Nojoto: Largest Storytelling Platform

New या दिखाये Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about या दिखाये from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, या दिखाये.

    LatestPopularVideo

Laxmi Yadav

# आओ बच्चों तुम्हें दिखाये..... #कविता #fourlinepoetry

read more
#FourlinePoetry आओ बच्चो, तुम्हे दिखाये, 
हम झांकी बापू के बलिदान की, 
इस मिट्टी से तिलक करो, 
यह धरती आज़ाद हिंदुस्तान की, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्....... 

पोरबंदर मे जन्मा, 
साबरमति का संत था, 
करमचंद - पुतली बाई की संतान, 
वो तो आज़ादी का भक़्त था, 
सत्य- अहिंसा का लहू
उसकी रगों मे बहता था, 

फिरंगी के दिल भी हिलते थे, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्। 

आओ बच्चो....... 

अंग्रेजो की धरती पर जिसने, 
आज़ादी का पहला बिगुल बजाया था, 
ऐसा सत्याग्रह चलाया कि, 
जन- जन को अपनी आवाज़ बनाया था, 
कैसी ताक़त दिखलाई थी, 
उस बूढ़े जर्जर शरीर से, 
संगिने भी हार गई थी, 
लाठी के उस फकीर से, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्। 
आओ बच्चो..... 

गुलामी की शतरंज बिछाये, 
दुश्मन वो तो बैठा था, 
यूनियन जैक का तब, 
चप्पा- चप्पा पहरा था, 

उल्टी बाज़ी बापू ने, 
चरखा का ऐसा सुदर्शन चक्र चलाया, 
स्वदेशी का घर- घर मे, 
फिर परचम फहराया, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्। 
आओ बच्चो...... 

गोरो ने जब अपना ,
काला कानून बनाया था, 
सोने की चिडिया को, 
उसकी ही धरती पर क़ैदी बनाया था, 
बापू ने स्वराज की रण भेदी बजाई थी, 
भारत छोड़ो की गजब तबाही मचाई थी, 
बदल के रख दी इसने, 
भारत की तक़दीर को, 
झुकते है हम आज भी बापू, 
तेरी ही तस्वीर को, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्। 

आओ बच्चो, तुम्हे दिखाये, 
हम झांकी बापू के बलिदान की, 
इस मिट्टी से तिलक करो, 
यह धरती आज़ाद हिंदुस्तान की, 

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्। 

लक्ष्मी यादव

©Laxmi Yadav # आओ बच्चों तुम्हें दिखाये.....

Mohan Sardarshahari

दिल दिखाये आईना #toyheart #प्रेरक

read more
सही मार्ग वही है
जो कहे आपका दिल ।।
पढ़ चाहे थोड़ा कम लेना
दिल से हमेशा बच्चा रहना
अपनों के प्रति सचा रहना
जिंदगी यही सही है
यही है उत्तम मंजिल।
अगर कभी भटकने लग मन भावों में
करना वही जो कहे आपका दिल।
कमाई थोड़ी कम‌ कर लेना
इंसान हमेशा बने रहना
अपनों को समय जरूर देना
व्यवहार यही सही है
कहलाओगे काबिल।
अगर कभी भटकने लग मन लालच में
करना वही जो कहे आपका दिल।
खाना खाना आनंद से
सोना‌ बेफिक्री से
उठना ब्रह्म मुहूर्त में
कर्म योगी वही है
परोपकारी है जिसका दिल
अगर कभी भूलने लगे मन मर्यादा
करना वही जो कहे आपका दिल।।

©Mohan Sardarshahari दिल दिखाये आईना
#toyheart

Brandavan Bairagi "krishna"

हमको अच्छी राह दिखाये। #कविता

read more
Guru Purnima हमको जो अच्छी राह दिखाये
भला बुरा हमको समझाये
सत्य ज्ञान का पाठ पढाये
वो ही भैया 
सच्चा गुरु कहलाये। हमको अच्छी राह दिखाये।

Ranu

कोई रोक के दिखाये😏😏

read more
अब मैं तुम्हारा इंतज़ार नही करूगी क्योकि हो सकता है 

ऊपरवाले ने मेरी किस्मत मे लिखा ही ना हो

अगर लिखा है तो कोई रोक के दिखाये

©Ranu...👑 कोई रोक के दिखाये😏😏

Sunil Kumar

आयनों को कह दो, झूठी तस्वीर दिखाये #शायरी

read more

Rahul Khan

हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।

read more
हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये,
बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये। हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये,
बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।

Vishal chaubey Agyat

" सोचता हूं आजकल सपने उसको क्यों दिखाये " Video #Nojotovoice #nojotovideo

read more

Mr.Poet

हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये बहुत चिराग बुझाती है कभी एक जला के दिखाये.. -♥Arpit

read more
हवा से कह दो कि
खुद को आजमा के दिखाये
बहुत चिराग बुझाती है
कभी एक जला के दिखाये..
-♥Arpit हवा से कह दो कि
खुद को आजमा के दिखाये
बहुत चिराग बुझाती है
कभी एक जला के दिखाये..
-♥Arpit

kang Heartbeat ❤

#ये दिक ना भगवान किसी को भी दिखाये🙏🙏🤞🤞 #कविता

read more
हऐभगवान रोटी इतनी दै दिया करों ,
की पेट भर जाये ,,आज पेंट फूल है कल भूखा ना,
सोना पङ जाये,🙏🙏 #ये दिक ना भगवान किसी को भी दिखाये🙏🙏🤞🤞

Martin Faisal

आईना दिखाये तो फैसल सही लिखता नही है। #Politics #Pain #Love #myquotes #HUmanity

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile