Find the Latest Status about 'आजादी रो' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'आजादी रो'.
Anjali Singhal
White "साँसों की दस्तक देकर, हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने; ज़िन्दगी का दरवाज़ा, तो था खोल दिया; घुसते-घुसते इसमें तुझे, मोह-माया ने घेर लिया। कभी मिली तुझे ठोकर, मिला तुझे कभी धोखा; कभी हँस-हँसकर जीया यहाँ, कभी जीया तू रो-रोकर; ग़र तू गिर-गिरकर संभल गया, समझो जीवन तेरा संवर गया। तन को अपने तूने, गलती का पुतला बना दिया; पर गलतियों ने तुझे रूला दिया, तो सही मार्ग भी है दिखा दिया; ग़र तू गलती करके पछता लिया, समझो कर्मों को सफल तूने बना लिया।।" ©Anjali Singhal "साँसों की दस्तक देकर, हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने; ज़िन्दगी का दरवाज़ा, तो था खोल दिया; घुसते-घुसते इसमें तुझे, मोह-माया ने घेर लिया। कभी मिली
"साँसों की दस्तक देकर, हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने; ज़िन्दगी का दरवाज़ा, तो था खोल दिया; घुसते-घुसते इसमें तुझे, मोह-माया ने घेर लिया। कभी मिली
read moreDR. LAVKESH GANDHI
White डायरी और दिल हाड़-मांस के दिल को क्यों छुपा कर रखा था अब तक तुमने इन डायरी के पन्नों के बीच क्या ऐसी नौबत आन पड़ी है आज जो दिल को निकाल कर रख रहे हो हथेली पर ©DR. LAVKESH GANDHI # दिल और डायरी # # क्यों रो रहा है रे पगला तेरा दिल #
# दिल और डायरी # # क्यों रो रहा है रे पगला तेरा दिल #
read moreAnant Nag Chandan
हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त ©Anant Nag Chandan #Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त
#Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त
read moreseema patidar
तेरे एक इशारे पर तेरी हो सकती हूं मैं कुछ नहीं है पास खोने को फिर भी बहुत कुछ खो सकती हूं मैं पत्थर सी बन गई हूं ,और पत्थर बने है जज्बात अगर तू लगाले गले तो जी भरकर रो सकती हूं मैं ......... ©seema patidar जी भरकर रो सकती हूं मैं ......
जी भरकर रो सकती हूं मैं ......
read more