Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घर का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घर का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घर का.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Pratima Tripathy

#घर का रास्ता

read more
बर्षो बाद लौटे कदम
थक गए घर का रास्ता ढूढते।
कच्ची सड़कों की जगह
अब पक्की सड़कों ने ले रखी है।
और किनारों पर
उग आए है कितने कस्बो
के बेनाम जंगल।
कुछ मुड़ गये है, या रोक दिया गया
आपसी सहमती से।
जंगल के बाशिंदों की फरमान 
सुनकर।। #घर का रास्ता

Rahul Sharma

घर का दर्द #story

read more
में आज अपनी कहानी सुना दु

उनके होंठा की हँसी,
मने देख वापिस मुड़ जा से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
में स्यामी जाऊ तो मने देख मुँह फेर जा से,
माँ का बेटा, बाप का हरामी, बहन का हीरो,
ये सुणन ने कान तरस जा से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
जब अपने ही अपने ने दूर कर जा से,
या बेब्सी, या खामोसी, ये काले धुन्धले क़िस्से,
यार मेने अपनी मर्जी तो थोड़ी छाटे से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
जब अपने साथ देन ते मुकर जा से,
शायद एक दिन होजा ऐसा वे पकड़ हाथ मने भीतर लेजा
इस बात ने सोच-सोच के वो सो जा से,

हाँ इसते बड़ा दर्द और के होगा घर का दर्द

Sukhdev Panday

घर का मुखिया #Quotes

read more
mute video

"Happy Jaunpuri"

#घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता ज़िन्दगी शुरू ही किए थे,
कि मिल गए अनगिनत रास्ते,
कुछ पर चला भी,
याद भी रहे कुछ,
पर भूल भी गए,
इतनों के बीच भूलता नहीं मैं,
वो गाव की पगडंडी,
लहलहाती फसलें,
वो फूल सरसों के,
खलिहान चने के,
दोनों के बीच वो सड़कें कीचड़ से भरी...
चलने पर वृक्ष भी अपनी मौजूदगी जता देते..
भले भूल जाऊं मैं खुद को,
पर न सकूंगा वो रास्ता घर का...
©Happy Jaunpuri" #घर का रास्ता

Anit kumar kavi

घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता उनके लबों से निकला हर एक फसाना याद है मुझे देखकर अपने दरवाजे के पास आ जाना याद है पर ना जाने क्यों वो मुझसे इतना खफा हो गए कि मेरी गलियों को तक भुल गए मगर मुझे अब भी उनका घर का रास्ता याद है । घर का रास्ता

आपका अरविंद

घर का पता #शायरी

read more
मेरे घर का सीधा - सा इतना पता है 
मेरे घर के आगे मुहब्बत लिखा है ... घर का पता

prashant singh

घर का पता. #शायरी

read more
ये बताओ तुम इश्क़ के बारे में क्या जानते हो, 
ये एक मीठा एहसास है क्या तुम ये मानते हो |
चलो माना तुम अव्वल होगे Physics chemistry और maths में, 
लेकिन ये बताओ क्या तुम उसके घर का पता जानते हो |
                                                         Stylo... घर का पता.

Kaushal Kumar

#घर का मुखिया #कविता

read more
घर का मुखिया

घर का मुखिया अक्सर घर की, मर्यादा में रह जाता हैं।
घर में सबकी सुनते-सुनते, अपनी कहता रह जाता हैं।।

अक्सर खुद को आगे करके, जो सारा बीड़ा लेता है।
जिसके मन में जोड़ भरा हो, तोड़ उसे पीड़ा देता है।।

सर्दी, गर्मी, बारिश में जो, डटकर सदा खड़ा रहता है।
उसका खुद का दर्द हमेशा, अंदर कहीँ पड़ा रहता है।।

अंदर - अंदर  चीख  रही  पर, बाहर लगता खेल रही है।
कौन समझता है धरती को, कितनी पीड़ा झेल रही है।।

हरा - भरा  जो  वृक्ष सदा से, फल, छाया देता आता है।
टहनी  सूखी  हो  जाने  पर, जलने को काटा जाता है।।

बोझ  उठा  लेने  वाले  पर, बोझ अधिक डाला जाता है।
सदा सहज ढल जाने वाला, जगह-जगह ढाला जाता है।।

रीत  जगत  की  ऐसी  ही है, जो जितना करता जाता है।
वही  अंत   में   उम्मीदों  के, खंडन  से  मरता  जाता  है।।
                       
                                       ............कौशल तिवारी




.




.

©Kaushal Kumar #घर का मुखिया

Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#घर का चिराग़ #loveshayari

read more
["घर का चिराग़"]
 हम आज उनकी तस्वीर सीने से लगाए बैठे हैं 
अपना हर दर्द  कुछ पल के लिए भुलाए बैठे हैं 

 गैरों के लिए हम हर वक़्त  मसरूफ़ ही रहते हैं 
एक उनके लिए  घर का चिराग़  जलाए बैठे हैं

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ." #घर का चिराग़

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता घर का रास्ता
सरपट दौडती जिंदगी घर का रास्ता भुल गयी,
सौंधी  मिट्टी के कच्चे  की वो सुगंध एसी बाले कमरे  मे दब गयी, घर का रास्ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile