Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पता था तू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पता था तू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पता था तू.

    LatestPopularVideo

Nitesh Jawa

पता था तू कातिल हैं

read more
पता है तू कातिल हैं
कत्ल करेगी मेरे अरमानों का
फिर भी तुझसे इश्क़ किये जा रहा हूँ
- NitSss.. पता था तू कातिल हैं

Anupam Pawar

पूरी कोशिश की हमने तुझे भूल जाने की मुझे कहां पता था तू मेरी रूह में बस जाएगी preet

read more
रूह मेरा प्यार दो रूहों का मेल है

जिस्म की प्यास नहीं।

उसकी यादों में काट लेगा......
 ये 
 सारा जीवन

फिर क्या हुआ अगर वो मेरे पास नहीं पूरी कोशिश की हमने तुझे भूल जाने की
मुझे कहां पता था तू मेरी रूह में बस जाएगी preet

brijesh mehta

मुझे ये तो पता है तेरे सैकड़ों चाहने वाले हैं, पर ये नहीं पता था, तू भी अनेकों को चाहता है। कोई बात नहीं, सारी दुनिया ही तो ऐसी है, मुझे फर #MyThoughts #myfeelings #मंमाधन #brijeshmehta

read more

जो तुझे अच्छे लगते हैं,
वो सब मुझे भी अच्छे लगते हैं।

"फूल" सदा महकते रहें,
चाहे वो मेरे बाग के हों, 
या उनकी बगिया के हों।
बस तू उन "सब" से खुश रहना चाहिए!

 मुझे ये तो पता है तेरे सैकड़ों चाहने वाले हैं,
पर ये नहीं पता था, तू भी अनेकों को चाहता है।

कोई बात नहीं, सारी दुनिया ही तो ऐसी है,
मुझे फर

Rahul Agrawal

पहली मुलाकात हम आपसे इश्क़ कर बैठे थे, अपनी दिल की ज़मीन तेरे नाम कर बैठे थे, नही पता था तू प्यार है किसी और का, तेरे प्यार में हम दीवाना बन ब #Poetry #Love #nojotohindi

read more
पहली मुलाकात हम आपसे इश्क़ कर बैठे थे,
अपनी दिल की ज़मीन तेरे नाम कर बैठे थे,
नही पता था तू प्यार है किसी और का,
तेरे प्यार में हम दीवाना बन बैठे थे

जब करने जा रहा था इश्क़ का इज़हार
मालूम पड़ गया कि आप किससे करती है प्यार,
अपने कदमो को पीछे ले लिया और 
अपने दिल को समझा दिया,
क्योंकि तेरा प्यार कोई और नही वो था मेरा जिगरी यार,,

बोल देता अपने यार से कि मैं तुझे चाहता हूं,
तो वो यकीनन आपको छोड़ देता
लेकिन हमने नही बोला क्योंकि 
वो मेरे प्यार का दिल तोड़ देता,

अगर कभी वो आपका दिल तोड़ दे,
तो हम आपके लिए हर वक़्त मौजूद है,
लेकिन खुदा से गुजारिश है कभी ऐसा न हो,
मेरा जिगरी यार और पहला प्यार हमेशा साथ हो,

क्या हुआ अगर हम मिल नही सकते है,
लेकिन अब ये दिल हम किसी और को 
नही दे सकते है क्योंकि
अपनी दिल की ज़मीन तेरे नाम कर बैठे थे,
तेरे प्यार में हम दीवाना बन बैठे थे
- राहुल अग्रवाल
Follow me on Instagram and Nojoto पहली मुलाकात हम आपसे इश्क़ कर बैठे थे,
अपनी दिल की ज़मीन तेरे नाम कर बैठे थे,
नही पता था तू प्यार है किसी और का,
तेरे प्यार में हम दीवाना बन ब

Kajal Kiran

किसे पता था तू यूं मिलेगा मुझे तब जब मेरे जीवन गीत से साज़ गायब हो चला था और मैंने भी थक कर हार मान ही ली थी सोच लिया था प्यार बिना शर्त के #Collab #YourQuoteAndMine #atकिसेपताथा

read more
तू यूं मिलेगा मुझे
तब जब मेरे जीवन गीत से साज़ गायब हो चला था
और मैंने भी थक कर हार मान ही ली थी 
सोच लिया था प्यार बिना शर्त के इस दुनिया में मिल ही नहीं सकता
मान बैठी थी कि किसी अजनबी से बातें करके दिल दुबारा बच्चा नहीं होगा
और ना ही मिलेगा मुझको वो जिसमें मैं अपनी परछाई देख सकूं
तू तब आया अचानक से मेरे भीतर
जब मेरे अंदर का बच्चा अपने जान से भी प्यारे खिलौने को खो कर भी कुछ महसूस ना कर पा रहा था
और मानो एहसास ने तो जैसे कसम खा ली हो के कभी निकलेगा ही नहीं।
फिर तू आया और यूं लगा जैसे मेरी अरसे की तलाश मिट गई है।
तू मिला और यूं लगा जैसे बदली हुई मैं वापस बदलने लगी हूं।
और तू कुछ यूं मिला के बस ज़िन्दगी मिल गई है। किसे पता था
तू यूं मिलेगा मुझे
तब जब मेरे जीवन गीत से साज़ गायब हो चला था
और मैंने भी थक कर हार मान ही ली थी 
सोच लिया था प्यार बिना शर्त के

Harshita Dawar

yqdidi yqquoteoftheday yaadein tarpana rishte Written by Harshita Dawar ✍️✍️ Jazzbaat# आह ये यादें। Written by Harshita Dawar ✍️✍️

read more
Written by Harshita Dawar ✍️✍️
#Jazzbaat#
आह ये यादें।

आह ,:'(,,ये यादें बहुत आह सी दिल की नी काल रही है।
उफ्फ ये दिल का करार बढ़ा रही है।
दिल को दुखा रही है।
दिल के अरमानों को सुलगा रही है।
उफ्फ ये यादें बहुत गहरा प्रभाव दिखा रही है।
तुम कोन हो मेरे यादों में क्यों आ रहे हो ।
क्यों दिल को तारपा रहे हो।
मुझको पता था तू मेरा नहीं पराया था।
फिर भी क्यों दिल में सामा रहे हो।
दिल पे लिखे नामो को मिटाना चाहती हूं।
चाहत हो मेरी उसको फना करना चाहती हूं।
दिल के किसी कोने में किसी हिस्से में घर कर गए हो।
अब ये फ़ासाले कम करने दो ।
दिल में बसा लेने दो ।या दिल में दफनाना लेने दो।
दिल के दरिया का समुंदर बनने दो।
तुम कोन हो मेरे बस इन सवालों में उलझती जा रही हूं।
यादों में खो कर खुद को खुद में खोती जा रही हूं।
सवालों के जवाब यादों में खोज रही ही।
खुद को खुद में ही खोज रही हूं।
 
 #yqdidi  #yqquoteoftheday #yaadein #tarpana #rishte 
Written by Harshita Dawar ✍️✍️
#Jazzbaat#
आह ये यादें।

Written by Harshita Dawar ✍️✍️

ASHKAR Shahi

एक बड़े से रूम में कुछ लोग बैठे थे,जिसमें बहुत सी कुर्सीयाँ थी वहां का माहौल किसी business company के meeting room जैसा लग रहा था। हाँ यहाँ #healing__heartt #i_am_lonely #alfaz_Queen #दोबारा_मोहब्बत❤️ #story_part1

read more
" दोबारा मोहब्बत"

 एक बड़े से रूम में कुछ लोग बैठे थे,जिसमें बहुत सी कुर्सीयाँ थी वहां का माहौल किसी business company के meeting room जैसा लग रहा था। हाँ यहाँ

ASHKAR Shahi

काफी वक़्त हो गया स्टोरी का अगला पार्ट नहीं आया, ये स्टोरी मै पहले ही अपने डायरी में पूरी लिख चुकी हूँ, पर पता नहीं क्यों इसके पांचवें और अं #healing__heartt #Ashl #i_am_lonely #alfaz_Queen #Aashi_luv #दोबारा_मोहब्बत #last_part6

read more
                     



  Last part  काफी वक़्त हो गया स्टोरी का अगला पार्ट नहीं आया,
ये स्टोरी मै पहले ही अपने डायरी में पूरी लिख चुकी हूँ, पर पता नहीं क्यों इसके पांचवें और अं

Vikas Roshan

मुझे पता था कि तू ....फा थी

read more
लिखने को दिल करता है कि 
अपने प्यार की दस्ता लिख दू 
मगर डरता हूं कि कहीं दुनिया
 तुझे बेवफा ना कह दे मुझे पता था कि तू ....फा थी

SHK

तू बेवफा थी.... तेरा जाना पता था मुझे.. #SAD #Bewafa nojoto

read more
अगर मेरे चले जाने से 
तू खुश है...... तो
तुझे तेरी ख़ुशी मुबारक हो! तू बेवफा थी.... तेरा जाना पता था मुझे..
#sad #bewafa #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile