियाद पर टिके हो ।

अरे जिस दिन हम हाँथ खींचे, जरा सा देर से जगे,

पेट और इमारतों संग तू भी ढह जायेगा ।

ये जो हुक्मरान आज तुम्हारे,

बीन की धुन पर साँप बन नाच रहे ।

तसव्वुर रख कल तो आने दे,

वक्त इनका भी फन कुचल जायेगा ।

बहुत किये नाइंसाफ़ी इन मजलूमों, गरीबों के साथ,

देख अब प्रकृति तुम सबके साथ इंसाफ कर जायेगा ।

गुजर जायेगा, निकल जायेगा, 

ये वक्त हीं तो है आहिस्ता-आहिस्ता ये भी बदल जायेगा ।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

(भाग-3 ) मुझे कुछ कहना है

Raone

मुझे कुछ कहना है #कविता

read more
मुझे कुछ कहना है 

ये जो हुक्मरानों ने ढाये हैं मजदूरों पे सितम, 

प्रकृति प्रकोप इनको निगल जायेगा ।

ये जो चन्द अमीर सोचते थे, उनसे चलती है दुनियाँ, 

इसी वक्त के साथ हीं, इनका अकड़ भी निकल जायेगा ।

ये जो प्रकृति के इम्तहान की इस घड़ी में, 

हवाओं से बाते करते जो घर आ रहे,

अरे जरा नीचे तो देख, तेरी बुनियाद है हम, तभी तू उड़ रहा है ।

पैर छाले हैं तो क्या, घर हम भी पहुंच हीं जायेंगे,

पर देख कुछ हीं रोज में, गुरुर तेरा भी चूर हो हीं जायेगा ।

गुजर जायेगा, बदल जायेगा,  

मेरे ज़ीने का जज़्बा हीं, कल नया रंग लायेगा ।

हम तो कल मजबूर थे, जो आज मजदूर हो गये,

ले अब तेरे पर आयेगा,

तुम ढाते हो हम मजदूरों, किसानों पर जो कहर ।

ले अब प्रकृति तुझपर इक नया कहर ढायेगा ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी 
(भाग-2) मुझे कुछ कहना है

Raone

मुझे कुछ कहना है #बात

read more
मुझे कुछ कहना है 



मुझे कुछ कहना है ऐ ज़िन्दग़ी,

     मैं आज भी निकला हूँ कुछ करने ।




    रास्तों से मुहब्बत, ख़ुद की तलाश,

   और चाह हसरत-ए-ज़िन्दग़ी की ।।





राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी मुझे कुछ कहना है

Raone

मुझे कुछ कहना है #कविता

read more
मुझे कुछ कहना है

गुज़र जायेगा निकल जायेगा,

ये वक्त हीं तो है आहिस्ता-आहिस्ता ये भी बदल जायेगा ।

ये जो कल तक गुलज़ार थे तुम्हारे शहर और गलियाँ, 

वो भी हमारे हीं बदौलत थे ।

हमने तो पहले हीं कहा था,

हम गाँव की ओर रूख़ करेंगे, और ये गुलज़ार दीया भी बुझ जायेगा ।

ये जो जज़्बा है हम में जीने का,

आज नहीं तो क्या, कल फिर से यहीं रंग लायेगा ।।

आज जो सियापा है तेरे शहरों में,

वहीं सन्नाटा था कभी हमारे गाँवों में ।

देख प्रकृति ने ऐसा चक्र चलाया,

तेरे शहरों का तो पता नहीं, पर हमारे लौट आने से,

गाँव फ़िर से एकबार शोर से लद जायेगा ।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी मुझे कुछ कहना है

Rahul Nick Sharma

मुझे कुछ कहना है....!💕 #nojotophoto

read more
 मुझे कुछ कहना है....!💕

"ANUPAM"

💗मुझे कुछ....... कहना है💗 #Love

read more
यूं न चाहो मुझे.......कि!!!!
...... मुझे मुहब्बत पे गुरूर हो जाए!!
कुछ यूं चाहो कि लकीरों में.....!!!
मुझे तुम्हें लिखने के लिए...........!!!!
🌹खुदा भी मजबुर हो जाए🌹

©Ramesh Chandra Anupam 💗मुझे कुछ....... कहना है💗

Kabirpanthi Pramod

#मुझे कुछ कहना है

read more
तेरे दिल के करीब रह न सके
तुझसे बिछड़ने का दर्द सह न सके
ख्वाहिश दिल में दबाकर अब भी बैठे हैं
तुझे पाने की ख्वाहिश है ये बात कभी कह न सके
प्रमोद कुमार सतीश #मुझे कुछ कहना है

s painkra

मुझे कुछ कहना है🎤 #Mic #ज़िन्दगी

read more
एक बात है जिसे मैं बोलना चाहती हूं,                             कुछ जज़्बात है जिसे बताना चाहती हूं ,                          मेरी बात को सुनने तैयार नहीं ,                                    समय मेरे लिए भी निकालें ,क्या पता ये बातें बातें ही रह जाएगी,समय  गुजर रहा है और ये गुजरते समय में हम ही गुजर न जाएं।

©s painkra मुझे कुछ कहना है🎤
#Mic

Amresh Rathod

मुझे कुछ कहना है???? #Moon #शायरी

read more
ना जाने किस बात पर वो नाराज़ है
हमसे,
ख्वाबो मे मिलते है फिर भी बात नहीं
करते।

©Amresh Pratap मुझे कुछ कहना है????

#Moon

Rajendra singh

मुझे कुछ कहना है पर.... #shyad #Shyadtumsamjte

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile