Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नवम्बर इम्पोर्टेन्ट डेज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नवम्बर इम्पोर्टेन्ट डेज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवम्बर इम्पोर्टेन्ट डेज.

Stories related to नवम्बर इम्पोर्टेन्ट डेज

    LatestPopularVideo

Advocate Gautam kejriwal

कॅरोना डेज #poem

read more
My Heart

बहुत दिन हुए गौतम ,कुछ लिखा नही तुमने,
दिन बहुत गुजर गए,कुछ सीखा नही हमने।

ऐ "कॅरोना" दो ही दिनों में, क्या-क्या बता दिया तूने,
सोचा भी न था, कितना कुछ सीखा दिया तूने।

अपनो से दूर रहना जरूरी है, एक-एक मीटर दूर ,
बैठना मजबूरी है।

कितनी भी चाहत हो, पर न हाथ मिलाओ दोस्तो से,
आराम कर-कर के थक जाओ, पर न टहलो रास्तो पे।

कुछ भी छूना, हाथ धोना मत भूलना,
बिना मास्क पहने, घर मत छोड़ना।

बालकनी में बैठ गौतम, मस्ती से घंटी बजाना है,
छतों पर दिए जलाकर , अपनी एकता को दिखाना है।

ऊब जाएंगे हम घर पर रहकर,पर ऐ "कॅरोना" तुझको हराएंगे।
भगाएंगे तुझको और फिर,
खूब जश्न मनाएंगे।

Composed by----
Gautam kejriwal(Advocate)

©Advocate Gautam कॅरोना डेज

Abhay Bhongle

 #लॉकडाउन डेज

अनुभव पंडित जी

Madhuri Chavan

शाळास्कुलडेज शाळेतील आठवणी

read more

Manmohan Dheer

नवम्बर

read more
तुम कहते हो न कि नवम्बर कुछ ख़ास होता है
सच कहते हो शायद कोई आसपास होता है नवम्बर

Naurang S

नया दिन,नया सवेरा,
नई उम्मीदें, नई आशाएं,
मीठी मीठी सर्द हवाएं,
अन्धकार को मिटाते दीप,
त्योहारों की खुशियां,
नई खुशियां और नई उमंगे,
कुछ खुद के ही खुद से  वादे,
हा मेरा नवम्बर थोड़ा अलग है #नवम्बर

anjaan shayar

फ़िर से तेरी यादों का मेरे दिल में जो 
उठा बवंडर है....

वही मौसम वही सर्दी
अफ़सोस के तुम साथ नहीं
पर वही दिलकश नवम्बर है..

@dil ki dairi #नवम्बर

Ravindra Darbar

#नया नवम्बर

read more
ऐ नवम्बर, अब तू तो कोई रंग भर 
इस बे-रंग जिंदगी में,
जो मेरा दिसंबर सँवर जाए।

बे-दर्द अक्टूबर भी अपनी 
अकड़ दिखा के चला गया।। #नया नवम्बर

priya khushbu

बर्फ़ की झील को शोलो सा बनाने वाले।
साँसों में प्यार की खुशबू को बसाने वाले।
 ए नवम्बर ज़रा आहिस्ता गुजरना इस बार।
मेरे  महबूब दिसम्बर में है जाने वाले।

©priya khushbu #नवम्बर#poetry

~Ahmad Faraz

नवम्बर का महीना #شاعری

read more
"नवम्बर" के महीने का,
वो शायद आख़री दिन था.
बरस गुज़रे कई,
मैंने "मोहब्बत"
लफ़्ज़ लिक्खा था.
किसी काग़ज़ के टुकड़े पर..

अचानक याद आया है,
किसी से बात करनी थी.
उसे कहना था जाने-जाँ
मुझे तुमसे मोहब्बत है..

मगर मैं कह नहीं पाया.
वो काग़ज़ आजतक,
लिपटा पड़ा है धूल में लेकिन,
किसी को दे नहीं पाया..!😣 नवम्बर का महीना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile