Find the Latest Status about तकिया तेरा बाप तकिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तकिया तेरा बाप तकिया.
{**श्री राधा **}
कभी वक्त मिले तो पलट कर देखना मेरी जिंदगी के किताब को जिसके हर पने पर सिर्फ तुम ही तुम नजर आओगे ©{**श्री.. राधा ..**} #तेरा #साथ #तेरा #इंतजार sushil. S.K ᴍʀ.x AARPANN JAIIN Kaushal sharma
puja udeshi
भगवान की फोटो लगाते हो ना? माँ बाप की फोटो मरने के बाद लगाओगे, जीते ज़ी इन्हे पूज लो ये जब नहीं रहेगे तो इनकी value समझ पाओगे, इनका प्यार कही नहीं मिलेगा ऐसे भगवान समान माँ बाप तुम दोबारा नहीं पाओगे.... 🥹😓🙏🏻 ©puja udeshi #Bhagwan #माँ #बाप #pujaudeshi
#Bhagwan #माँ #बाप #pujaudeshi
read moreहिमांशु Kulshreshtha
घने कोहरे में भी दिखाई देता है मुझे अक्स तेरा तेरी यादों ने इस क़दर भिगोया है मुझे ©हिमांशु Kulshreshtha अक्स तेरा...
अक्स तेरा...
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read morepriyanka pilibanga
White मेरे पापा लिखते मेरा मुकद्दर, अगर मेरे पापा लिखते। ना दौलत, ना शोहरत, की कमी लिखते। जहां जहां गम लिखें है, वहां वहां वो सुख लिखते। मेरा मुकद्दर, अगर मेरे पापा लिखते। धुधली सी खुशियों को वह साफ़ साफ़ लिखते। मेरी ज़िन्दगी में दुःख नाम के, शब्द ही ना होते। मेरा मुक़द्दर, अगर मेरे पापा लिखते। ©Priyanka Poetry मेरे पापा लिखते
मेरे पापा लिखते
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
चल पड़ा हूँ वफ़ा की राहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में..! ना कोई आरजू जमाने की बस यही आस है दिवाने की तुम नज़र आओ इन निगाहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में...! कभी खुद से भी हार जाना तुम रूठ जाओ तो मान जाना तुम वक्त जाया ना हो बहानों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में.. बिन तेरे जिन्दगी अधूरी है एक तेरा साथ बस जरूरी है दम निकलता है तन्हा राहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में.. क्या भरोसा है कब गुजर जाऊँ आखिरी साँस तक तुम्हें पाऊँ जब तलक हूँ रहूँ पनाहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में.. ©अज्ञात #तेरा साथ
#तेरा साथ
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White इश्क की राहों में मिलते हैं, सपनों के रंग, हकीकत की परछाइयाँ, हर आँसू में तेरा अक्स है, हर खुशी में समाया तेरा ही साया ©हिमांशु Kulshreshtha तेरा ही..
तेरा ही..
read moreShashi Goutam
जिंदगी में मुश्किलें आएंगी,मुश्किलों से लड़ना सीख लेना, और जिंदगी में कभी कदम डगमगाए तो अपने मां बाप को तरफ देख लेना। zindgi me muskilen aayengi,muskilon se ladna sheekh lena, aur zindgi me kabhi kadam dagmagayen toh apne maa baap ki taraf dekh lena. ©Shashi Goutam #जिंदगी #मुश्किलें #सीख #मां #बाप
#जिंदगी #मुश्किलें #सीख #मां #बाप
read more